sbi.co.in पर एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, पास हुए या फेल, ऐसे करें चेक

5 hours ago

Last Updated:September 02, 2025, 11:40 IST

SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार इसी पर लॉगिन करके अपना सरकारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

sbi.co.in पर एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, पास हुए या फेल, ऐसे करें चेकSBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं

नई दिल्ली (SBI PO Prelims Result 2025). भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर अपना सरकारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में कटऑफ अंक क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा देने के पात्र माने जाएंगे. एसबीआई पीओ 2025 भर्ती से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स सिर्फ sbi.co.in पर चेक करें.

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2, 4 और 5 अगस्त 2025 को हुई थी. इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए लाखों युवा सरकारी रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. परीक्षार्थी लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं (SBI PO Sarkari Result 2025). प्रीलिम्स परीक्षा एसबीआई पीओ भर्ती 2025 का पहला चरण है. इसके बाद मेंस परीक्षा भी पास करनी होगी. एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा 2025 में सफल अभ्यर्थियों को आखिरी चरण यानी इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

How to Check SBI PO Prelims Result: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

स्टेप 1: एसबीआई पीओ रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें.

स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर करियर सेक्शन में जाकर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन जैसी डिटेल्स एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 4: इतना करते ही एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

SBI PO Mains Exam Pattern: एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा पैटर्न

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में सफल अभ्यर्थी मेंस परीक्षा पैटर्न समझकर अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं. एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव सवालों पर आधारित 2 पेपर होंगे. ऑब्जेक्टिव पेपर में रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 40 प्रश्न, डेटा एनालिटिक्स से 30 प्रश्न, सामान्य इकोनॉमी और बैंकिंग अवेयरनेस से 60 प्रश्न और अंग्रेजी भाषा से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे मिलेंगे. 30 मिनट के डिस्क्रिप्टिव पेपर में अंग्रेजी भाषा में पत्र लेखन और निबंध लेखन अटेंप्ट करना होगा.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 02, 2025, 11:40 IST

homecareer

sbi.co.in पर एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, पास हुए या फेल, ऐसे करें चेक

Read Full Article at Source