LIVE: मोहाली में जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

8 hours ago

September 2, 2025 14:57 IST

दिल्ली दंगा केस में उमर खालिद- शरजील इमाम को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

दिल्ली दंगों की ‘बड़ी साज़िश’ से जुड़े बहुचर्चित मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने मुख्य आरोपी शरजील इमाम, उमर खालिद, खालिद सैफी और तस्लीम अहमद समेत 9 आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं.

जस्टिस नवीन चावला और जस्टिस शैलेंद्र कौर की बेंच ने यह फैसला सुनाया. बता दें कि 10 जुलाई को हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि 2020 में राजधानी में हुई हिंसा सुनियोजित थी और इसमें इन आरोपियों की सक्रिय भूमिका रही है. पुलिस ने अदालत से यह भी दलील दी थी कि आरोपियों को जमानत मिलने से जांच और गवाहों पर असर पड़ सकता है.

September 2, 2025 13:52 IST

हिमाचल और लद्दाख में भारी बारिश का असर, पहाड़ों पर सुबह से बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी हो रही है. हिमाचल और लद्दाख के सीमा पर स्थित सारचू में सुबह से हो बर्फबारी हो रही है.

September 2, 2025 13:16 IST

मोहाली में जैश-ए-मोहम्मद के कथित मॉड्यूल का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

मोहाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के तीन आरोपियों को कैब ड्राइवर अनिल कुमार (निवासी नयागांव, मोहाली) के अपहरण और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने खरड़ से कैब किराए पर ली थी. इसके बाद अचानक ड्राइवर के मोबाइल फोन बंद हो गए, जिससे शक गहराया. तत्काल एक केस दर्ज कर पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया.

September 2, 2025 12:41 IST

कन्हैया लाल मर्डर केस के आरोपी जावेद की ज़मानत रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

केंद्रीय जांच एजेंसी NIA और कन्हैया लाल के बेटे यश तेली ने राजस्थान हाई कोर्ट से जावेद को मिली ज़मानत को रद्द करने की मांग की थी. SC ने दोनों की अर्जी खारिज करते हुए हाईकोर्ट के आदेश में दखल देने से इनकार कर दिया.

आरोपियों द्वारा कन्हैयालाल की पैगम्बर मोहम्मद को लेकर उस वक्त बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करने के चलते 2022 में गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का लाइव वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

जावेद पर आरोप था कि उसने इस केस में हत्यारों के लिए कन्हैया लाल की रेकी की थी . कन्हैया की दुकान पर मौजदूगी की जानकारी हत्यारों को दी थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि हाईकोर्ट ने जावेद को जमानत देते हुए इस केस को लेकर जो टिप्पणियां की थीं, उनका ट्रायल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा इस केस में जो बाकी आरोपी है, जिनकी जमानत याचिका लंबित है, वो जावेद को मिली ज़मानत के आधार पर समानता का हवाला देते हुए ज़मानत नहीं मांग सकते.

September 2, 2025 12:28 IST

'चुप क्यों हैं राहुल...' पवन खेड़ा का EPIC दिखा बीजेपी का हमला

बीजेपी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर वोटर धांधली का बड़ा आरोप लगाया. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दावा किया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राहुल गांधी के करीबी पवन खेड़ा के नाम पर दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में वोटर आईडी (EPIC नंबर) पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देशभर में घूम-घूमकर आम नागरिकों को ‘फर्जी और चोर’ कह रहे हैं, जबकि असली चोरी कांग्रेस और उसके नेताओं के सिर पर है.

प्रदीप भंडारी ने कहा, ‘राहुल गांधी के मीडिया हेड पवन खेड़ा का नाम जंगपुरा विधानसभा और नई दिल्ली विधानसभा — दोनों जगह वोटर लिस्ट में पाया गया है. चुनाव कानून के मुताबिक कोई भी व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में वोटर नहीं हो सकता. यह सीधे-सीधे गैरकानूनी है.’

भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे चुप क्यों हैं? क्या इसलिए क्योंकि पूरा गांधी-वाद्रा परिवार इस धांधली में शामिल रहा है? भाजपा ने आरोप लगाया कि 1980 में जब सोनिया गांधी अभी भारतीय नागरिक नहीं बनी थीं, तब भी उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया गया था और 1991 में सोनिया गांधी को एक मतदान केंद्र पर मौजूद पाया गया था.

September 2, 2025 11:11 IST

राजौरी में सेना का वाहन हादसे का शिकार, पांच जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के देहरी रेल्योते इलाके में मंगलवार सुबह सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे में कम से कम पांच जवान घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब 7:10 बजे गालूथी स्थित हेडक्वार्टर लौटते समय लाइट व्हीकल पेट्रोल (एलवीपी) फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना के तुरंत बाद घायल जवानों को नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सेना और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

September 2, 2025 10:31 IST

425 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में एक्शन, ED का 10 जगहों पर छापा

ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 425 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड मामले में छापेमारी की. इस ऑपरेशन के तहत दिल्ली और पुणे के करीब 10 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया.

