17 सितंबर को PM मोदी का बिहार दौरा, दिखेगा आध्यात्म और राजनीति का अनोखा मेल

5 hours ago

Last Updated:September 02, 2025, 12:18 IST

PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 सितंबर को बिहार के पवित्र शहर गया जी पहुंचेंगे. वह अपनी मां हीराबेन मोदी का पिंडदान करने के लिए विष्णुपद मंदिर जाएंगे. इसके साथ ही पीएम गया में रोड शो और...और पढ़ें

17 सितंबर को PM मोदी के बिहार दौरे में दिखेगा आध्यात्म और राजनीति का अनोखा मेलपीएम मोदी 17 सितंबर को गया में होंगे. मां का पिंडदान करेंगे और रोड शो और जनसभा का भी आयोजन.

गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को बिहार के गया जी पहुंचने वाले हैं. यह दौरा न केवल राजनीतिक रूप से चर्चा के केंद्र में है, बल्कि आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी की आत्मा की शांति के लिए विष्णुपद मंदिर में पिंडदान करेंगे. बता दें कि पितृपक्ष में गयाजी में पिंडदान किया जाता है और यह विश्व प्रसिद्ध है. इस दौरान लाखों श्रद्धालु गया जी पहुंचते हैं. अब जब पीएम मोदी अपने पूर्वजों के पिंडदान के लिए गया जी पहुंचेंगे तो उनका यह दौरा उनके निजी, आध्यात्मिक और सार्वजनिक जीवन के सामंजस्य का उदाहरण बनने वाला है.

विष्णुपद मंदिर में पिंडदान

बता दें कि गया का विष्णुपद मंदिर हिंदू धर्म में पिंडदान के लिए सबसे पवित्र स्थानों में से एक है. मान्यता है कि यहां पिंडदान से पूर्वजों की आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है.इसी मान्यता और प्रथा के अनुसार पीएम मोदी इस मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अपनी मां का पिंडदान करेंगे. गयाजी में स्थानीय पंडितों के मार्गदर्शन में यह अनुष्ठान संपन्न होगा. दरअसल, पीएम मोदी की सादगी और आध्यात्मिकता उनके व्यक्तित्व का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका दर्शन एक बार फिर लोगों को होगा.

रोड शो और जनसभा का आयोजन

पिंडदान के बाद पीएम मोदी गया में एक भव्य रोड शो करेंगे जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा. इसके बाद वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों और बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों पर बात होगी. इसके साथ ही यह जनसभा स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगी. बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस दौरे का राजनीतिक महत्व भी है.

गयाजी प्रशासन की मुस्तैदी

पीएम के दौरे को लेकर गया जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तैयारियों के लिए पत्र भेजा गया है. सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. पितृपक्ष के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी. प्रशासन का लक्ष्य है कि पीएम का दौरा सुरक्षित और व्यवस्थित हो.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 02, 2025, 12:18 IST

homebihar

17 सितंबर को PM मोदी के बिहार दौरे में दिखेगा आध्यात्म और राजनीति का अनोखा मेल

Read Full Article at Source