आकाश मिसाइल का अब्‍दुल कलाम से गहरा नाता, जिसने पाकिस्‍तान को दिखाई औकात

3 hours ago

Last Updated:May 14, 2025, 14:01 IST

Akash Missile System: आकाश मिसाइल सिस्‍टम ने पाकिस्‍तान के हर हमले को नाकाम कर दिया. भारत-पाकिस्‍तान सैन्‍य टकराव में आकाश मिसाइल स्‍टार परफॉर्मर बनकर उभरा है.

आकाश मिसाइल का अब्‍दुल कलाम से गहरा नाता, जिसने पाकिस्‍तान को दिखाई औकात

आकाश मिसाइल सिस्‍टम से पूर्व राष्‍ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से विख्‍यात एपीजे अब्‍दुल कलाम का गहरा नाता रहा है. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

आकाश मिसाइल सिस्‍टम ने पाकिस्‍तान के हर हमले को नाकाम कियास्‍वदेशी सिस्‍टम को डेवलप करने में अब्‍दुल कलाम का अहम योगदान आकाश मिसाइल के प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर रहे रामा राव ने बताई कहानी

नई दिल्‍ली. पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने इसके जिम्‍मेदारों को मिट्टी में मिलाने का वादा किया था. देश की सेनाओं ने वादे को पूरा भी किया. इंडियन एयर फोर्स ने न केवल पाकिस्‍तान में स्थित आतंकी शिविरों को मिट्टी में मिलाया, बल्कि कई एयरबेस पर स्‍ट्राइक कर उन्‍हें व्‍यापक नुकसान पहुंचाया है. पाकिस्‍तान न तो भारत की ओर से किए गए मिसाइल हमले को रोक पाया और न ही ड्रोन हमले से ही खुद को बचा पाया. इससे खिसियाए पाकिस्‍तान ने भी भारत पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए, पर भारत की मजबूत एयर डिफेंस सिस्‍टम के सामने सब फेल हो गया. भारत के एयर डिफेंस सिस्‍टम की ताकत को देख और जानकर पूरी दुनिया हैरान रह गई. रूस से इंपोर्ट S-400 और आकाश मिसाइल सिस्‍टम ने एयर डिफेंस में काफी अहम भूमिका निभाई. स्‍वदेशी आकाश मिसाइल सिस्‍टम की ताकत से सबकी आंखें चौंधिया गईं. अब इसी आकाश मिसाइल सिस्‍टम को लेकर बड़ी बात सामने आई है.

आकाश मिसाइल सिस्‍टम के प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर रहे सीनियर साइंटिस्‍ट डॉक्‍टर प्रह्लाद रामा राव ने इसको लेकर बड़ी बात कही है. उन्‍होंने बताया कि किस तरह देश के पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम ने आकाश मिसाइल सिस्‍टम को डेवलप करने में अहम भूमिका निभाई. मिसाइल मैन कलाम ने आकाश मिसाइल प्रोजेक्‍ट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की जिम्‍मेदारी रामा राव के कंधों पर डाली थी. रामा राव कहते हैं कि अब्‍दुल कलाम को उनपर पूरा भरोसा था. यही वजह रही कि तमाम तरह के संदेह के बावजूद इस प्रोजेक्‍ट पर आगे बढ़ा गया. डॉक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम का यही प्रयास अब रंग लाया है. डीआरडीओ ने आकाश मिसाइल को लगातार डेवलप और अपडेट कर उसे 21वीं शदी के मॉडर्न वॉरफेयर के लायक बनाया. बता दें कि आकाश मिसाइल सिस्‍टम जमीन से सतह पर मार करने में सक्षम है.

