राष्‍ट्रपति मुर्मू ने तीन तलाक से लेकर आर्टिकल-370 हटाने तक का किया जिक्र

14 minutes ago

Last Updated:November 26, 2025, 11:46 IST

Today LIVE: देश आज 75वां संविधान दिवस मना रहा है. इस मौके पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक मौके पर देशवासियों के ...और पढ़ें

राष्‍ट्रपति मुर्मू ने तीन तलाक से लेकर आर्टिकल-370 हटाने तक का किया जिक्र

संविधान दिवस के मौके पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संबंधों को संबोधित करेंगी.

Today LIVE: देश की राजधानी दिल्ली के पटेल नगर इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हुई. पटेल नगर थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने फायरिंग करनी शु्रू की तो पुलिस की तरफ से भी इसका जवाब दिया गया और दोनों तरफ गोलियां चलीं. एनकाउंटर में बदमाश मेहताब गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश मेहताब मर्डर के केस में वांटेड चल रहा था. पटेल नगर थाने की पुलिस ने जैसे ही बदमाश मेहताब को रुकने का इशारा किया, तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में मेहताब को गोली लग गई. उसे अस्‍पताल में भर्ती करया गया है. दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में ऑपरेशन कवच 11 को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए 166 गिरफ्तारियां और बड़ी रिकवरी की गई है.

उत्‍तराखंड में एक बांग्‍लादेशी महिला हिन्‍दू नाम के साथ रह रही थी. अब आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. देहरादून पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो भारत में नकली कागज़ात और एक हिंदू नाम का इस्तेमाल करके अवैध रूप से रह रही थी. पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमी, जो फर्जी पहचान के साथ रहने वाले लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा है, उसके दौरान 28 साल की बबली बेगम को पकड़ा गया. वह देहरादून के पटेलनगर इलाके में भूमि शर्मा के नाम से रह रही थी. पुलिस के अनुसार, हिरासत में पूछताछ के दौरान बबली बेगम (जो बांग्लादेश के गैबांदा जिले की रहने वाली है) ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान वह गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसी थी. अलग-अलग जगहों पर रहने के बाद वह 2021 में देहरादून पहुंची. उसने कहा कि 2022 में उसने देहरादून के एक व्यक्ति से शादी की और भूमि शर्मा नाम से नकली भारतीय दस्तावेज़ बनवा लिए.

आंध्र प्रदेश बनेंगे 3 जिले

आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन नए जिले बनाने का फैसला किया है. इससे राज्य में जिलों की कुल संख्या 29 हो जाएगी. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मरकापुरम, मदनपल्ले और पोलावरम जिलों के प्रस्ताव वाले ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की सिफारिशों को मंजूरी दे दी. अनकापल्ली जिले में नक्कापल्ली, प्रकाशम जिले में अडांकी, मदनपल्ले में पीलेरू, नंद्याला जिले में बनगनपल्ले और सत्यसाई जिले में मदकासिरा समेत पांच नए रेवेन्यू डिवीजन बनाने का भी फैसला लिया गया. बैठक में कुरनूल जिले के अडोनी मंडल को बांटकर एक नया पेड्डाहरिवनम मंडल बनाने का भी फैसला किया गया. रामपचोदवरम और चिंटूरू रेवेन्यू डिवीजन पोलावरम जिले के अंदर आएंगे. रामपचोदवरम जिले का हेडक्वार्टर होगा. मरकापुरम जिला येर्रागोंडापलेम, मरकापुरम, कनिगिरी और गिड्डालुरु रेवेन्यू डिवीजन के साथ बनेगा. मदनपल्ली जिला मदनपल्ली, पुंगनुरु और पीलेरू रेवेन्यू डिवीजन के साथ बनेगा.

November 26, 202511:41 IST

75th Samvidhan Diwas Live: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान का 9 भाषाओं में संस्‍करण का विमोचन किया

75वां संविधान दिवस लाइव: भारत के उपराष्‍ट्रपति सीपी राधाकृष्‍णन ने 75वें संविधान दिवस के मौके पर संसद में आयोजित विशेष कार्यक्रम में देश को संबोधित किया. इस मौके पर उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाने और जीएसटी लागू करने जैसी बातों का उल्‍लेख किया.

