अभी तक नहीं मिला है MBBS, BDS में एडमिशन? तो ये है गोल्‍डन चांस

4 hours ago

Last Updated:September 13, 2025, 21:57 IST

MBBS Admission, NEET UG 2025: अगर अभी तक आपको पहले राउंड की काउंसलिंग में MBBS, BDS की सीटें नहीं मिली हैं तो आप दूसरे और तीसरे राउंड में मौका पा सकते हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 के दूसरे और तीसरे राउंड की काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी किया है.

अभी तक नहीं मिला है MBBS, BDS में एडमिशन? तो ये है गोल्‍डन चांसMBBS, MBBS student, MBBS / BDS Admissions, NEET 2025: नीट काउंसलिंग के दूसरे राउंड की तारीखें जारी.

MBBS Admission, NEET UG 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 के दूसरे राउंड की काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. यह खबर उन सभी उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने इस साल नीट यूजी परीक्षा दी है और मेडिकल या डेंटल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं.अब उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 तक अपनी पसंद (चॉइस फिलिंग) दर्ज कर सकते हैं.यह काउंसलिंग प्रक्रिया उन छात्रों के लिए है जो MBBS, BDS या BSc नर्सिंग जैसे कोर्स में दाखिला चाहते हैं.इसका फायदा उन उम्मीदवारों को मिलेगा जो देश के प्रतिष्ठित मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में पढ़ाई करना चाहते हैं. खासकर वे जो पहले राउंड में सीट नहीं पा सके या अपनी पसंद बदलना चाहते हैं.आइए जानते हैं पूरा शेड्यूल…

NEET UG 2025 Counselling: ये काउंसलिंग किसके लिए है?

NEET UG 2025 की काउंसलिंग उन सभी उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने इस साल की नीट यूजी परीक्षा पास की है.यह परीक्षा मेडिकल, डेंटल और संबंधित कोर्स जैसे MBBS, BDS और BSc नर्सिंग में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है.यह प्रक्रिया खास तौर पर उन छात्रों के लिए है जो भारत के सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेजों, डीम्ड यूनिवर्सिटी, AIIMS, JIPMER या अन्य केंद्रीय संस्थानों में दाखिला लेना चाहते हैं.इसके अलावा जो उम्मीदवार पहले राउंड में अपनी पसंद की सीट नहीं पा सके वे इस राउंड में नई सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

NEET UG 2025 Counselling Schedule: क्‍या है राउंड-2 का नया शेड्यूल?

MCC ने नीट यूजी 2025 के राउंड-2 के लिए संशोधित तारीखें जारी की हैं.अब उम्मीदवार 5 सितंबर से 15 सितंबर तक अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं.चॉइस लॉक करने की सुविधा 14 सितंबर दोपहर 1 बजे से शुरू होकर 15 सितंबर सुबह 8 बजे तक चलेगी.सीट आवंटन की प्रक्रिया 15 से 16 सितंबर तक होगी और रिजल्ट 17 सितंबर को घोषित होगा.जिन्हें सीट मिलेगी उन्हें 18 से 25 सितंबर 2025 तक अपने आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा और दाखिला प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

क्‍या है राउंड-3 की तारीखें

तीसरे राउंड की काउंसलिंग 29 सितंबर 2025 से शुरू होगी.पंजीकरण और शुल्क भुगतान 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगा.चॉइस फिलिंग 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलेगी. चॉइस लॉकिंग 5 अक्टूबर को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक की जा सकेगी.सीट आवंटन प्रक्रिया 6 से 7 अक्टूबर तक होगी और रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा.इसके बाद उम्मीदवारों को 9 से 17 अक्टूबर तक अपने संस्थानों में जाकर दाखिला लेना होगा.

इसका फायदा किसे मिलेगा?

इस काउंसलिंग का सबसे ज्यादा फायदा उन छात्रों को होगा जो पहले राउंड में सीट नहीं पा सके. अगर आपको पहले राउंड में मनचाही सीट नहीं मिली तो यह राउंड आपके लिए नया मौका है. ऐसे उम्‍मीदवारों के लिए भी यह एक मौका है जो पसंद बदलना चाहते हैं.जिन्हें पहले सीट मिली लेकिन वे कॉलेज या कोर्स बदलना चाहते हैं वे नई चॉइस भर सकते हैं.जो नई सीटों का लाभ लेना चाहते हैं वह भी इसका लाभ ले सकते हैं.हाल ही में 197 सीटें जोड़ी गई हैं.इसके अलावा NRI कोटा वाले भी इसका फायदा उठा सकते हैं.एनआरआई दस्तावेजों का सत्यापन होने से एनआरआई उम्मीदवारों को भी इस प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा.

नई सीटों का इजाफा

MCC ने हाल ही में राउंड-2 की सीट मैट्रिक्स में 197 नई सीटें जोड़ी हैं. पहले दौर के बाद कुल 1,134 नई सीटें MBBS और BDS कोर्स के लिए उपलब्ध कराई गई थीं. इसके अलावा 7,088 वर्चुअल रिक्त सीटें और 13,501 स्पष्ट रिक्त सीटें MBBS, BDS और BSc नर्सिंग कोर्स में उपलब्ध हैं. ये 197 नई सीटें इनमें शामिल नहीं हैं.अगर आपने पहले अपनी चॉइस भर दी है तो अब आप इन नई सीटों को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

क्यों बढ़ाई गई समयसीमा?

MCC ने एनआरआई दस्तावेजों के सत्यापन और नई सीटों के जुड़ने की वजह से काउंसलिंग की अवधि बढ़ाई थी.पहले संशोधित तारीखें घोषित नहीं की गई थीं लेकिन अब नया शेड्यूल सामने आ चुका है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी चॉइस ध्यान से भरें और समयसीमा का पालन करें.

और जानकारी कहां से लें?

सभी उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल और अन्य जानकारी देख सकते हैं.अगर आपको काउंसलिंग प्रक्रिया में कोई दिक्कत हो तो वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल के जरिए संपर्क करें. समय पर चॉइस फिलिंग और लॉकिंग करना न भूलें ताकि आप अपने पसंदीदा मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकें.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

September 13, 2025, 21:57 IST

homecareer

अभी तक नहीं मिला है MBBS, BDS में एडमिशन? तो ये है गोल्‍डन चांस

Read Full Article at Source