Donald Trump Updates: मरा नहीं जिंदा हूं मैं... प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- टैरिफ हटाएंगे तो गरीब हो जाएगा देश, स्पेस कमांड मुख्यालय बदलेगा

5 hours ago

Donald Trump Live: कई दिन की खामोशी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मीडिया के सामने आये और प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात रखी. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह ठीक हूं मेरी मौत की खबरें बकवास हैं. फेक न्यूज़ हैं.' ट्रंप ने ये भी कहा कि वो स्पेस कमांड का हेडक्वार्टर शिफ्ट कर रहे हैं. इस फैसले की वजह उन्होंने कोलोराडो के वोटिंग सिस्टम को बताया.

क्यों बदल रहे स्पेस कमांड मुख्यालय?

ट्रंप ने कहा इस स्टेट पर उन्हें भरोसा नहीं है इसलिए वो स्पेस कमांड मुख्यालय स्थानांतरित कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा, कोलोराडो के मतदान के तरीकों के कारण मुख्यालय को कोलोराडो से अलबामा स्थानांतरित किया जाएगा'. आपको बताते चलें ट्रंप, अक्सर ये दावा करते आए हैं कि 2020 का चुनाव डेमोक्रेट नेता बाइडेन ने नहीं, बल्कि उन्होंने जीता था, उन्हें छल से हराया गया. यही वजह है कि बीते कई सालों से से राष्ट्रपति ट्रंप कोलोराडो के मेल-इन बैलेट पेपर्स की सुरक्षा पर संदेह जताते रहे हैं, हालांकि चुनावों में धोखाधड़ी के सबूत बहुत कम मिलते हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

प्रेसिडेंशियल इलेक्शन 2020 में चीटिंग हुई: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'कोलोराडो के साथ मेरी समस्या, एक बड़ी समस्या, मेल-इन वोटिंग है. बड़े पैमाने पर मेल-इन वोटिंग हुई. उन्होंने (डेमोक्रेट्स) ने चुनाव में हेराफेरी की और हम ऐसा नहीं कर सकते. जब कोई राज्य मेल-इन वोटिंग के पक्ष में होता है, तो इसका मतलब ये कि वो बेईमानी से ही चुनाव जीतना चाहते हैं. इसलिए हमने भी एक बड़ा फैसला लिया.

आपको बताते चलें कि ट्रंप कई सालों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को समाप्त करने की मांग करते रहे हैं और इसके स्थान पर कागजी मतपत्रों और हाथ से गिनती करने पर जोर देते रहे हैं. वहीं अमेरिका के चुनाव अधिकारियों का कहना है कि ये प्रॉसेस काफी समय लेने वाला और महंगा है, जो मशीन से गिनती करने की तुलना में कम सटीक है. 

भारत से टैरिफ नहीं हटेगा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रिपोर्टर ने ट्रंप ने पूछा,  क्या आप भारत पर लगाए गए कुछ टैरिफ हटाने पर विचार कर रहे हैं? तो ट्रंप ने कहा- बिल्कुल नहीं. अगर आप टैरिफ हटा दें, तो हम तीसरी दुनिया के देश बन जाएंगे. हमें कुछ जगह दरों में बहुत बड़ी कटौती की जरूरत है. आपको बता दें कि अमेरिका के बिना, दुनिया की हर चीज खत्म हो जाएगी. 

चीन की विक्ट्री परेड कोई चुनौती नहीं: ट्रंप

चीन की विक्ट्री परेड को लेकर ट्रंप ने कहा, चीन, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और नॉर्थ कोरिया के प्रेसिडेंट किम जोंग के साथ सैन्य परेड कर रहा है, ये कोई चुनौती नहीं है, बिल्कुल नहीं क्योंकि चीन को हमारी जरूरत हमसे ज्यादा है.

अमेरिकी सेना का एक्शन

ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला से मादक पदार्थ ले जा रहे जहाज़ पर हमला किया'. 

कनाडा पर बयान

ट्रंप ने कहा, 'कनाडा गोल्डन डोम (Golden Dome) का हिस्सा बनना चाहता है, मुझे उम्मीद है कि हम उनके साथ मिलकर कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेंगे'.

Read Full Article at Source