हैलो...मैं MP का डिप्‍टी CM बोल रहा हूं, मेरे आदमी को छोड़ों,सुन अधिकारी हंसे

5 hours ago

Last Updated:September 02, 2025, 19:13 IST

Indian Railways - सूरत रेलवे स्‍टेशन पर एक फोन पहुंचता है. फोन करने वाले ने अपने आप को एमपी का उपमुख्‍यमंत्री बताया. पकड़े गए एक युवक को तुरंत छोड़ने का आदेश दिया. यह सुनते ही अधिकारियों का माथा ठनका और ह...और पढ़ें

हैलो...मैं MP का डिप्‍टी CM बोल रहा हूं, मेरे आदमी को छोड़ों,सुन अधिकारी हंसेडिप्‍टी सीएम राजेन्‍द्र शुक्‍ला के नाम पर फोन किया था.

नई दिल्‍ली. सूरत रेलवे स्‍टेशन पर एक फोन पहुंचता है. फोन करने वाले ने अपने आप को एमपी का उपमुख्‍यमंत्री बताया. पकड़े गए एक युवक को तुरंत छोड़ने का आदेश दिया. यह सुनते ही अधिकारियों का माथा ठनका. इसके बाद तुरंत जांच कराई और सच्‍चाई सामने आ गयी. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के द्वारा RPF सूरत के ड्यूटी अधिकारी का मोबाइल नंबर मांगने पर कंट्रोल द्वारा उप निरीक्षक कुलदीप सिंह के नंबर उपलब्ध कराया. इसके बाद मोबाइल न.9203125335 पर उप निरीक्षक कुलदीप सिंह को फोनकर बताया अपना परिचय मध्य प्रदेश का उप मुख्‍यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला बोल रहा हूं. मेरे एक परिचित व्यक्ति रणजीत यादव को सूरत स्टेशन पर पकड़ रखा है, उसको छुड़ाओ.

उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने CTI कार्यालय जाकर छानबीन करने पता चला कि सूरत द्वारा बताया कि रणजीत यादव नामक व्यक्ति की बिना टिकट होने पकड़ लिया और रसीद बना दी है. उप मुख्‍यमंत्री बनकर बोलने वाले व्यक्ति ने उप निरीक्षक कुलदीप सिंह को डराया व धमकाया व कहने लगा कि उप मुख्‍यमंत्री के परिचित व्यक्ति की रसीद कैसे बनी, आप एक व्यक्ति को संभाल नहीं सकते.

उप निरीक्षक कुलदीप सिंह द्वारा DY.CM मध्य प्रदेश बनकर बात करने वाले व्यक्ति से परिचित व्यक्ति का मोबाइल नंबर की मांग करने पर मोबाइल न.6280813556 दिया. संपर्क करने पर व्यक्ति ने अपना नाम रणजीत यादव उप मुख्‍यमंत्री मध्य प्रदेश का परिचित होना बताया . मध्य प्रदेश राजेन्द्र शुक्ला का परिचित होने के बावजूद भी रेलवे द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार कर मेरी बिना टिकट की रसीद बनाई गई . अभी मैं अपने रिश्तेदार के यंहा चला गया हूं, कल आकार आपसे मिलता हूं.

उस व्‍यक्ति को आरपीएफ कार्यालय सूरत बुलाया गया और बातचीत के दौरान शक हुआ है. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रंजीत पुत्र मिट्टुलाल यादव, सींगपुर रघुराज नगर जिला सतना मध्य प्रदेश होना्. उप मुश्‍यमंत्री के संबंध मे पूछने पर बताया कि मैं स्वयं ही मोबाइल न.9203125335 से बात कर सुविधाओ का लाभ लेता हूं. बाद में इसे गिरफ्तार लिया गया.

Location :

Surat,Surat,Gujarat

First Published :

September 02, 2025, 19:13 IST

homegujarat

हैलो...मैं MP का डिप्‍टी CM बोल रहा हूं, मेरे आदमी को छोड़ों,सुन अधिकारी हंसे

Read Full Article at Source