केवल 1254 रुपये में दिल्ली से पटना AC बस में सफर कीजिए, इन राज्यों के लिए सेवा

4 hours ago

Last Updated:September 02, 2025, 07:44 IST

Bihar Bus Service News : बिहार सरकार ने दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बस किराए में भारी छूट की घोषणा की है. दिल्ली, झारखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से बिहार के अलग...और पढ़ें

केवल 1254 रुपये में दिल्ली से पटना AC बस में सफर कीजिए, इन राज्यों के लिए सेवात्योहारों पर सस्ती और आरामदायक बस सेवा, नीतीश सरकार की खास सौगात

पटना. दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों के मौसम में घर लौटने की चाह रखने वाले प्रवासी बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार सरकार ने इस साल इन प्रमुख त्योहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष बस सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है. अब दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से बिहार तक की यात्रा सस्ती और आरामदायक होगी. विशेष बात यह कि बसों के किराए में भारी छूट के साथ-साथ ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी दी जा रही है जिससे लोगों को भीड़भाड़ से बचते हुए आसानी से टिकट मिल सके. बता दें कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने पीपीपी मोड में AC, Non-AC और AC स्लीपर बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है.

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने 50-60 सीटों वाली एसी, नॉन-एसी और एसी स्लीपर बसें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी. खास बात यह कि त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत देने के लिए सरकार ने किराए में सब्सिडी देने का ऐलान किया है. उदाहरण के लिए, भागलपुर-अंबाला रूट पर एसी स्लीपर बस का कुल किराया 3,603 रुपये है, लेकिन यात्री केवल 2,490 रुपये देंगे, क्योंकि सरकार 1,113 रुपये की छूट देगी. इसी तरह, नॉन-एसी बस का किराया 2,122 रुपये से घटकर 1,490 रुपये होगा. पटना-दिल्ली रूट पर एसी बस का किराया 1,873 रुपये से कम होकर 1,254 रुपये और नॉन-एसी बस का किराया 1,527 रुपये से 1,133 रुपये होगा.

बस किराये में भारी रियायत

सरकार ने बसों के किराए में बड़ी छूट दी है, जिससे यात्रियों का बजट गड़बड़ाए बिना वे आसानी से घर पहुंच सकें.

पटना-दिल्ली AC बस: कुल किराया 1,873 रुपये, यात्री देंगे 1,254 रुपये (619 रुपये की छूट) पटना-दिल्ली Non-AC बस: कुल किराया 1,527 रुपये, यात्री देंगे 1,133 रुपये (394 रुपये की छूट) AC Sleeper: कुल किराया 2,812 रुपये, यात्री देंगे 1,893 रुपये (919 रुपयेकी छूट) भागलपुर-अंबाला AC Sleeper: कुल किराया 3,603 रुपये, यात्री देंगे 2,490 रुपये (1,113 रुपये की छूट) Non-AC बस: कुल किराया 2,122 रुपये, यात्री देंगे 1,490 रुपये (632 रुपये की छूट)

किन शहरों से मिलेगी बस सेवा?

त्योहारों में बिहार आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पांच राज्यों से सीधी बस सेवा शुरू की जा रही है.

दिल्ली से: पटना, गया, दरभंगा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सिवान जैसे अन्य शहर. हरियाणा से: पटना, गया, मधुबनी, पूर्णिया, गुरुग्राम, अंबाला झारखंड से: पटना, रांची, धनबाद, हजारीबाग, डाल्टनगंज उत्तर प्रदेश से: पटना, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, गया पश्चिम बंगाल से: पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, गोपालगंज, फारबिसगंज, जोगबनी से कोलकाता और सिलीगुड़ी

बुकिंग की सुविधा 1 सितंबर से शुरू

1 सितंबर 2025 से टिकट बुकिंग BSRTC की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in से शुरू हो चुकी है. ये बसें 20 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेंगी जिससे लोग दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर समय पर घर पहुंच सकें. बिहार सरकार की पहल पर ये सस्ती बस सेवाएं प्रदेश के उन लाखों प्रवासियों के लिए वरदान साबित होंगी जो त्योहारों में अपने घर लौटना चाहते हैं. नीतीश सरकार का यह कदम न केवल यात्रा को किफायती बनाएगा, बल्कि सुरक्षित और सुविधाजनक सफर भी सुनिश्चित करेगा.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 02, 2025, 07:44 IST

homebihar

केवल 1254 रुपये में दिल्ली से पटना AC बस में सफर कीजिए, इन राज्यों के लिए सेवा

Read Full Article at Source