Live now
Last Updated:July 05, 2025, 10:28 IST
Today LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर वाली सेनेटरी पैड पर हंगामा मच गया है. भाजपा ने कांग्रेस के इस कदम की तीखी आलोचना की है. दूसरी तरफ, अमरनाथ यात्रा लगातार जारी है. श्रद्धालुओं में उत...और पढ़ें

अमरनाथ यात्रा में लोगों का उत्साह देखा जा रहा है.
Today LIVE: अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. श्रद्धालुओं को लेकर पहलगाम बेस कैंप के लिए जा रही तीन बसें आपस में भिड़ गईं. इसमें कम से कम छह तीर्थयात्री घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को रामबन जिले में तीन बसों की टक्कर में कम से कम छह अमरनाथ तीर्थयात्री मामूली रूप से घायल हो गए. ये बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम बेस कैंप की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकूट के पास हुई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई, जिसने बाद में दो अन्य वाहनों को टक्कर मार दी. घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई.
अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त बसों को बदलने के बाद काफिला अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया. 6,979 तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था (5,196 पुरुष, 1,427 महिलाएं, 24 बच्चे, 331 साधु और साध्वी तथा एक ट्रांसजेंडर) दो अलग-अलग काफिलों में सुबह 3.30 बजे से 4.05 बजे के बीच भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुआ. 4,226 तीर्थयात्री 161 वाहनों में सवार होकर 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से नुनवान आधार शिविर के लिए रवाना हुए, जबकि 2,753 तीर्थयात्री 151 वाहनों में सवार होकर छोटे लेकिन अधिक कठिन 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग की ओर रवाना हुए.
श्रद्धालुओं में उत्साह
अमरनाथ यात्रा के लिए आज जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से चौथा जत्था भोले बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुआ. सुबह के शांत और भक्ति भरे माहौल में बम बम भोले और बोले बाबा की जय के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. इसके साथ ही श्रद्धालु ‘इंडियन आर्मी जिंदाबाद’ और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ के नारे लगाते दिखे. यात्रा के दौरान कुछ श्रद्धालु अपने हाथों में गमले लिए हुए थे, जिनमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का स्टीकर लगा हुआ था. यात्रियों ने बताया कि सभी देशवासियों से यहीं कहना चाहते हैं कि इंडियन आर्मी पर भरोसा करें और जितना हो सके उतना हुजूम में अमरनाथ यात्रा पर आएं और यात्रा का आनंद उठाएं.
बाबा बर्फानी के दर्शन की लालसा
हजारों श्रद्धालुओं की आंखों में बाबा बर्फानी के दर्शन की ललक और मन में अपार श्रद्धा साफ झलक रही थी. इस जत्थे में देश के कोने-कोने से आए भक्त शामिल थे, जिनमें बुजुर्ग, युवा और महिलाएं सभी उत्साह से भरे हुए थे. यात्रा शुरू होने से पहले भगवती नगर बेस कैंप में भक्ति का अनोखा नजारा देखने को मिला. जैसे ही बसों और अन्य वाहनों का काफिला रवाना हुआ, माहौल में एक अलग ही जोश और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार देखने को मिला. कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि वे कई साल से इस पवित्र यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं, और हर बार यह अनुभव उनके लिए नया और अविस्मरणीय होता है. इसके साथ ही श्रद्धालु ‘जय-जय श्रीराम’ के नारे लगाते नजर आए.
Today Live: कुत्ता काटने के मामले में एडवायजरी
आज की बड़ी खबरें लाइव: केरल में रेबीज से दो लोगों की मौत के बाद तमिलनाडु के सार्वजनिक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशालय ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त सलाह जारी की. सर्कुलर में कुत्ते के काटने की श्रेणी को पहचानने के लिए उचित प्रशिक्षण और समय पर सही तरीके से पोस्ट-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस (पीईपी), जिसमें रेबीज इम्यूनोग्लोबुलिन (आरआईजी) और एंटी-रेबीज वैक्सीन (एआरवी) शामिल हैं, देने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया गया. सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. टीएस सेल्वाविनायगम ने स्वास्थ्य अधिकारियों को बताया कि रेबीज एक घातक वायरल बीमारी है जो मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है। इसके लक्षण दिखने के बाद बचने की संभावना बहुत कम होती है.
Location :
New Delhi,Delhi