अभिषेक शर्मा के कायल हो गए आनंद महिंद्रा, दुनिया के सामने कही दिल की बात

3 weeks ago

Last Updated:September 22, 2025, 13:24 IST

Monday Motivation: अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी से भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच यादगार बन गया. उन्होंने जीत को समर्पित कुछ फोटोज शेयर कीं तो आनंद महिंद्रा ने उसी में अपना मंडे मोटिवेशन ढूंढ लिया.

अभिषेक शर्मा के कायल हो गए आनंद महिंद्रा, दुनिया के सामने कही दिल की बातMonday Motivation: आनंद महिंद्रा अभिषेक शर्मा की बात से काफी प्रभावित हैं

नई दिल्ली (Monday Motivation). संडे की छुट्टी के बाद ज्यादातर लोगों के लिए मंडे को काम करना मुश्किल हो जाता है. दिन काटने के लिए वे मंडे मोटिवेशन ढूंढते हैं. देश के चर्चित उद्यमी और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्हें जो चीज पसंद आती है, उसे दूसरों के लिए शेयर जरूर करते हैं. हाल ही में आनंद महिंद्रा ने क्रिकेट खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का पोस्ट शेयर कर उसे ही मंडे मोटिवेशन बताया.

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हर दौर में कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी सामने आते हैं, जो भविष्य की दिशा तय करते हैं. कल खेले गए भारत वर्सेस पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच में ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला, जब अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींच लिया. उनकी पारी केवल रन बनाने तक सीमित नहीं थी, बल्कि उसमें कॉन्फिडेंस, प्रोफिशिएंसी और बड़े खिलाड़ियों जैसी मच्योरिटी भी झलक रही थी.

अभिषेक ने लगा दी चौकों-छक्कों की झड़ी

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में अभिषेक शर्मा ने न केवल तेजी से रन बनाए, बल्कि पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर दबाव भी बनाया. क्रिकेट एक्सपर्ट और प्रशंसक लंबे समय तक उनकी पारी को याद रखेंगे. इस शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों की बौछार शुरू हो गई है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी इससे अछूते नहीं रहे और उन्होंने ट्वीट कर दुनिया को भी यह बात बता दी.

No more words need to be added.

‘आप बोलते हैं, हम जीतते हैं’

अभिषेक शर्मा ने भारत वर्सेस पाकिस्तान मैच के कुछ यादगार पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- You talk, we win. इसका मतलब है- आप बोलते हैं, हम जीतते हैं. उन्होंने इस एक वाक्य में अपने सभी इमोशंस बयां कर दिए. आनंद महिंद्रा को यह एक लाइन इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे ही मंडे मोटिवेशन बना लिया. उन्होंने लिखा- इसके आगे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है.

लाखों यूजर्स ने देखा पोस्ट

आनंद महिंद्रा ने सुबह 10.24 मिनट पर यह पोस्ट शेयर किया था (Anand Mahindra X Account). अब तक 3 लाख से ज्यादा यूजर्स इस पोस्ट को देख चुके हैं, 2 हजार से ज्यादा ने इसे रीट्वीट किया है और 30 हजार से ज्यादा ने लाइक किया है. इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग अभिषेक शर्मा की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से सवाल किया है कि क्या वो अभिषेक शर्मा को थार गिफ्ट नहीं करेंगे.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

September 22, 2025, 13:24 IST

homecareer

अभिषेक शर्मा के कायल हो गए आनंद महिंद्रा, दुनिया के सामने कही दिल की बात

Read Full Article at Source