कल भी भारी बार‍िश की चेतावनी, नोएडा-गाज‍ियाबाद समेत कई शहरों में स्‍कूल बंद

5 hours ago

Monsoon Weather News: दिल्ली की यमुना हो या फिर जम्मू की तवी नदी लगातार हो रही बारिश के चलते देशभर की नदियां उफान पर हैं. इसके चलते कई शहरों के हालात बहुत खराब हैं. इस बीच आईएमडी का नया अलर्ट आया है. दिल्ली-एनसीआर में कल यानी 3 सितंबर को भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि यह बारिश का दौर अभी एक सप्ताह तक जारी रह सकता है. इसी को देखते हुए नोएडा, गाजियाबाद, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मथुरा, आगरा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और औरैया सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. बिहार के पूर्णिया, किशनगंज और खगड़िया जिलों में भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, चंपावत, टिहरी और रुद्रप्रयाग जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के मंडी, कांगड़ा और किन्नौर समेत कई जिलों में हालात गंभीर हैं, जहां अब तक 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश के 10 से अधिक जिलों और राजस्थान के कोटा, बांसवाड़ा व चित्तौड़गढ़ सहित कई इलाकों में भी रेड अलर्ट जारी है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित रहें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें.

September 2, 2025 21:26 IST

जम्मू और आसपास के ज़िलों लगातार बारिश का कहर, राजौरी के सुंदरबनी इलाके में जमीन धंसने से हड़कंप

जम्मू के सुंदरबनी इलाके में भारी बारिश के बाद एक गांव में जमीन लगातार धंस रही है. जगह-जगह मोटी दरारें पड़ने लगी हैं, जिसके चलते पूरा गांव प्रशासन ने एहतियातन खाली करवा दिया है. लोगों में डर और दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा मंजर उन्होंने अपने पूरे जीवन में पहली बार देखा है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जाएं तो कहां जाएं—अपने घरों में रहें तो भी खतरा, और बाहर निकलें तो भी सुरक्षित नहीं.

September 2, 2025 21:01 IST

नदियों और नालों के पास न जाएं... जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपील

जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) ने अलग अलग नदी नालों वाले क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की है कि भारी वर्षा के चलते वे नदियों और नालों के पास न जाएं. पुलिस की ओर से मुनादी कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है. लगातार हो रही बारिश से नदियों और खड्डों में पानी का बहाव तेज हो गया है, जिससे हादसों की आशंका बढ़ गई है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

September 2, 2025 20:51 IST

अखनूर में चिनाब नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब

अखनूर में चिनाब नदी का जलस्तर बढ़कर 30 फीट तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान के करीब है. पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण चिनाब का जलस्तर और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. आसपास के निचले इलाकों में रहने वाले निवासियों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश का सिलसिला जारी रहने से चिनाब और उसकी सहायक नदियों में पानी का स्तर और तेज़ी से बढ़ सकता है.

September 2, 2025 20:44 IST

पंजाब में बाढ़ का कहर: सभी जिले प्रभावित, अब तक 30 की मौत

पंजाब में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. राज्य के सभी जिले बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। ताज़ा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, बाढ़ का असर 1,400 गांवों तक फैल गया है, जिससे करीब 3,54,626 लोग प्रभावित हुए हैं. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. अब तक 19,597 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. कई इलाकों में पानी भरने से सड़क और संचार सेवाएं बाधित हो गई हैं. प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को अस्थायी शिविरों में ठहराने की व्यवस्था की है और स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट पर रखा है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहा तो हालात और बिगड़ सकते हैं. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें.

September 2, 2025 20:41 IST

बारिश-जलभराव से नोएडा एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम

दिल्ली-एनसीआर में लगातार की वजह से सोमवार को लोगों ने गुरुग्राम का महाजाम देखा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. मंगलवार को भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा. नतीजतन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम देखने को मिला. पीक आवर्स यानी कि लोग जब शाम को अपने दफ्तर से घर जाने के लिए निकले तो उन्हें भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. आमतौर पर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर करने में लगभग 30 मिनट लगते थे, लेकिन बारिश के कारण जलजमाव और बढ़े हुए वाहन ट्रैफिक से यह समय 3 से 4 घंटे तक बढ़ गया है.