September 2, 2025 10:06 IST

दिल्ली दंगा साजिश केस: उमर खालिद, शरजील इमाम की जमानत पर फैसला आज

2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में गिरफ्तार उमर खालिद, शरजील इमाम, खालिद सैफी और सात अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर दिल्ली हाई कोर्ट आज दोपहर 2:30 बजे फैसला सुनाएगा. यह मामला दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दर्ज FIR नंबर 59/2020 से संबंधित है, जिसमें आरोपियों पर UAPA के तहत साजिश रचने का आरोप है. दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी और 700 से अधिक घायल हुए थे.

जस्टिस नवीन चावला और शालिंदर कौर की बेंच ने 9 जुलाई को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि यह साजिश राष्ट्रीय स्तर पर भारत को बदनाम करने के लिए थी, खासकर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान. वहीं, आरोपियों के वकीलों ने लंबी हिरासत और सबूतों की कमी का हवाला दिया. यह फैसला UAPA के तहत जमानत के अधिकारों और नागरिक स्वतंत्रता पर बहस को और तेज कर सकता है.

September 2, 2025 09:40 IST

सिंगापुर के पीएम लॉरेन्स वोंग आज से भारत दौरे पर, पहली बार बतौर प्रधानमंत्री आएंगे दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेन्स वोंग आज से भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं. यह उनकी बतौर प्रधानमंत्री भारत की पहली यात्रा होगी. वोंग अपनी पत्नी और एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे.

प्रधानमंत्री वोंग की इस यात्रा का उद्देश्य भारत-सिंगापुर संबंधों को और गहरा करना है. 4 सितंबर को उनकी द्विपक्षीय वार्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होगी. इसके अलावा वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे.

सिंगापुर, भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का अहम भागीदार है. सितंबर 2024 में प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान दोनों देशों के रिश्ते को कम्प्रिहेन्सिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के स्तर तक ऊंचा उठाया गया था. प्रधानमंत्री वोंग की यह यात्रा भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है.

भारत और सिंगापुर के बीच आर्थिक, रणनीतिक, तकनीकी और सांस्कृतिक क्षेत्रों में गहरा सहयोग है. इस यात्रा के दौरान दोनों नेता मजबूत और बहुआयामी सहयोग की समीक्षा करेंगे और भविष्य की साझेदारी के नए रास्ते तय करेंगे. साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.

September 2, 2025 09:19 IST

पंजाब में बाढ़ संकट के बीच CM भगवंत मान आज करेंगे प्रभावित इलाकों का दौरा

पंजाब के कई जिलों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. लोग अपने घरों को छोड़कर आश्रय स्थलों में रहने को मजबूर है. इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान आज फिरोजपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री यहां सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बारेके में बनाए गए राहत कैंप पहुंचेंगे और वहां रुके प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे.

मुख्यमंत्री इन कैंपों में रह रहे लोगों की आवश्यकताओं और प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. इसके बाद भगवंत मान सीमा क्षेत्र हुसैनीवाला संयुक्त चौकी (JCP) का भी दौरा करेंगे. यहां वे हालात का निरीक्षण करेंगे और बाढ़ से सुरक्षा व राहत कार्यों की प्रगति का आकलन करेंगे.

राज्य सरकार का कहना है कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनके भोजन, दवाइयों तथा जरूरी सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास जारी हैं.

September 2, 2025 09:02 IST

सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति के 14 सवालों पर अहम सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज एक महत्वपूर्ण संवैधानिक मामले की सुनवाई जारी रहेगी, जिसमें राष्ट्रपति और राज्यपालों द्वारा विधेयकों को मंजूरी देने की समय सीमा तय करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा उठाए गए 14 सवालों पर विचार हो रहा है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ इस मामले को देख रही है. यह सुनवाई तमिलनाडु सरकार बनाम तमिलनाडु के राज्यपाल (2025) के फैसले से जुड़ी है, जहां कोर्ट ने राज्यपाल द्वारा रोके गए विधेयकों को मंजूरी के लिए 1 से 3 महीने की समय सीमा तय की थी.

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र की ओर से तर्क दिया कि समय सीमा तय करना संवैधानिक शक्तियों को कमजोर कर सकता है, और यह संसद का अधिकार है. वहीं, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने इस रेफरेंस की वैधता पर सवाल उठाए, यह कहते हुए कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही इस मुद्दे पर स्पष्टता दे चुका है. यह मामला भारत के संघीय ढांचे और शक्तियों के संतुलन के लिए महत्वपूर्ण है.

September 2, 2025 08:59 IST

बिहार को सौगात, सेमीकॉन का उद्घाटन... पीएम मोदी का आज क्या-क्या प्रोग्राम

प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार की 20 लाख महिलाओं को बड़ी राहत देने वाले ‘बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड’ का उद्घाटन करेंगे. इस योजना के तहत महिलाओं को कम ब्याज दर पर उद्यम ऋण मिलेगा, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी.

इसके अलावा पीएम मोदी आज चौथे सेमीकॉन इंडिया 2025 का भी उद्घाटन करेंगे. यह तीन दिवसीय सम्मेलन देश की बढ़ती माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा. इस आयोजन में 18 देशों की 350 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं और अपने नवीनतम उत्पादों और तकनीकी विकास को पेश करेंगी.

Read Full Article at Source