Last Updated:November 26, 2025, 15:39 IST
PM Narendra Modi News: बिहार में NDA की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज बधाई दी. मंत्रियों ने खुशी जताते हुए पीएम के लिए तालियां बजाईं. पीएम मोदी ने कहा कि एकता हमारी ताकत है और NDA गठबंधन प्राकृतिक है. यह सिर्फ चुनाव के लिए नहीं बल्कि लंबे समय तक साथ चलने वाला गठबंधन है. मंत्रियों ने भी इस जीत को नीतियों और नेतृत्व की सफलता का प्रतीक बताया.
पीएम मोदी की कैबिनेट मीटिंग में तारीफ हुई.नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार में NDA की बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. मंत्रियों ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी मेजों पर तालियां बजाईं. प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट में इस अवसर पर कहा कि एकता हमारी ताकत है और NDA गठबंधन एक स्वाभाविक गठबंधन है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल चुनावों के लिए गठबंधन नहीं है बल्कि एक जैविक और प्राकृतिक सहयोग है. पीएम मोदी ने बताया कि बिहार में मिली इस शानदार जीत ने पूरे संगठन और जनता के विश्वास को मजबूत किया है. मंत्रियों ने भी इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत NDA की नीतियों और नेतृत्व की सफलता का प्रतीक है. प्रधानमंत्री ने यह भी जोड़ा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज सर्वोपरि होती है और इस जीत ने यह साबित किया है कि लोग अपने विश्वास और उम्मीदों को NDA के साथ जोड़ रहे हैं.
एनडीए ने दर्ज की एकतरफा जीत
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे साफ कर देते हैं कि NDA ने राज्य में अपना दबदबा बनाए रखा. इस बार की जीत केवल संख्याओं का आंकड़ा नहीं बल्कि जनता की बिहार को लेकर विकास वाली मानसिकता का संकेत है. NDA की रणनीति, स्थानीय नेतृत्व और मजबूत संगठनात्मक ढांचा मुख्य कारण रहे. जनता ने विकास, कानून-व्यवस्था और रोजगार के मुद्दों को प्रमुखता दी, जो सरकार गठन में निर्णायक साबित हुए.
जनता बिहार में देखना चाहती है विकास
वहीं, विपक्षी दलों के विभाजन और कमजोर चुनावी संदेश ने उनकी स्थिति और खराब किया. इस नतीजे से यह स्पष्ट होता है कि बिहार की राजनीति में गठबंधन और स्थानीय नेतृत्व की भूमिका निर्णायक होती है. सरकार बनने के बाद NDA को न केवल विकास योजनाओं को तेजी से लागू करना होगा बल्कि जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को भी संतुलित रखना होगा. इस जीत ने यह भी संकेत दिया कि बिहार की जनता अब स्थिर और प्रभावी शासन की ओर देख रही है. आगामी पांच साल में राज्य की आर्थिक, सामाजिक और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर यह सरकार अपना प्रभाव डाल सकती है. कुल मिलाकर, यह नतीजा बिहार की राजनीति में स्थिरता और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 26, 2025, 14:56 IST

13 minutes ago