September 2, 2025 20:13 IST

यमुना का जलस्तर फिर बढ़ा, रात 8 बजे 206.30 मीटर दर्ज

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार रात 8 बजे पानी का स्तर 206.30 मीटर तक पहुंच गया. जलस्तर में इस तेजी ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता और बढ़ा दी है. प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण से जुड़ी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा है और संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

September 2, 2025 18:45 IST

दलदल की चपेट आई कार

रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाइवे पर रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच भुमरागड के समीप अचानक पहाड़ी से मलबा आने लगा. इस बीच एक कार मलबे की चपेट मे आ गई और दलदल मे फंस गई. मलबा इतना अधिक था की कुछ देर तक कार मलबे मे घूमती रही. बाद किसी तरह कार को निकाला गया.

September 2, 2025 18:44 IST

यमुना का जलस्तर बढ़ा, शाम 6 बजे 206.16 मीटर दर्ज

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार शाम 6 बजे यह 206.16 मीटर तक पहुंच गया. जलस्तर में तेजी ने निचले इलाकों में रह रहे लोगों की चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण टीमों को अलर्ट पर रखा है और संवेदनशील इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में और बारिश हो सकती है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका है. सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

September 2, 2025 18:43 IST

द‍िल्‍ली की सीएम ने जम्‍मू-ह‍िमाचल, उत्‍तराखंड, पंजाब-हर‍ियाणा के सीएम से बात की

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि बाढ़ से जन-जीवन और संपत्ति को बड़ा नुकसान हुआ है, कई परिवार बेघर हो गए हैं और सड़क व संचार सेवाएं बाधित हैं. दिल्ली सरकार ने सभी प्रभावित राज्यों को भरोसा दिलाया है कि इस संकट की घड़ी में वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और हर संभव मदद व सहयोग देकर प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए तत्पर है.

September 2, 2025 18:41 IST

खराब मौसम को देखते हुए चंडीगढ़ में कल भी बंद रहेंगे स्कूल

चंडीगढ़ में लगातार खराब मौसम के चलते प्रशासन ने बुधवार के लिए भी सभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. भारी बारिश और तेज़ हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित है, कई जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश का अनुमान जताया है. अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें और सतर्क रहें। इससे पहले भी मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई थी.

September 2, 2025 18:29 IST

गुरुग्राम में सुधरे हालात, पुलिसकर्मी कैसे रख रहे नजर

गुरुग्राम में कल के जाम के बाद आज हालात में सुधार हुआ है. वर्क फ्रॉम होम और स्कूलों को ऑनलाइन करने से फर्क पड़ा है. कल के मुकाबले आज सड़कों पर वाहनों की कमी देखने को मिली. ट्रैफिक पुलिस अभी भी ड्रोन के जरिए रख रही है नजर. ट्रैफिक जाम ना हो इसके लिए हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. ड्रोन के जरिए बड़े चौराहों पर पुलिस की नजर रख रही है.

September 2, 2025 15:55 IST

दिल्ली में बाढ़ के हालातों को लेकर परवेश वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की

दिल्ली में भी बाढ़ का खतरा लगातार मडरा रहा है. दिल्ली में यमुना अपने खतरे के निशाने से ऊपर बह रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत मंत्री भी लगातार राजधानी के हालात पर नजर रखे हुए हैं. वहीं मंगलवार को परवेश साहिब सिंह ने ली यमुना को लेकर अहम बैठक और अधिकारियों से बाढ़ की तैयारियों पर चर्चा की.

यमुना में बाढ़ के हालातों को लेकर परवेश वर्मा ने अधिकारियों के संग बैठक की

September 2, 2025 15:50 IST

जम्मू की तवी नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा

जम्मू में फिर बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते तवी नदी का जलस्तर फिर बढ़ता जा रहा है. जलस्तर बढ़ने के चलते SDRF की टीमें तवी नदी के किनारे लगातार अनाउंसमेंट कर रही है. लोगों को आगाह किया जा रहा है कि वह नदी के किनारे न रूके और न ही नदी के नजदीक जाएं क्योंकि कभी भी जल्स्तर बढ़ सकता है.

September 2, 2025 12:19 IST

IMD Rain LIVE: मंडी में NH-05 पर भूस्खलन और पड्डल वार्ड में खतरे में घर

IMD Rain LIVE: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में NH-05 पर ब्राउनी के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण सड़क को बंद कर दिया गया है. सड़कों से मलबा साफ करने के लिए JCB को अलर्ट पर रखा गया है. भूस्खलन रुकने के बाद ही सड़क पर काम शुरू होगा. उधर, मंडी के पड्डल वार्ड में गुरुद्वारे के पास आधी रात को हुए भूस्खलन से आधा दर्जन घरों पर खतरा मंडरा रहा है. इस घटना से अफरा-तफरी मच गई है. लोग पूरी रात घरों से बाहर रहे. प्रभावितों ने बताया कि उनके घरों में पानी का रिसाव हो रहा है, लेकिन प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा. स्थानीय लोगों ने भूस्खलन रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने और पुनर्वास के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है, क्योंकि अब यहां रहना सुरक्षित नहीं है.

