Last Updated:September 02, 2025, 11:40 IST
Panipat Odd Even Scheme: पानीपत में ट्रैफिक जाम से राहत के लिए पुलिस ने ऑड-ईवन स्कीम शुरू की है, डीसीपी सुरेश सैनी के नेतृत्व में ऑटो और ई-रिक्शा पर ट्रायल लागू हुआ, विरोध भी देखने को मिला.

पानीपत. दिल्ली की तरह हरियाणा के पानीपत शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है. इस पहल को ‘ऑड-ईवन स्कीम नाम दिया गया है. इसके तहत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए शहर में विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं.पुलिस प्रशासन ने इसके लिए 7 दिन का ट्रायल शुरू किया है. अधिकारियों का कहना है कि यदि इस प्रयोग से अच्छे परिणाम सामने आते हैं और जनता का सहयोग मिलता है, तो इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा.
इस नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य शहर को जाम मुक्त बनाना, सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाना और आमजन को सहज एवं सुरक्षित यातायात सुविधा उपलब्ध कराना है. यह योजना आने वाले समय में पानीपत शहर की तस्वीर बदल सकती है.
डीसीपी ट्रैफिक सुरेश सैनी ने कहा कि ऑड-ईवन स्कीमडिस्ट्रिक्ट रोड सेफ्टी कमेटी की मासिक बैठक में ऑटो और ई-रिक्शा के लिए ऑड-ईवन योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है.यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि शहर में ऑटो और ई-रिक्शा की संख्या बहुत ज़्यादा है, और यह ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ज़रूरी था.इस योजना को आज से ही लागू कर दिया गया है.यह योजना ऑड नंबर के वाहन एक दिन और ईवन नंबर के वाहन दूसरे दिन चलेंगे. यह प्रक्रिया इसी तरह चलती रहेगी.
एक हफ्ते के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू की
डीसीपी ने बताया कि यह योजना अभी एक हफ्ते के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है. इसके परिणामों के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा.उधर, जो वाहन बिना नंबर के चल रहे हैं या जिन्होंने नगर निगम द्वारा दिया गया यूनिक नंबर स्टिकर नहीं लगाया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और चालान काटे जाएंगे.हालांकि, शुरुआती दिनों में लोगों को इस नियम के बारे में समझाया जा रहा है और फिलहाल चालान नहीं काटे जा रहे हैं. डीएसपी सैनी का मानना है कि इस योजना से ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. उधर, पहले दिन पुलिस ने ईरिक्शा और ऑटो वालों के झड़ाधड़ चालान भी किए, जिसके विरोध में वो विधायक से भी मिलने पहुंचे. उन्होंने इस योजना का विरोध जताया है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Panipat,Panipat,Haryana
First Published :
September 02, 2025, 11:40 IST