November 26, 202511:39 IST

75th Samvidhan Diwas Live: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान का 9 भाषाओं में संस्‍करण का विमोचन किया

75वां संविधान दिवस लाइव: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 75वें संविधान दिवस के मौके पर आठवीं अनुसूचि में शामिल 22 में से 9 भाषाओं में विशेष संस्‍करण का विमोचन किया. इस मौके पर उपराष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा और राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता जैसे दिग्‍गज लीडर्स इस मौके पर मौजूद रहे.

November 26, 202511:36 IST

75th Samvidhan Diwas Live: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण - सीएम योगी

75वां संविधान दिवस लाइव: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संविधान दिवस पर बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कहा कि भारतीय संविधान में का निर्माण डॉ. राजेंद्र प्रसाद की अध्‍यक्षता में हुई जो बाद में देश के राष्‍ट्रपति बने. सीएम योगी ने आगे कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन थे और उनकी भूमिका काफी महत्‍वपूर्ण रही. भारत के संविधान निर्माण में जिन भी स्वाधीनता संग्राम सेनानियों ने अपना योगदान दिया और उस क्षेत्र के विशेषज्ञों ने इसमें अपना सहयोग किया आज उसी का परिणाम है कि दुनिया के अंदर सबसे बड़ा संविधान भारत की अनेकता को एकता में जोड़ने वाला संविधान अगर किसी के पास है तो हम सब भारतवासियों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित इस संविधान पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए.

November 26, 202510:13 IST

75th Samvidhan Diwas Live: गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान दिवस पर निर्माताओं को किया याद

75वां संविधान दिवस लाइव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 75वें संविधान दिवस के मौके पर संविधान निर्माताओं को याद किया. उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट किया, ‘आज ‘संविधान दिवस’ पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी सहित संविधान सभा के सभी महान सदस्यों को नमन और देशवासियों को इस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत का संविधान हर देशवासी को समान अवसर, सम्मानपूर्ण जीवन, राष्ट्रीय कर्त्तव्य और अधिकार प्रदान कर मजबूत राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘संविधान दिवस’ की शुरुआत कर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति देशवासियों को अधिक सजग बनाने का कार्य किया है.’

आज ‘संविधान दिवस’ पर बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी सहित संविधान सभा के सभी महान सदस्यों को नमन और देशवासियों को इस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत का संविधान हर देशवासी को समान अवसर, सम्मानपूर्ण जीवन, राष्ट्रीय कर्त्तव्य और… pic.twitter.com/i0AhwjODzH

— Amit Shah (@AmitShah) November 26, 2025

November 26, 202510:07 IST

75th Samvidhan Diwas Live: पश्चिम बंगाल ईडी अटैक केस में बड़ी गिरफ्तारी

75वां संविधान दिवस लाइव: पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हमला करने के आरोपी शेख शाहजहां के करीबी सहयोगी दुरंतो मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें 5 जनवरी 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर हुए हमले के मामले में CBI ने गिरफ्तार किया है. CBI ने उन्हें कई बार समन भेजे थे, लेकिन वह बार-बार पेश होने से बचते रहे. इसके बाद अब CBI ने मोल्‍ला को हिरासत में ले लिया. अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

November 26, 202510:04 IST

75th Samvidhan Diwas Live: संविधान दिवस के मौके पर क्‍या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

75वां संविधान दिवस लाइव: संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान के निर्माताओं को याद किया. उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट कर कहा, ‘संविधान दिवस पर हम अपने संविधान के निर्माताओं को श्रद्धांजलि देते हैं. उनकी दूरदर्शी सोच और विजन हमें विकसित भारत के निर्माण की दिशा में लगातार प्रेरित करता है. हमारा संविधान मानव गरिमा, समानता और स्वतंत्रता को सर्वोच्च महत्व देता है. यह हमें अधिकार देता है, लेकिन साथ ही यह नागरिक होने के नाते हमारे कर्तव्यों की भी याद दिलाता है, जिन्हें हमें हमेशा पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए. यही कर्तव्य एक मजबूत लोकतंत्र की नींव हैं. आइए, अपने कार्यों के माध्यम से संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने के संकल्प को दोहराएं.’

On Constitution Day, wrote a letter to my fellow citizens in which I’ve highlighted about the greatness of our Constitution, the importance of Fundamental Duties in our lives, why we should celebrate becoming a first time voter and more…https://t.co/i6nQAfeGyu

— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2025

November 26, 202510:00 IST

75th Samvidhan Diwas Live: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को करेंगी संबोधित

75वां संविधान दिवस लाइव: संविधान दिवस के मौके पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. उनका संबोधन सुबह 11 बजे होगी. देश आज 75वां संविधान दिवस मना रहा है. देशभर से लोग संविधान दिवस के मौके पर अपनी राय रख रहे हैं.

