Last Updated:August 28, 2025, 06:20 IST
Export Incentive Scam: घोटालेबा किस तरह से कब और किसको चूना लगा दे, इसके बारे में सिर्फ उसी को पता होता है. DRI ने एक ऐसे ही बड़े मामले का खुलासा किया है.

Export Incentive Scam: राजस्व खुफिया निदेशालय यानी DRI ने 115 करोड़ रुपये के बड़े एक्सपोर्ट इंसेटिव घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में एक मुंबई निवासी है जिसे एजेंसी ने इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड बताया है, जबकि दूसरा आरोपी एक कस्टम ब्रोकरेज से जुड़ा है.
डीआरआई को विशेष खुफिया सूचना मिली थी कि एक सिंडिकेट ड्यूटी ड्रॉबैक और RoSCTL (राज्य और केंद्रीय कर एवं उपकर की छूट) जैसी सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग कर रहा है. ये लोग अफ्रीकी देशों को ओवरवैल्यू और गलत घोषित कपड़ों का निर्यात कर रहे थे. इसके लिए पुणे के तालगांव आईसीडी (इनलैंड कंटेनर डिपो) से कई फर्जी आयात-निर्यात कोड (IEC) का इस्तेमाल किया गया. अधिकारियों ने बताया कि दो लाइव कंसाइनमेंट को रोककर जांच की गई, जिसमें पाया गया कि निर्यात किए जा रहे सामान की गुणवत्ता बेहद निम्न स्तर की थी और उनकी कीमत वास्तविक मूल्य से 5 से 6 गुना अधिक बताई गई थी.
मुंबई में ताबड़तोड़ छापेमारी
मुंबई में आठ अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी में भारी मात्रा में डिजिटल सबूत और फर्जी इनवॉइस जब्त किए गए. शुरुआती जांच में अब तक 14 फर्जी IEC नंबरों का पता चला है, जो काल्पनिक व्यक्तियों के नाम पर जारी किए गए थे. डीआरआई के अनुसार, गिरफ्तार मास्टरमाइंड ने स्वीकार किया है कि उसने सस्ते और घटिया कपड़े मुंबई, कोलकाता और अन्य शहरों की थोक मंडियों से बिना बिल और ई-वे बिल के खरीदे. इन्हें निर्यात दस्तावेजों में बढ़ी हुई कीमतों पर दर्ज कर अफ्रीकी देशों को भेजा गया. इस तरीके से सिंडिकेट ने लगभग 18.74 करोड़ रुपये का ड्यूटी ड्रॉबैक और 96 करोड़ रुपये का RoSCTL लाभ अवैध रूप से प्राप्त किया.
दो आरोपी गिरफ्तार
कस्टम ब्रोकरेज से जुड़े आरोपी ने भी इस रैकेट में सहयोग किया और निर्यात प्रक्रिया में मदद करने के लिए कमीशन लिया. दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है. गौरतलब है कि ड्यूटी ड्रॉबैक योजना का उद्देश्य निर्यात उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले आयातित कच्चे माल पर चुकाए गए कर और शुल्क की वापसी करना है, ताकि भारतीय निर्यातक वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बने रह सकें.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
August 28, 2025, 06:20 IST
एक फ्रॉड ऐसा भी...₹115 करोड़ का गड़बड़झाला, सरकार ही बनी शिकार