कोलकाता में बच्ची से रेप के बाद मचा बवाल, गुहावटी में गरजेंगे राफेल-तेजस

10 hours ago

Live now

Last Updated:November 09, 2025, 10:09 IST

: कोलकाता में एक चार साल की बच्ची के साथ रेप की घटना के बाद बवाल मच गया है. बंगाल भाजपा ने ममता प्रशासन पर केस दर्ज ना करने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमला बोला है. इधर, उत्तर-पूर्वी सीमा पर हलच...और पढ़ें

कोलकाता में बच्ची से रेप के बाद मचा बवाल, गुहावटी में गरजेंगे राफेल-तेजस

गुवाहाटी में आज एयर-शो आयोजित किया जा रहा है. (फाइल फोटो)

Today : कोलकाता में एक बार फिर से दिलदहलाने वाली रेप की घटना हुई है. बीती रात हैवानों ने दादी संग सो रही एक 4 साल की मासूम को किडनैप कर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. इस घटना के बाद से भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हालवर हो गई. साथ ही पुलिस पर इस केस में लिपापोती करने का आरोप लगाया. दूसरी ओर आज चीन की सीमा से लगे असम में एयर-शो आयोजित किया जा रहा है. गुवाहाटी स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि सुखोई, राफेल, तेजस और मिराज सहित लगभग 75 लड़ाकू विमान इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह पहली बार पूर्वोत्तर वायु सेना दिवस समारोह का भी प्रतीक होगा.

कोलकाता की घटना ने फिर से महिला की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कोलकाता में बीते साल आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद क्रूर हत्या हुई थी. तब से कई रेप की घटना सुर्खियों में रही. अब चार साल की बच्ची के साथ इस घटाना ने लोगों की सुरक्षा और प्रशासन की नाकामी पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

आज गुवाहाटी में एयर-शो आयोजित हो रहा है. यह पूर्वोत्तर भारत में वायु सेना का पहली बार एयर-शो होगा. शो का आगाज पारंपरिक ध्वज निर्माण के बाद, कार्यक्रम की शुरुआत स्वदेशी लड़ाकू विमान, एलसीए तेजस से होगी. यह मध्यकालीन असम के इतिहास के एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक पात्र, लाचित बरफुकन, जिन्होंने मुगल सेना को हराया था, के नाम पर “लाचित” चिन्ह के साथ उड़ान भरेगा. इसमें वायु सेना के अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर भी शामिल होंगे, जो असम के राष्ट्रीय प्रतीक, गैंडे के चिन्ह के साथ उड़ान भरेंगे.

November 9, 2025 10:09 IST

LIVE: कोलकाता में बच्ची संग रेप पर भाजपा ने ममता पर बोला हमला

LIVE: कोलकाता के हुगली जिले में एक चार साल की बच्ची के साथ रेप की घटना पर भाजपा ने ममता सरकार पर हमला बोला है. बंगाल भाजपा प्रमुख शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर लिखा है, ‘तारकेश्वर में चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है. परिवार पुलिस स्टेशन भागा, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई! अस्पताल ले जाया गया फिर चंदननगर रेफर कर दिया गया. तारकेश्वर पुलिस अपराध को दबाने में लगी है. यह ममता बनर्जी के बेलगाम शासन का असली चेहरा है. एक बच्ची की ज़िंदगी बर्बाद हो गई, फिर भी पुलिस सच्चाई को दबाकर राज्य की नकली कानून-व्यवस्था की छवि को बचा रही है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 09, 2025, 09:16 IST

homenation

कोलकाता में बच्ची से रेप के बाद मचा बवाल, गुहावटी में गरजेंगे राफेल-तेजस

Read Full Article at Source