एक आफत टली नहीं, दूसरे ने दे दी दस्‍तक, पंजाब से बिहार तक दिखने लगा असर

30 minutes ago

Last Updated:December 04, 2025, 06:02 IST

IMD Weather Today: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान का असर अब काफी कम हो चुका है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर तमिलनाडु तट के पास बना डिप्रेशन बेहद धीमी रफ्तार से दक्षिण-पश्चिम दिशा में चला गया है. यह सिस्टम अब कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र (Well Marked Low Pressure) में बदल गया है. दूसरी तरफ, उत्‍तर और पूर्वी भारत में तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.

एक आफत टली नहीं, दूसरे ने दे दी दस्‍तक, पंजाब से बिहार तक दिखने लगा असरIMD Weather Today: पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली, बिहार, झारखंड जैसे राज्‍यों में सर्दी और कोहरे का असर दिखने लगा है (फाइल फोटो/PTI)

IMD Weather Today: भारत के विभिन्‍न हिस्‍सों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान की प्रचंडता कम हो गई है. यह अब लो प्रेशर में तब्‍दील हो चुका है. इस वजह से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, पुदुचेरी जैसे प्रदेशों में हल्‍की से मध्‍यम स्‍तर की बारिश होने की संभावना है. हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में इसका असर और भी कम होता जाएगा. दूसरी तरफ, उत्‍तर और पूर्वी भारत के मैदानी हिस्‍सों में तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है. इस वजह से पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्‍ली, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में ठंड का असर देखा जाने लगा है. कुछ राज्‍यों में शीतलहर के साथ ही कोहरा भी पड़ने लगा है. इन सबके बीच दिल्‍ली-एनसीआर वालों के लिए राहत भरी खबर है. हवा में तेजी आने की वजह से एयर पॉल्‍यूशन में काफी कमी आई है, फिर भी AQI (Air Quality Index) का स्‍तर 300 के ऊपर बना हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही है. उच्‍च पर्वतीय इलाकों में इसका असर पड़ने की संभावना है, पर इसका प्रभाव मैदानी हिस्‍सों में पड़ने के आसार काफी कम हैं.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए कई हिस्सों में भारी बारिश, ठंड की लहर और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. उत्तर तटीय तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश व यनम और रायलसीमा में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. 4 और 5 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ठंड की लहर चलने की आशंका है.  उत्तर राजस्थान में 4 से 6 दिसंबर तक ठंड का असर ज्यादा रहेगा. झारखंड में 6 और 7 दिसंबर को शीतलहर की स्थिति बन सकती है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. केवल उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों में तापमान 2–3 डिग्री तक गिर सकता है. मध्य और पूर्वी भारत में भी अगले 3 दिनों में तापमान 2–3 डिग्री तक गिरने के बाद स्थिर रहेगा. पूर्वोत्तर भारत में अगले 2 दिनों तक कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन बाद के 3 दिनों में तापमान 2–3 डिग्री गिर सकता है.

दिल्‍ली-NCR में हवा की रफ्तार बढ़ने से AQI के लेवल में गिरावट दर्ज की गई है. (CPCB की वेबसाइट से साभार)

कहां पड़ेगा घना कोहरा, कहां चलेगी शीतलहर?

IMD ने आने वाले दिनों में कई राज्‍यों में घना कोहरा पड़ने और शीतलहर चलने की संभावना जताई है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर राजस्थान और झारखंड में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहेगी. असम, मेघालय, ओडिशा में 4 और 5 दिसंबर की सुबह घना कोहरा छा सकता है. नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश में 4 से 6 दिसंबर के बीच कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड और कोहरे के दौरान सावधानी बरतें और बारिश वाले इलाकों में सुरक्षित रहें.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 04, 2025, 05:54 IST

homenation

एक आफत टली नहीं, दूसरे ने दे दी दस्‍तक, पंजाब से बिहार तक दिखने लगा असर

Read Full Article at Source