America Golden Dome: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश को घातक हमलों से बचाने के लिए गोल्डन डोम मिसाइल शील्ड सिस्टम की योजना का अनावरण किया है. उनका कहना है कि यह डिफेंस सिस्टम तकरीबन 3 सालों में एक्टिव हो सकता है. इस योजना के लिए ट्रंप ने शुरुआत में 25 बिलियन डॉलर की धनराशि की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसकी कुल लागत 175 बिलियन डॉलर हो सकती है.
अमेरिका का सुरक्षा कवच बनेगा गोल्डन डोम
ट्रंप ने गोल्डन डोम को लेकर कहा कि यह एक बार में पूरी तरह से बन जाने के बाद मिसाइलों को रोकने में सक्षम होगा. भले ही वे दुनिया के दूसरे हिस्सों से या अंतरिक्ष से लॉन्च की गई हों. उन्होंने कहा,' यह हमारे देश की सफलता और यहां तक कि अस्तित्व के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.' ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी अंतरिक्ष बल के जनरल माइकल गुएटलीन इस प्रयास का नेतृत्व करेंगे. वहीं कनाडा ने इसका हिस्सा बनने में रुचि जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- ईरान के परमाणु ठिकानों पर स्ट्राइक कर सकता है इजरायल, जोर-शोर से चल रहा युद्धाभ्यास
ये मिसाइल सिक्योरिटी होंगी शामिल
बता दें कि गोल्डन डोम को अमेरिका पर हाइपरसोनिक,बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों लमेत अन्य हवाई खतरों से सुरक्षा देने के लिए तैयार किया जा रहा है. यह मिसाइल शील्ड सिस्टम स्पेस-बेस्ड सेंसर और इंटरसेप्टर से लैस है. ट्रंप का कहना है कि इसका मकसद किसी भी विदेशी हवाई हमले को रोकना और जवाबी कार्रवाई करने की क्षमता को बढ़ाना है. गोल्डन डोम में ग्राउंड-बेस्ड मिडकोर्स डिफेंस (GMD), ग्राउंड-बेस्ड मिडकोर्स डिफेंस (GMD), एजिस बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (Aegis BMD), टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) और पैट्रियट एडवांस्ड कैपेबिलिटी-3 (PAC-3) मिसाइल सिक्योरिटी शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में तख्तापलट की आहट! मुश्किल में युनुस, आर्मी चीफ ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
गोल्डन डोम पर विवाद
बता दें कि अमेरिका के इस मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम का नाम इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम से लिया गया है. आयरन डोम आसमान में रॉकेट और मिसाइलों को रोकने का काम करता है. चीन और रूस ने ट्रंप की इस योजना की आलोचना की है. उनका कहना है कि इससे अंतरिक्ष के बैटलफील्ड में बदलने का खतरा है. वहीं अमेरिका में कई अधिकारियों का मानना है कि भले ही इस डिफेंस सिस्टम का बजट 25 बिलियन डॉलर रखा हो, लेकिन भविष्य में इसपर और भी अधिक पैसा खर्च हो सकता है.