Last Updated:September 12, 2025, 17:03 IST
IMD Forecast: भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि 15 सितंबर से मॉनसून विदाई शुरू होगी. इस बार बारिश सामान्य से 7% ज्यादा हुई.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 15 सितंबर से विदा लेना शुरू कर सकता है. सबसे पहले इसकी वापसी पश्चिमी राजस्थान से होगी. धीरे-धीरे यह प्रक्रिया बाकी राज्यों तक फैलेगी और 15 अक्टूबर तक पूरे देश से मॉनसून का सफर खत्म हो जाएगा.
हर साल कब आता और कब जाता है मॉनसून?
मॉनसून आमतौर पर 1 जून को केरल से दस्तक देता है. इसके बाद धीरे-धीरे देशभर में फैलता है और 8 जुलाई तक पूरे भारत को कवर कर लेता है. वापसी की शुरुआत हर साल लगभग 17 सितंबर से होती है और 15 अक्टूबर तक मॉनसून पूरी तरह विदा हो जाता है.
इस बार बारिश की एंट्री ने तोड़े रिकॉर्ड
इस साल बारिश की शुरुआत कुछ अलग अंदाज में हुई. केरल में मॉनसून 24 मई को ही पहुंच गया था. ये तारीख पिछले 15 सालों में सबसे जल्दी मानी जा रही है. 2009 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब बारिश इतनी जल्दी आई. इतना ही नहीं, 8 जुलाई की डेडलाइन से 9 दिन पहले ही पूरे देश में मॉनसून फैल गया.
औसतन से ज्यादा बरसा पानी
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में औसतन 836.2 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि इस समय तक सामान्य बारिश का आंकड़ा 778.6 मिमी होता है. यानी इस बार करीब 7% ज्यादा बरसात हुई है. पहले ही अनुमान लगाया गया था कि इस बार मॉनसून सामान्य से बेहतर रहेगा और ऐसा हुआ भी.
मॉनसून का महत्व क्यों है इतना ज्यादा?
भारत के लिए मॉनसून सिर्फ बरसात भर नहीं है. यह खेती-किसानी की रीढ़ है. देश की करीब 42% आबादी की रोज़ी-रोटी खेती पर निर्भर करती है और खेती के लिए पानी का सबसे बड़ा जरिया यही मॉनसून है. यही वजह है कि बारिश का असर जीडीपी पर भी सीधा पड़ता है और इसमें 18% से ज्यादा योगदान देता है.
पीने का पानी और बिजली पर भी असर
खेतों से लेकर जलाशयों तक, मॉनसून का रोल हर जगह दिखता है. बारिश के पानी से ही बड़े-बड़े बांध और जलाशय भरते हैं. इन्हीं से पीने के पानी की सप्लाई होती है और बिजली उत्पादन भी होता है. यानी मॉनसून की विदाई सिर्फ मौसम का बदलाव नहीं, बल्कि खेती, अर्थव्यवस्था और रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर डालती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 12, 2025, 17:03 IST