Last Updated:May 21, 2025, 21:53 IST
Delhi NCR Storm Live Updates: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश और धूल भरी आंधी से जन-जीवन प्रभावित हुआ. मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं, कई स्थानों पर सामान गिरा. आईएमडी ने घर में रहने की सलाह दी. सड़क पर दोपहिया वाहनों से...और पढ़ें

दिल्ली में तूफान से लोग सहम गए. (News18)
Delhi NCR Dust Storm Live Updates: दिल्ली-एनसीआर में आज शाम तेज बारिश के साथ धूल भरी आंधी ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया. सबसे ज्यादा दिक्कत मेट्रो का इस्तेमाल कर दफ्तर से घर लौटने वाले लोगों को हुई. तीन स्थानों में मेट्रो लाइन पर उड़कर आया सामान गिर गया, जिसके कारण मेट्रो सेवाओं को कुछ वक्त के लिए रोकना पड़ा. अभी भी इन लाइनों पर कुछ स्थानों पर केवल एक ट्रैक के जरिए ही ट्रेनों की आवाजाही हो रही है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, एक बादल समूह दक्षिण-दक्षिणपूर्व दिशा में बढ़ रहा है, जो दिल्ली के अधिकांश हिस्सों से दूर जा रहा है, लेकिन इसके दक्षिणी और पूर्वी किनारे अभी भी गुड़गांव, फरीदाबाद और नोएडा में तीव्र गतिविधि का कारण बने हुए हैं. इन क्षेत्रों में 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, साथ ही हल्की बारिश और गरज के साथ तूफान की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद है, जबकि पूर्व-दक्षिणपूर्वी हवाएं 15-25 किमी/घंटा की गति से चल रही हैं.
इस मौसमी उथल-पुथल का असर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की सेवाओं पर भी पड़ा. अचानक आई आंधी के कारण शहीद नगर, जहांगीरपुरी और निजामुद्दीन स्टेशनों के पास रेड, येलो और पिंक लाइनों पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) तारों को नुकसान पहुंचा. कई जगहों पर बाहरी वस्तुएं पटरियों पर गिरने से मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं. डीएमआरसी ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है, और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए टीमें काम कर रही हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे प्रभावित मार्गों पर यात्रा से बचें.
दक्षिणी दिल्ली के गुड़गांव, फरीदाबाद और नोएडा में तेज हवाओं और बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया. नोएडा के सेक्टर 9 में पेड़ गिरने से वाहनों को नुकसान पहुंचा, जबकि गुड़गांव में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी. पूर्वी दिल्ली में भी बादल समूह के कारण तीव्र मौसमी गतिविधि देखी गई. आईएमडी ने लोगों को घर के अंदर रहने, पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे शरण लेने से बचने और अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है.
हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और बारिश की घटनाएं बढ़ी हैं. 17 मई को भी इसी तरह की आंधी ने कनॉट प्लेस और नोएडा में पेड़ उखाड़ दिए थे. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्री-मॉनसून गतिविधियां हैं, जो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लाने वाली हवाओं के कारण हो रही हैं. दिल्ली में बिजली की मांग भी चरम पर पहुंची, जो 6,867 मेगावाट तक दर्ज की गई. इस मौसमी बदलाव ने गर्मी से राहत दी, लेकिन ट्रैफिक और बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाईं.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें