अक्षय कुमार, शाहरुख, सलमान नहीं, ये साउथ स्टार है भारत का सबसे लोकप्रिय हीरो

6 hours ago

Last Updated:May 21, 2025, 15:38 IST

Most popular star in india: हाल के सालों में जहां एक ओर साउथ सिनेमा की फिल्में बॉलीवुड पर हावी हो रही हैं तो वहीं अब वहां के सितारों ने भी हिंदी सिनेमा के स्टार्स को पछाड़ दिया है. सबसे लोकप्रिय सूची में भी साउ...और पढ़ें

अक्षय कुमार, शाहरुख, सलमान नहीं,  ये साउथ स्टार है भारत का सबसे लोकप्रिय हीरो

हाइलाइट्स

बॉलीवुड स्टार पर हावी हो रहे साउथ स्टारऑरमेक्स की सबसे लोकप्रिय सूची में टॉप पर है बाहुबली का नामकपूर और बच्चन को टॉप 10 में भी नहीं मिली जगह

नई दिल्लीः शोहरत के खेल में कुछ नाम ऐसे हैं जो हमेशा दूसरों से आगे रहे हैं. भारतीय सिनेमा में जैसे खान, कपूर, बच्चन, सभी मेगास्टार भारत में स्टारडम की चर्चा में हावी रहे हैं. हालांकि, जैसा कि वे कहते हैं, सब कुछ बदल जाता है, और एकमात्र चीज जो स्थिर रहती है वो है परिवर्तन. सिनेमा में भी बदलाव होते रहते हैं और हर एक नाम ही नहीं हमेशा टॉप पर रहता है. इसी तरह, सेलिब्रिटी की लोकप्रियता की गतिशीलता भी बदल रही है. आज के समय में, शाहरुख खान या सलमान खान नहीं हैं जो लोकप्रियता के मामले में आगे हैं, बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक स्टार है जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.

टॉप पर है ‘डार्लिंग’ स्टार
जिस साउथ स्टार के बारे में हम यहां चर्चा कर रहे हैं वो एक पैन इंडिया स्टार है और उसे ‘रिबेल’ स्टार के रूप में भी जाना जाता है, जिन्होंने हाल के दिनों में पैन-इंडिया की सबसे बड़ी रिलीज में काम किया है. वो कोई और नहीं बल्कि ‘डार्लिंग’ प्रभास है. जी हां, हाल ही में आई ऑरमैक्स की नई रिपोर्ट में प्रभास को भारत का सबसे लोकप्रिय स्टार बताया है. ऑरमेक्स की लोकप्रियता रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2025 तक, भारत की रैंकिंग में, प्रभास पहले स्थान पर हैं और अगर आपको लगता है कि दूसरे नंबर पर आपको कोई बॉलीवुड नाम मिलेगा, तो आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा.

सेंकड नंबर पर ‘मास्टर’ स्टार
क्योंकि प्रभास के ठीक पीछे दूसरे नंबर पर साउथ के एक और स्टार विजय थलापति हैं. इससे पता चलता है कि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री अब रीजनल बाउंड्रीज तक सीमित नहीं है. वहां के स्टार अब राष्ट्रीय और वैश्विक हो गए हैं. और अगर अब भी सभी बॉलीवुड लवर्स इस लिस्ट में अपने किसी पसंदीदा स्टार का इंतजार कर रहे हैं तो तीसरे नंबर पर बादशाह शाहरुख खान हैं. ‘बॉलीवुड के बादशाह’, जिन्होंने हाल ही में कान्स में डेब्यू किया है, तीसरे स्थान पर हैं.

शाहरुख के बाद ‘पुष्पा’ का नाम है सबसे लोकप्रिय
उनके बाद वो शख्स है जो अब अपने असली नाम से नहीं बल्कि रील नाम से मशहूर है ‘पुष्पा’, फिर भी हम बात कर रहे हैं सबके चहेते साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की. और उनके बाद एक और साउथ एक्टर अजित कुमार हैं. तमिल सिनेमा के इस दिग्गज ने लिस्ट में पांटवां स्थान हासिल किया है, और उनके पीछे 6वें नंबर पर महेश बाबू, सातवें नंबर पर राम चरण और आठवें नंबर पर सलमान खान हैं.

5वां स्थान अजित कुमार को मिला तो 10वें पर जूनियर एनटीआर
अंतिम दो स्थान भी एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्टार और एक ऐसे कलाकार के बीच बंटे हुए हैं जिनके गाने ने भारत को ऑस्कर दिलाया. 9वें नंबर पर अक्षय कुमार और 10वें नंबर पर जूनियर एनटीआर हैं. यानी अगर इस लिस्ट पर गौर फरमाया जाए तो बॉलीवुड स्टार से कहीं ज्यादा साउथ सिनेमा के सितारे लोकप्रिय हो रहे हैं. और वैसे भी हाल के सालों में भी साउथ फिल्में भी हिंदी सिनेमा पर हावी हो रही हैं, जबकि पहले बॉलीवुड की हर मूवी को पसंद किया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब सिनेमप्रेमी कंटेंट और एक्टिंग स्किल के बेस पर ही अभिनेताओं को पसंद करते हैं और सिनेमाघरों का रुख करते हैं. इस लिस्ट में किसी कपूर और बच्चन का नाम नहीं है. न ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान को यहां जगह मिली है.

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

homeentertainment

अक्षय कुमार, शाहरुख, सलमान नहीं, ये साउथ स्टार है भारत का सबसे लोकप्रिय हीरो

Read Full Article at Source