September 2, 2025 12:07 IST

IMD Rain LIVE: उत्तराखंड में बारिश की तबाही, 24 घंटों में 100 मिलीमीटर बारिश

IMD Rain LIVE: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया, ’24 घंटे से अधिक समय से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अधिकांश जिलोंविशेषकर नैनीताल में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. कई इलाकों में जलभराव हो गया है. उधमसिंह नगर का मैदानी क्षेत्र और टनकपुर के पास चंपावत में कुछ स्थानों पर जलभराव के कारण कुछ लोग फंसे हुए थेजिन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और उनके रहने व खाने की व्यवस्था की गई है. फिलहाल स्थिति चिंताजनक नहीं हैलेकिन भारी बारिश को देखते हुए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव दल लगातार काम कर रहे हैंलेकिन मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं… काम जारी है…’

September 2, 2025 12:02 IST

IMD Rain LIVE: यमुना ने का बाढ़ में डूबा आगरा, खतरे के ऊपर बह रही नदी

IMD Rain LIVE: आगरा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के ओखला बैराज से 55 हजार और मथुरा के गोकुल बेराज से 97 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद अब आगरा के यमुना अपने शबाब पर बह रही है. इस समय आगरा में यमुना नदी का जलस्तर 496.1 तक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान के काफी ऊपर है. ताजमहल के पीछे दशहरा घाट की सीढ़ियां पानी के डूब गई हैं. ताजमहल के पीछे बना पार्क भी जलमग्न हो गया है. यमुना में बढ़ते जलस्तर के बाद आगरा प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट है. प्रशासन के द्वारा जल चौकी बनाई गई है, तो वही पुलिस के अधिकारियों ने जल पुलिस की ड्यूटी लगा दी है. जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि कई गांव के लोगों को जागरूक किया है, वही सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए पहले ही सारी तैयारी कर ली गई है. 24 घंटे कंट्रोल रूम का नंबर खुला रहेगा. प्रशासनिक अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर ग्रामीण स्थित की जानकारी दे सकेंगे.

September 2, 2025 11:55 IST

IMD Rain LIVE: दिल्ली-एनसीआर में फिर से आफत भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

IMD Rain LIVE: मौसम विभाग (IMD) ने मंगलावर दोपहर 2:35 बजे तक दिल्ली के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. दक्षिण-पूर्वी, मध्य, दक्षिणी, नई दिल्ली, दक्षिण-पश्चिमी, पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं के चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ तूफान की भी चेतावनी जारी की है. झमाझम बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. IMD ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. विभाग ने खुले मैदानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचने और यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है.

September 2, 2025 11:52 IST

IMD Rain LIVE: कटरा में मंडराया खतरा; होटल, दुकानें और सरकारी भवन भूस्खलन की जद में

IMD Rain LIVE: जम्मू-कश्मीर के कटरा में भारी बारिश और भूस्खलन के खतरे के कारण 16 होटल, तहसील ऑफिस, 100 दुकानें, हायर सेकेंडरी स्कूल, देवी पार्क और पुलिस स्टेशन गिरने की कगार पर हैं. प्रशासन ने एहतियातन 16 होटल और कई दुकानों को बंद करवा दिया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.

September 2, 2025 11:26 IST

IMD Rain LIVE: गुड़गांव में भारी बारिश के बाद घरों से बाहर रात गुजारने पर मजबूर लोग

IMD Rain LIVE: गुरुग्राम के उल्लावास गांव में 1 सितंबर 2025 को भारी बारिश के बाद मिट्टी खिसकने से कई मकानों में दरारें पड़ गईं, जिसके चलते लोगों को रात बारिश में घरों के बाहर बितानी पड़ी. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावित मकानों को खाली करने के आदेश दिए. स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने इस हादसे का कारण पास में चल रही एक बिल्डर की अवैध खुदाई को बताया, जिसके कारण मिट्टी का ढांचा कमजोर हुआ. भूस्खलन जैसी स्थिति बनी हुई है. प्रशासन ने बिल्डर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

September 2, 2025 10:11 IST

IMD Rain LIVE: पानी में समाया गुरुग्राम का अंडरपास

IMD Rain LIVE: सोमवार की बारिश के बाद गुरुग्राम का हाल बेहाल हो गया है. शहर के राजीव चौक के पास बना अंडरपास पूरी तरह से पानी में डूबा गया है. लबालब पानी भरने के बाद अंडरपास को बंद कर दिया है. आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Read Full Article at Source