Last Updated:November 09, 2025, 09:17 IST
Jharkhand Ramgarh Patratu Plant News : एनटीपीसी के पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) प्लांट से 800 मेगावाट बिजली का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो चुका है. इस प्लांट की दूसरी यूनिट मार्च 2026 और तीसरी यूनिट वर्ष 2026-27 के अंत तक पूरी हो जाएगी.
पतरातू प्लांट से 800MW बिजली उत्पादन शुरू, झारखंड आत्मनिर्भररामगढ़/जावेद खान. एनटीपीसी की पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) प्लांट से 800 मेगावाट बिजली का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो चुका है. दूसरी यूनिट मार्च 2026 तक और तीसरी यूनिट वर्ष 2026-27 के अंत तक पूरी होगी. इस प्लांट के चालू हो जाने से झारखंड बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा. यह झारखंड को बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा. PVUNL के पहले यूनिट की शुरुआत से ही झारखंड और भारत सरकार को बिजली की सप्लाई होगी, जिससे क्षेत्रीय विकास और ऊर्जा जरूरतें पूरी होंगी. इस थर्मल पावर के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे पानी की खपत कम होगी और प्रदूषण नियंत्रित रहेगा
PVUNL के सीईओ अशोक कुमार सहगल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यहां से उत्पादित बिजली का 85 प्रतिशत झारखंड और 15 प्रतिशत भारत सरकार को बेचा जाएगा. 4000 मेगावाट क्षमता के इस प्लांट के पूर्ण रूप से चालू हो जाने के बाद झारखंड बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा. कोल इंडिया से अगले एक वर्ष के लिए कोयले के लिए एग्रीमेंट किया गया है.
पतरातू विद्युत प्लांट से बिजली उत्पादन शुरू
पीवीयूएनएल कम्युनिटी डेवलपमेंट के तहत अब तक क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्किल्ड डेवलपमेंट और दूसरे निर्माण कार्य पर 47.85 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है. 4000 मेगावाट क्षमता के पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड से पूर्ण क्षमता के साथ बिजली उत्पादन के साथ ही झारखंड और देश बिजली उत्पादन के मामले में और सशक्त बनेगा और यहां से देश की ऊर्जा जरूरतें पूरी की जा सकेंगी.
PVUNL पतरातू प्लांट से 800 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू, झारखंड बिजली में आत्मनिर्भरता की ओर, क्षेत्रीय विकास और रोजगार के नए अवसर. PVUNL के सीईओ अशोक कुमार सहगल ने जानकारी साझा की.
झारखंड सरकार का 26 प्रतिशत हिस्सा
25 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4000 मेगावाट क्षमता के इस सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन की आधारशिला रखी थी. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में एनटीपीसी का 74 प्रतिशत और झारखंड सरकार का 26 प्रतिशत हिस्सा है. वर्तमान में कोल इंडिया से एग्रीमेंट के तहत कोयले की खरीदारी की जाएगी जबकि इस थर्मल पावर के लिए लातेहार में कोल ब्लॉक आवंटित किया जा चुका है.
झारखंड बनेगा बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर
वर्तमान में विभिन्न निर्माण एजेंसियों के द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है. रोजगार में आसपास के प्रभावित गांवों के स्किल्ड लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. यहां से निकलने वाले ऐश का प्रयोग पेवर ब्लॉक, सीमेंट, ब्रिक्स और अन्य निर्माण सामग्री को बनाने के साथ-साथ एग्रीकल्चर में भी किया जाएगा. ऐश को रेलवे के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर भेजा जाएगा..
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Ramgarh,Jharkhand
First Published :
November 09, 2025, 09:17 IST

11 hours ago
