Toll Plaza News: एक्‍सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को मिल सकती है राहत

23 minutes ago

Last Updated:November 26, 2025, 11:16 IST

Ministry of Road Transport and Highways- मौजूदा समय देशभर में एक्‍सप्रेसवे और हाईवे का नेटवर्क बन चुका है. मंत्रालय इसे और बेहतर करने के लिए टोल के बेसिक या लॉजिक पर स्‍टडी करा रही है. संभावना है कि इससे व्‍यवस्‍थाओं में और सुधार हो जाए, वाहन चालकों को राहत मिलेगी.

 एक्‍सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को मिल सकती है राहतसड़क परिवहन मंत्रालय की राहत देने की कवायद.

नई दिल्‍ली. मौजूदा समय देशभर में एक्‍सप्रेस और हाईवे के नेटवर्क बन गया है. यही वजह है कि लोग 500 से 700 किमी. तक की दूरी ट्रेन के बजाए सड़क मार्ग से जाना पसंद करते हैं. हालांकि इसके लिए वाहनों को टोल चुकाना पड़ता है. पर टोल में चुकाए गए रुपये के बदले लोगों का समय और पैसा दोनों बच रहा है. मंत्रालय इसे और बेहतर करने के लिए टोल के बेसिक या लॉजिक पर स्‍टडी करा रही है. संभावना है कि इससे व्‍यवस्‍थाओं में और सुधार हो जाए, वाहन चालकों को राहत मिलेगी.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार 1987 में टोल की शुरुआत हुई थी. इसके बाद लगातार इसमें अपडेट हो रहे हैं. टोल तीन चीजों से तय किया जाता है, वाहन की कीमत और टोल ऑपरेटिंग कॉस्‍ट, टोल रोड से वाहन चालक को कितना फायदा हो रहा है, खराब रोड में चलने से गाड़ी एक्‍सेल समेत कई पार्ट्स जल्‍दी खराब होते हैं और तीसरा वाहन चालक कितना चुकाना चाहता है. इसी पर मंत्रालय स्‍टडी कराना चाह रहा है. यह काम नीति आयोग को सौंपा गया है. उसने काम शुरू कर दिया है.

खास बात यह है कि इसमें मंत्रालय की ओर से कोई फीडबैक नहीं दिया गया है. नीति आयोग नए ही पूरा होमवर्क कर रहा है.  मंत्रालय के अनुसार रिपोर्ट आने के बाद मंत्रालय उस पर अध्‍ययन करेगा.इसके परिणामों से वाहन चालकों को किस तरह राहत मिल सकती है. अगर संभव हुआ तो लागू किया जाएगा.

एनएचएआई का नेटवर्क 1.5 किमी. का

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार देशभर में 1.5 लाख किमी. एनएचएआई का कुल नेटवर्क है. इसमें करीब 90 हजार किमी. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया के पास हैं, जिनमें 45000 किमी. पर टोल लगता है. इन एनएच पर 1063 टोल प्‍लाजा हैं. इनमें रोजाना लाखों वाहन ऐसे हैं, जिनका रोजाना आना और जाना होता है. मौजूदा समय इन वाहनों चौबीस घंटे के अंदर वापस लौटने पर आने-जाने के कुल भुगतान का डेढ़ गुना चुकाना होता है. इन वाहन चालाकों को राहत देने के लिए पिछले दिनों सालाना 3000 रुपये का पास शुरू किया गया है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

November 26, 2025, 11:16 IST

homebusiness

Toll Plaza News: एक्‍सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को मिल सकती है राहत

Read Full Article at Source