Operation Sindoor: पाकिस्‍तान के नूर खान एयरबेस को तबाह करने की पटकथा किसने लिखी? अब आर्मी GHQ बदलने की प्‍लानिंग

पाकिस्‍तान के छुड़ाए छक्‍के

एपीजे अब्‍दुल कलाम का अकाश मिसाइल सिस्‍टम को लेकर उसी विश्‍वास ने आज रंग दिखाया है. दुनियाभर में आकाश मिसाइल सिस्‍टम की धूम मची हुई है. दरअसल, पाकिस्‍तान की तरफ से जम्‍मू-कश्‍मीर से लेकर पंजाब, राजस्‍थान, हरियाणा, गुजरात तक में ड्रोन और मिसाइल अटैक किए गए. इंडियन मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम ने दुश्‍मन देश के हर वार को नाकाम कर दिया. ड्रोन से लेकर मिसाइल तक को पहले ही ध्‍वस्‍त कर दिया. इसमें एस-400 और आकाश मिसाइल सिस्‍टम ने अहम भूमिका निभाई. स्‍वदेशी आकाश मिसाइल सिस्‍टम एयर वॉरफेयर में स्‍टार परफॉर्मर बनकर उभरा. अब यह भारत के लिए स्‍ट्रैटजिक एसेट बन चुका है. साथ ही मॉडर्न वॉरफेयर में भारत एक महत्‍वपूर्ण पावर बनकर उभरा है.

आकाश मिसाइल सिस्‍टम की खासियत

आकाश मिसाइल 25-45 किमी की दूरी और 18-20 किमी की ऊंचाई तक लक्ष्य भेद सकती है. इसके उन्नत संस्करण (जैसे आकाश-एनजी) 70-80 किमी तक की रेंज रखते हैं. आकाश प्राइम और आकाश-एनजी जैसे नए संस्करण अधिक ऊंचाई और कम तापमान वाले वातावरण में भी सटीक प्रदर्शन करते हैं. यह लड़ाकू विमान, क्रूज मिसाइल, ड्रोन, हेलीकॉप्टर और बैलिस्टिक मिसाइल जैसे विविध हवाई खतरों को नष्ट कर सकता है. एक साथ कई लक्ष्यों (64 तक ट्रैक और 12 पर हमला) को तबाह करने की क्षमता, जो इसे भीड़भाड़ वाले युद्धक्षेत्र में प्रभावी बनाती है. ‘राजेंद्र’ 3D पैसिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे (PESA) रडार, जो 150 किमी तक लक्ष्य ट्रैक कर सकता है और 64 लक्ष्यों को एक साथ मॉनिटर करता है. स्मार्ट कमांड गाइडेंस सिस्टम और डिजिटल प्रोक्सिमिटी फ्यूज, जो सटीक निशाना सुनिश्चित करते हैं. पूरी तरह मोबाइल प्रणाली, जिसे T-72, BMP चेसिस या टाटा के हैवी मोबिलिटी ट्रकों पर तैनात किया जा सकता है. रेल या सड़क मार्ग से तेजी से कहीं भी ले जाया और तैनात किया जा सकता है.

‘ताकत के माध्‍यम से शांति…’

डॉ. रामा राव ने ब्रह्मोस, अस्‍त्र और के-15 मिसाइल सिस्टम में भी योगदान दिया है. उन्‍होंने बताया कि आकाश मिसाइल सिस्‍टम को कभी भी आक्रामकता के हथियार के रूप में नहीं बनाया गया था. उन्होंने कहा, ‘यह मिसाइल युद्ध को भड़काने के लिए नहीं बनाई गई है. इसका उद्देश्य प्रतिरोध करना है. ताकत के माध्यम से शांति स्थापित करना है.’ उन्होंने इस अवसर का उपयोग युवाओं से स्वदेशी डिफेंस टेक्‍नोलॉजी को अपनाने का आह्वान करने के लिए भी किया. उन्होंने कहा, ‘खुद पर भरोसा करें. अपने देश पर भरोसा करें. जब हम खुद सर्वश्रेष्ठ बना सकते हैं तो हमें निर्भर होने की आवश्यकता नहीं है.’

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

आकाश मिसाइल का अब्‍दुल कलाम से गहरा नाता, जिसने पाकिस्‍तान को दिखाई औकात

Read Full Article at Source