ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों के सपोर्टर्स पाकिस्‍तान के लिए क्लियर मैसेज - आर्मी चीफ

8 hours ago

Last Updated:July 26, 2025, 12:24 IST

Army Chief General Upendra Dwivedi: आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने पहलगाम अटैक से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक पर बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कारगिल से पाकिस्‍तान को सीधी चेतावनी भी दे डाली है.

ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों के सपोर्टर्स पाकिस्‍तान के लिए क्लियर मैसेज - आर्मी चीफआर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार 6 जुलाई 2025 को कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. (फोटो: पीटीआई)

द्रास (कारगिल). आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है. इसी दिन भारत के रणबांकुरों ने पाकिस्‍तानी आक्रांताओं को युद्ध के मैदान में ऐसी पटखनी दी थी, जिसे वे दशकों तक नहीं भूल सकेंगे. वीर शहीदों को इस मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पहलगाम अटैक से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक की चर्चा की. उन्‍होंने कारगिल की ऊंचाइयों से पाकिस्‍तान को सीधे शब्‍दों में चेतावनी दी है. इंडियन आर्मी के चीफ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च कर भारत ने पाकिस्‍तान को क्लियर मैसेज दे दिया कि आतंकवादियों के समर्थकों को अब बख्‍शा नहीं जाएगा. बता दें कि पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्‍या के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत करते हुए सीमा पार मौजूद आतंकियों के कई शिविरों को मिट्टी में मिला दिया. इसके अलावा पाकिस्‍तान के 9 एयरबेस को भी टारगेट कर उन्‍हें व्‍यापक नुकसान पहुंचाया गया.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

homenation

ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों के सपोर्टर्स पाकिस्‍तान के लिए क्लियर मैसेज - आर्मी चीफ

Read Full Article at Source