अलकायदा की लेडी मास्टरमाइंड...कौन है शमा प्रवीण जो गुजरात ATS के हत्थे चढ़ी

1 day ago

Last Updated:July 30, 2025, 11:59 IST

Shama Parveen Arrest: गुजरात ATS ने झारखंड की शमा प्रवीण को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. उस पर अल-कायदा से जुड़े होने और सोशल मीडिया पर जिहादी विचार फैलाने का आरोप है.

लेडी मास्टरमाइंड शमा प्रवीण...भारत में रहकर कर रही अलकायदा की गुलामी, गिरफ्तारगुजरात ATS ने शमा को किया गिरफ्तार.

हाइलाइट्स

ATS ने बेंगलुरु से शमा को आतंक फैलाने के आरोप में पकड़ा.इंस्टाग्राम पर कट्टर सोच फैलाकर लोगों को जिहाद के लिए उकसाती थी.उसके डिवाइसेज में पाकिस्तान से संपर्क के डिजिटल सबूत मिले हैं.

अहमदाबाद: गुजरात ATS ने 30 साल की युवती को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है, जिस पर आतंकी संगठन अल-कायदा इनइंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े होने का आरोप है. इस युवती का नाम शमा प्रवीण है, जो मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है. गुजरात सरकार का कहना है कि शमा सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कट्टरपंथी विचारों से जोड़ने और आतंकी सोच फैलाने का काम कर रही थी. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि शमा के पाकिस्तान से संपर्क के पुख्ता सबूत भी मिले हैं.

खबर अपडेट हो रही है..

homenation

लेडी मास्टरमाइंड शमा प्रवीण...भारत में रहकर कर रही अलकायदा की गुलामी, गिरफ्तार

Read Full Article at Source