इस वेबसाइट पर BSF HCM रिजल्ट जारी, 2 लाख 75 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सफल

5 hours ago

Last Updated:September 02, 2025, 12:19 IST

BSF HCM Result 2025: बीएसएफ एचसीएम रिजल्ट 2025, मेरिट लिस्ट और कैटेगरी-वाइज कटऑफ rectt.bsf.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसमें 2 लाख 75 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

इस वेबसाइट पर BSF HCM रिजल्ट जारी, 2 लाख 75 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सफलBSF HCM Result: बीएसएफ एचसीएम मेरिट लिस्ट भी रिलीज कर दी गई है

नई दिल्ली (BSF HCM Result 2025). बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 2025 की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में शामिल हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल (HCM) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के लिखित और फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट rectt.bsf.gov.in पर जारी कर दिया है. बीएसएफ एचसीएम परीणाम में 2.75 लाख से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं. बीएसएफ ने मेरिट लिस्ट और कैटेगरी-वाइज कटऑफ भी जारी कर दी है. अभ्यर्थी सीधे पोर्टल से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

बीएसएफ एचसीएम भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को 3 चरण- लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट अटेंप्ट करके उनमें पास होना पड़ता है. जिन उम्मीदवारों ने फिजिकल और लिखित परीक्षा पास कर ली है, उन्हें अगले चरण यानी मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. बीएसएफ सरकारी रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ मार्क्स ने भी यह साबित कर दिया है कि विभिन्न कैटेगरी के लिए कॉम्पिटीशन कितना ज्यादा था.

बीएसएफ एचसीएम परीक्षा परिणाम 2025

बीएसएफ की इस भर्ती परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. उनमें से 2.75 लाख से अधिक उम्मीदवार लिखित और फिजिकल चरणों में पास हुए हैं. सरकारी रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. परीक्षा के लिए जारी कैटेगरी-वाइज कटऑफ से पता चलता है कि जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग क्वॉलिफाइंग मार्क्स तय किए गए थे. इसमें सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

बीएसएफ एचसीएम रिजल्ट कैसे चेक करें?

बीएसएफ एचसीएम सरकारी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

1- बीएसएफ एचसीएम रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट करें.

2- होम पेज पर भर्ती से संबंधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3- अब आपके सामने पीडीएफ स्क्रीन खुल जाएगी.

4- इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.

बीएसएफ एचसीएम रिजल्ट कहां देखें?

उम्मीदवार अपना परिणाम BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर चेक कर सकते हैं. लॉगिन करने के बाद मेरिट लिस्ट और कटऑफ डाउनलोड करने का विकल्प उपलब्ध है.

अब आगे क्या होगा?

बीएसएफ एचसीएम परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इन चरणों के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 02, 2025, 12:19 IST

homecareer

इस वेबसाइट पर BSF HCM रिजल्ट जारी, 2 लाख 75 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सफल

Read Full Article at Source