Last Updated:July 27, 2025, 10:52 IST
Join Indian Army Agniveer Result 2025: भारतीय सेना ने अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिया है. अग्निवीर की सर्विस 4 सालों की है.

हाइलाइट्स
अग्निवीर के तौर पर चयन होने के बाद 4 साल तक सेना में नौकरी का विकल्प.इसके बाद 25% को स्थायी नौकरी, अन्य के लिए भी विभिन्न अवसर.साल में 30 छुट्टियों के साथ ही सिक लीव भी ले सकते हैं.नई दिल्ली (Join Indian Army Agniveer Result 2025). अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती की जाती है. अग्निवीर योजना 17.5 से 23 वर्ष की आयु के युवाओं के लिए बनाई गई है. इन्हें सैन्य प्रशिक्षण के साथ ही विभिन्न भत्ते और सेवानिवृत्ति के फायदे भी मिलते हैं. अग्निवीरों को अच्छी सैलरी, प्रमाणपत्र और भविष्य में रोजगार के अवसर मिलते हैं. भारतीय सेना ने कल अग्निवीर रिजल्ट 2025 जारी किया था. इसमें सफल अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे.
अग्निवीर रिजल्ट joinindianarmy.nic.in पर चेक कर सकते हैं. अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को न केवल आर्थिक लाभ मिलते हैं, बल्कि उनके स्किल डेवलपमेंट पर भी फोकस किया जाता है. चार सालों की सेवा के बाद उन्हें ‘सेवा निधि’ के तौर पर एकमुश्त राशि और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं. इसके साथ ही उन्हें इग्नू से कई तरह के कोर्स करने का विकल्प भी मिलता है. जानिए, अग्निवीर को 1 साल में कितने दिनों की छुट्टियां मिलती हैं और 4 साल की सेवा के बाद वे क्या कर सकते हैं.
अग्निवीर के लिए कितने दिन की छुट्टी है?
अग्निवीरों को प्रति वर्ष 30 दिनों की वार्षिक छुट्टी दी जाती है. इसके अलावा बीमारी की स्थिति में चिकित्सा सलाह के आधार पर सिक लीव भी प्रदान की जाती है. इस दौरान उन्हें सेहत का ध्यान रखकर जल्दी रिकवर होने का मौका मिल जाता है. ये छुट्टियां सुनिश्चित करती हैं कि अग्निवीर अपनी सेवा के दौरान मानसिक और शारीरिक रूप से संतुलित रहें. बीमारी अवकाश यानी सिक लीव के लिए सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी से सर्टिफिकेट बनवाकर जमा करना होगा.
चार साल की सेवा के बाद अग्निवीर के विकल्प
अग्निवीर के तौर पर चयन हो जाने के बाद 4 साल तक सेना में नौकरी कर सकते हैं. सेवा पूरी करने के बाद 25% अग्निवीरों को उनकी योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर भारतीय सेना में स्थायी कैडर में शामिल होने का अवसर मिलता है. बाकी 75% अग्निवीरों को ‘सेवा निधि’ पैकेज के साथ रोजगार के अन्य अवसर तलाशने का मौका मिलता है. उनके लिए असम राइफल्स, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), तटरक्षक बल और रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) में 10% आरक्षण होता है. साथ ही इग्नू में स्किल बेस्ड डिग्री प्रोग्राम भी उपलब्ध हैं.
अग्निवीर को 4 साल बाद क्या मिलेगा?
चार साल की सेवा पूरी करने पर अग्निवीरों को ‘सेवा निधि’ पैकेज के रूप में लगभग 11.71 लाख रुपये (ब्याज सहित) मिलते हैं. यह राशि अग्निवीरों के मासिक वेतन से 30% कटौती और सरकार के समान योगदान से बनती है. यह राशि टैक्स फ्री होती है और स्वरोजगार या अन्य खर्चों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है. अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का non contributory लाइफ इंश्योरेंस मिलता है. सेवा के दौरान मृत्यु होने पर परिजनों को 44 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाती है.
सेवा के दौरान अग्निवीर के अक्षम हो जाने की स्थिति में उन्हें 15 से 44 लाख रुपये तक का मुआवजा मिलता है. इसके अलावा, कैंटीन सुविधाएं, चिकित्सा सुविधाएं और जोखिम व कठिनाई भत्ते, पोशाक भत्ता और यात्रा भत्ता जैसे जरूरी लाभ भी प्रदान किए जाते हैं. 4 सालों की सेवा खत्म होने पर कौशल प्रमाणपत्र और 10वीं पास अग्निवीरों को 12वीं समकक्ष प्रमाणपत्र दिया जाता है. इससे भविष्य में शिक्षा या नौकरी के अवसर ढूंढ पाना आसान हो जाता है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें