अमेरिका का F16 फाइटर जेट क्रैश:जमीन से टकराते ही आग लगी, कुछ सेकेंड पहले पायलट ने सुरक्षित निकला

1 hour ago
US F16 Fighter Jet Crashes

वॉशिंगटन डीसीकुछ ही क्षण पहले

कॉपी लिंक

अमेरिका में गुरुवार को US एयर फोर्स के थंडरबर्ड्स स्क्वाड्रन का एक F-16 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। हादसे से कुछ सेकेंड पहले पायलट ने सुरक्षित इजेक्ट कर लिया, जिससे उसकी जान बच गई।

यह घटना लोकल समयानुसार सुबह करीब 10:45 बजे एक दूर-दराज के रेगिस्तानी इलाके में हुई, जो डेथ वैली के दक्षिण में स्थित है।

सोशल मीडिया पर आए वीडियो में देखा गया कि विमान तेजी से नीचे गिर रहा था और पायलट पैराशूट के सहारे बाहर निकल आया। जमीन से टकराते ही विमान में बड़ा धमाका हुआ और काला धुआं आसमान में भर गया।

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है

.

Read Full Article at Source