November 26, 202508:50 IST

75th Samvidhan Diwas Live: आज महान लोगों को याद करने का दिन: राजनाथ सिंह

75वां संविधान दिवस लाइव: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संविधान दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन उन महान लोगों को याद करने का अवसर है जिन्होंने भारत गणराज्य की नींव रखी. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारा संविधान देश की लोकतांत्रिक यात्रा के मार्गदर्शक मूल्यों को समेटे हुए है. रक्षा मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे न्याय और समानता के प्रति अपने संकल्प को दोबारा मजबूत करें और मिलकर उस भविष्य के निर्माण में जुटें, जिसकी कल्पना संविधान के मुख्य निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने की थी.

November 26, 202508:48 IST

Samvidhan Diwas Live: आज 75वां संविधान दिवस

संविधान दिवस लाइव: भारत आज 26 नवम्बर को अपना 75वां संविधान दिवस मना रहा है. यह वह दिन है जब 75 साल पहले 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने भारत का संविधान अपनाया था, जिससे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव पड़ी. हालांकि, संविधान 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ था, लेकिन आज का दिन संविधान के मूल्यों को याद करने, समझने और दोबारा उन्हें अपनाने का अवसर देता है.

November 26, 202508:25 IST

Daily Live: एसआईआर के दूसरे चरण में 12 राज्यों में 99.16 प्रतिशत गणना फॉर्म वितरित

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: बिहार के बाद अब देश के 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जारी है. एसआईआर के निर्वाचन आयोग की टीम मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना फॉर्म (ईएफ) बांट रही है. इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने एसआईआर के दूसरे चरण में महत्वपूर्ण प्रगति की सूचना दी है. निर्वाचन आयोग ने बताया कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 99.16 प्रतिशत गणना फॉर्म (ईएफ) पहले ही वितरित किए जा चुके हैं. 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलने वाले चल रहे गणना चरण के दौरान, पात्र 50.97 करोड़ मतदाताओं में से कुल 50.54 करोड़ ईएफ वितरित किए जा चुके हैं.

November 26, 202508:22 IST

Daily Live: बांग्‍लादेशी महिला गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: देहरादून पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो भारत में नकली कागज़ात और एक हिंदू नाम का इस्तेमाल करके अवैध रूप से रह रही थी. पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमी (जो फर्जी पहचान के साथ रहने वाले लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा है) उसके दौरान 28 साल की बबली बेगम को पकड़ा गया. वह देहरादून के पटेलनगर इलाके में भूमि शर्मा के नाम से रह रही थी. पुलिस के अनुसार, हिरासत में पूछताछ के दौरान बबली बेगम, जो बांग्लादेश के गैबांदा जिले की रहने वाली है, ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान वह गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसी थी. अलग-अलग जगहों पर रहने के बाद वह 2021 में देहरादून पहुंची. उसने कहा कि 2022 में उसने देहरादून के एक व्यक्ति से शादी की और भूमि शर्मा नाम से नकली भारतीय दस्तावेज़ बनवा लिए.

November 26, 202508:20 IST

Daily Live: राजनीति में माता-पिता तक जाना सियासी संस्कारों के खिलाफ: हरीश रावत

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से राहुल गांधी और उनके माता-पिता के संस्कारों पर उठाए गए सवाल पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राजनीति में माता-पिता तक जाना सियासी संस्कारों के खिलाफ है. अगर आप किसी के मां-बाप तक जाते हैं तो आपको उनके प्रति आदर और संस्कार ही व्यक्त करना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी जिन लोगों के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनका भारत की राजनीति में लंबा इतिहास है. राजनीतिक इतिहास में वो पुष्कर सिंह धामी से काफी आगे हैं. ऐसे में उनको गांधी परिवार से सीखना चाहिए और हमेशा अपने राजनीतिक विरोधी का आदर करना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं, उनको बयान देने से पहले सोचना चाहिए.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 26, 2025, 08:17 IST

homenation

राष्‍ट्रपति मुर्मू ने तीन तलाक से लेकर आर्टिकल-370 हटाने तक का किया जिक्र

Read Full Article at Source