मिजोरम 100% साक्षरता के साथ टॉप पर, भारत के 10 सबसे पढ़े-लिखे राज्य कौन?

7 hours ago

Last Updated:May 21, 2025, 17:05 IST

Top 10 Literate Indian States: मिजोरम ने 98.2% साक्षरता दर के साथ भारत में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है. जानिए देश के 10 सबसे पढ़े-लिखे राज्यों की पूरी लिस्ट और किन राज्यों में साक्षरता अब भी सबसे कम है.

मिजोरम 100% साक्षरता के साथ टॉप पर, भारत के 10 सबसे पढ़े-लिखे राज्य कौन?

मिजोरम ने 100% साक्षरता का दर्जा हासिल कर लिया है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

मिजोरम ने 98.2% साक्षरता दर के साथ टॉप स्थान पाया.मिजोरम ने केरल और त्रिपुरा को पीछे छोड़ा.आंध्र प्रदेश और बिहार में साक्षरता दर सबसे कम.

Top 10 Literate Indian States: भारत के आज़ाद होने के समय देश की साक्षरता दर सिर्फ 14% थी. लेकिन अब तस्वीर बदल रही है. साल 2025 में मिजोरम ने एक बड़ा कीर्तिमान बनाया है. राज्य के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने बुधवार को ऐलान किया कि मिजोरम ने अब 100% साक्षरता का दर्जा हासिल कर लिया है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा तय 95% के मानक को पार करते हुए राज्य ने 98.2% साक्षरता दर के साथ भारत में टॉप स्थान पाया है.

भारत के 10 सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे राज्य/केंद्र शासित प्रदेश (2024)

क्रमांकराज्य / केंद्र शासित प्रदेशकुल साक्षरता दर
1.मिजोरम98.2%
2.लक्षद्वीप97.3%
3.नागालैंड95.7%
4.केरल95.3%
5.मेघालय94.2%
6.त्रिपुरा93.7%
7.चंडीगढ़93.7%
8.गोवा93.6%
9.पुदुचेरी92.7%
10.मणिपुर92.0%

(स्रोत: PLFS 2023-24, ग्रामीण + शहरी, 7 वर्ष से ऊपर)

पढ़ें- मानसून का इंतजार खत्म! भारी बारिश से मचेगी तबाही, 5 राज्यों में IMD का अलर्ट, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

कभी तीसरे नंबर पर था मिजोरम अब टॉप पर
2011 की जनगणना के मुताबिक मिजोरम 91.33% साक्षरता के साथ देश में तीसरे नंबर पर था. लेकिन अब सरकारी आंकड़ों के अनुसार वह सबसे ऊपर पहुंच गया है. इससे पहले केरल और त्रिपुरा को सबसे साक्षर राज्यों में गिना जाता था लेकिन मिजोरम ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. राज्य सरकार का कहना है कि इस उपलब्धि के पीछे स्थानीय समुदायों और शिक्षा विभाग की कड़ी मेहनत है.

भारत के 10 सबसे कम पढ़े-लिखे राज्य/केंद्र शासित प्रदेश (2024)

क्रमांकराज्य / केंद्र शासित प्रदेशकुल साक्षरता दर
1️⃣आंध्र प्रदेश72.6%
2️⃣बिहार74.3%
3️⃣मध्य प्रदेश75.2%
4️⃣राजस्थान75.8%
5️⃣झारखंड76.7%
6️⃣तेलंगाना76.9%
7️⃣उत्तर प्रदेश78.2%
8️⃣छत्तीसगढ़78.5%
9️⃣लद्दाख81.0%
🔟जम्मू और कश्मीर82.0%

(स्रोत: PLFS 2023-24, ग्रामीण + शहरी, 7 वर्ष से ऊपर की आबादी)

बिहार और आंध्र प्रदेश सबसे पीछे
जहां एक ओर उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम ने नई ऊंचाई हासिल की है, वहीं दूसरी ओर कुछ राज्य अब भी पीछे हैं. आंध्र प्रदेश में साक्षरता दर 72.6% और बिहार में 74.3% दर्ज की गई है. ये आंकड़े 2023-24 के PLFS सर्वे से सामने आए हैं. शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अब ज़रूरत है कि पिछड़े राज्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए, तभी देश एक समान शैक्षिक विकास की ओर बढ़ पाएगा.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

मिजोरम 100% साक्षरता के साथ टॉप पर, भारत के 10 सबसे पढ़े-लिखे राज्य कौन?

Read Full Article at Source