Last Updated:December 04, 2025, 08:32 IST
R_HP_PANNC0325_UNA_603_03DEC_307_DETAINED_AMITSHRMA_PKGऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में युवा कांग्रेस नेता आशु पुरी हत्याकांड में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये तीनों आरोपियों ने तलवार से हमला किया था और हमले में जीजा साला घायल हो गए थे. मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई थी और इन तीनों को हत्या के प्रयास के केस में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी करीब 15 दिन बाद हुई है. अहम बात है कि ऊना के पास ही आरोपी छुपे थे और पुलिस को इनकी गिरफ्तारी करने में पंद्रह दिन लग गए. यानी बगल में छोरा और शहर में ढिंढोरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही थी.
जानकारी के अनुसार, 19 नवंबर की रात ऊना जिला मुख्यालय के लालसिंघी में कांग्रेस नेता के होटल के बाहर गोलीकांड हुआ था. इसमें कांग्रेस के दो गुटों में बर्थडे पार्टी के बाद झड़प हो गई थी औऱ फिर गोली मारकर आशु पुरी की हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में नामजद एक आरोपी को काबू कर लिया. पकड़ा गया युवक दीपांशु शर्मा संतोषगढ़ का निवासी है, जिसे पंजाब के रूपनगर स्थित टिब्बी साहिब गुरुद्वारा के पास दबोचा गया. दीपांशु के साथ दो अन्य संदिग्ध युवक अभी पुरी और नीतीश को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. माना जा रहा है कि तीनों रूपनगर के एक मकान में छिपे हुए थे. साइबर सेल की तकनीकी मदद से उनकी लोकेशन ट्रैक हुई. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होंगे.पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन और एक कार भी बरामद की गई. बुधवार शाम पुलिस टीम तीनों को लेकर थाना सदर पहुंची. एसपी अमित यादव ने बताया कि मामले में कड़ी कार्रवाई जारी है और शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
एक आरोपी की पहले गिरफ्तारी दो और पकड़े
गौरतलब है कि आशु पुरी मर्डर केस में गुरजीत सिंह, पुरजिंदर सिंह और परमिंदर सिंह को आरोपी बनाया गया था. गुरजीत सिंह पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि पुरजिंदर और परमिंदर अभी पीजीआई में उपचाराधीन हैं. वीडियो फुटेज में मृतक आशु पुरी अपने छह साथियों के साथ दिखाई दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी सात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज की थी. अब पुलिस यह भी जांच रही है कि तीनों युवक रूपनगर में किसके मकान में ठहरे थे और उनकी मदद कौन कर रहा था.
About the Author
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Location :
Una,Una,Himachal Pradesh
First Published :
December 04, 2025, 08:32 IST

42 minutes ago
