Last Updated:January 06, 2026, 15:47 IST
Actor Vijay CBI News: सीबीआई ने अभिनेता और नेता विजय को करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए 12 जनवरी को बुलाया है. इस हादसे में 41 लोगों की मौत हुई थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस केस की जांच कर रही है. विजय की राजनीतिक सभा में भीड़ बेकाबू होने से यह हादसा हुआ था. पूछताछ के बाद सीबीआई इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने पर फैसला लेगी.
TVK प्रमुख विजय (फाइल फोटो)चेन्नई: तमिलगा वेट्टरी कझगम (TVK) के अध्यक्ष और मशहूर अभिनेता विजय को सीबीआई ने बड़ा झटका दिया है. उन्हें करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए 12 जनवरी को दिल्ली मुख्यालय बुलाया गया है. यह दर्दनाक हादसा पिछले साल 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर में हुआ था. उस दिन विजय की एक बड़ी राजनीतिक सभा आयोजित की गई थी. इस सभा के दौरान अचानक भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 41 मासूम लोगों की जान चली गई थी. साथ ही 60 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हुए थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने इस केस की जांच एसआईटी से अपने हाथ में ली थी. अब एजेंसी विजय से इस लापरवाही पर सीधे सवाल-जवाब करेगी. विजय के राजनीतिक करियर के लिए यह एक बहुत बड़ी चुनौती मानी जा रही है.
आखिर करूर की उस काली रात को क्या हुआ था जिससे दहल गया था तमिलनाडु?
करूर में विजय की सभा के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. समर्थकों के बीच उन्हें देखने की होड़ मच गई थी. अचानक सुरक्षा घेरा टूटने से वहां भगदड़ शुरू हो गई. देखते ही देखते वहां चीख-पुकार मच गई. जमीन पर लोगों के जूते और कपड़े बिखरे पड़े थे. 41 लोगों की मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण में भारी चूक की बात कही थी. अब सीबीआई उस दिन की सुरक्षा व्यवस्था के हर सबूत को खंगाल रही है.
क्या सीबीआई की पूछताछ के बाद विजय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होगी?
सीबीआई ने इस मामले में टीवीके पार्टी के कई बड़े नेताओं से पूछताछ की है. जांच एजेंसी ने अब अभिनेता विजय को अपना पक्ष रखने का मौका दिया है. विजय से पूछा जाएगा कि आयोजन की परमिशन लेते समय नियमों का पालन हुआ था या नहीं. 12 जनवरी की पूछताछ के बाद सीबीआई इस केस में चार्जशीट दाखिल कर सकती है. अगर लापरवाही के पुख्ता सबूत मिलते हैं तो विजय की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं. एजेंसी ने घटना से जुड़े कई वीडियो फुटेज भी अपने कब्जे में लिए हैं.
क्या विजय की बढ़ती राजनीतिक लोकप्रियता को रोकने की यह कोई बड़ी साजिश है?
विजय की पार्टी के नेताओं ने इस समन को राजनीतिक बदले की भावना बताया है. उनका कहना है कि विजय के सक्रिय राजनीति में आने से कई लोग घबराए हुए हैं. समर्थक इसे उनकी छवि खराब करने की कोशिश मान रहे हैं. हालांकि सीबीआई का कहना है कि वे केवल कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं. जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके. 12 जनवरी को दिल्ली में विजय की पेशी के दौरान भारी भीड़ जुटने की संभावना है.
About the Author
दीपक वर्मा (Deepak Verma) एक पत्रकार हैं जो मुख्य रूप से विज्ञान, राजनीति, भारत के आंतरिक घटनाक्रमों और समसामयिक विषयों से जुडी विस्तृत रिपोर्ट्स लिखते हैं. वह News18 हिंदी के डिजिटल न्यूजरूम में डिप्टी न्यूज़...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 06, 2026, 15:40 IST

1 day ago
