अखिलेश ने बताया भाजपा की नाकामी; वक्फ बिल पूरी तरह संविधान के खिलाफ- TMC

1 month ago

Parliament Waqf Bill LIVE: केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश कर दिया. राज्यसभा में यह गुरुवार को पेश किया जाएगा. इस विधेयक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ गया है. सरकार इसे पारित कराने के लिए तैयार है, वहीं विपक्ष इसे असंवैधानिक बता रहा है. दोनों सदनों में इस पर 8-8 घंटे की चर्चा होगी.एनडीए ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर विधेयक के समर्थन में वोट देने को कहा है. एनडीए के बड़े सहयोगी दलों- टीडीपी, जेडीयू, शिवसेना और लोजपा (रामविलास) ने भी अपने सांसदों को सरकार के साथ रहने का निर्देश दिया है. सबकी नजर जेडीयू, टीडीपी और इंडिया गठबंधन में शामिल शिवसेना उद्धव गुट पर टिकी है.

Waqf Amendment Bill LIVE:  बीजेपी राजनीति कर रही है- कल्याण बनर्जी

Waqf Amendment Bill LIVE:  विधेयक के विरोध में टीएमसी के कल्याण बनर्जी ने भाषण दिया. उन्होंने कहा कि वक्फ पर बीजेपी पर राजनीति कर रही है.

Waqf Amendment Bill LIVE: भाजपा चाहती है कि लोग भड़कें और उसे ध्रुवीकरण का मौका मिले- अखिलेश

Waqf Amendment Bill LIVE: बहस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा चाहती है कि लोग भड़कें. वह ध्रुवीकरण का मौका तलाश रही है. समाज को बांटने और राजनीतिक लाभ लेने के लिए इसे लाया जा रहा है. यह देश के करोड़ों लोगों से घर और दुकान छीनने की साजिश है. जब देश की ज्यादातर राजनीतिक पार्टियां इसके पक्ष में नहीं हैं तो इसे लाने की कोई जरूरत नहीं है. वक्फ बिल भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति का नया रूप है. उन्होंने कहा कि वे मुसलमानों में भी विभाजन पैदा करना चाहते हैं. उनकी कोशिश इस बिल के जरिए मुस्लिम समुदाय में विभाजन पैदा करने की है.

Waqf Amendment Bill LIVE: वक्फ बिल कैसे 'उम्मीद', समझ नहीं आया- अखिलेश

Waqf Amendment Bill LIVE: अखिलेश यादव ने कहा कि बड़ी आबादी के लिए एक और बिल आया है. जो बिल पेश हुआ है, उसको जितना समझ पा रहा हूं, मंत्री जी ने कहा कि उम्मीद है ये. हिंदी या अंग्रेजी में भी नहीं समझ पा रहा हूं. जो पार्टी ये कहती हो कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाए अभी तक. बीजेपी क्या है. इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अखिलेश जी ने हंसते-हंसते कहा है, हंसते-हंसते ही जवाब दे रहा हूं. आपको पांच लोगों में ही अध्यक्ष चुनना है, परिवार से. हमें करोड़ों लोगों में से चुनना है तो समय लगता है. मैं कहता हूं आप अभी 25 साल तक अध्यक्ष हो जाओ. इस पर अखिलेश ने कहा कि नाकामी का ये पर्दा है वक्फ बिल. एक ये बहुत तैयारी के साथ फैसला लेकर आए थे कि आधी रात के बाद नोट नहीं चलेंगे. उस नोटबंदी नाकामी के बारे में भी तो चर्चा हो जाए कि अभी भी जाने कितना रुपया निकल के आ रहे हैं. नाकामी बेरोजगारी, महंगाई, किसान की आय दोगुनी नहीं कर पाए.

Waqf Amendment Bill LIVE: लोकसभा में रविशंकर प्रसाद ने अखिलेश यादव से क्या कहा?

Waqf Amendment Bill LIVE: रविशंकर प्रसाद ने वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि 370 के लिए भी ऐसा विरोध हुआ था, लेकिन आज देखिए क्या माहौल है? आज लाल चौक पर तिरंगा लहराता है. उन्होंने लोकसभा में विपक्ष से सवाल करते हुए कहा कि वोट बैंक के लिए देश कहां तक जाएगा? अब ये सब नहीं चलेगा. CAA के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ था. राजीव गांधी के बाद एक बार भी बहुमत नहीं मिला इनको. अखिलेश जी समझिए. आप देखिए मोदी जी को कितनी बार बहुमत मिला. देखिए दिल्ली के बाद अब बिहार की बारी है.

Waqf Amendment Bill LIVE: वक्फ संशोधन बिल पर मौलाना महमूद मदनी ने कहा- लड़ाई जारी रहेगी

Waqf Amendment Bill LIVE: संसद में वक़्फ़ संशोधन बिल पेश किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असअद मदनी ने कहा कि संसद में पेश किया गया वक्फ से संबंधित यह बिल असंवैधानिक है और मूल अधिकारों का उल्लंघन करता है. सरकार अपनी संख्यात्मक बहुमत के बल पर इसे पारित कराने की कोशिश कर रही है. यह रवैया बहुसंख्यकवादी मानसिकता (मेजॉरिटेरियन एप्रोच) पर आधारित है और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. इस बिल को जबरन संसद में लाया गया है, जिसका उद्देश्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनना है, जो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है. जिस तरह से यह बिल तैयार किया गया है और जिस मंशा व रवैये के साथ इसे पेश किया जा रहा है, वह मुसलमानों के खिलाफ एक नकारात्मक रुख को दर्शाता है. हम पहले ही कह चुके हैं कि पुराने कानून में सुधार की जरूरत थी, लेकिन इसके बजाय सरकार ने ऐसी संशोधन पेश किए हैं, जो समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें और जटिल बना रहे हैं. अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य के रूप में, मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि यह बिल पूरी तरह अस्वीकार्य है और हम इसे पूरी तरह खारिज करते हैं. इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम हर संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे.

Waqf Amendment Bill LIVE: नाकामी का पर्दा है वक्फ बिल- अखिलेश यादव

Waqf Amendment Bill LIVE: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी तमाम नाकामियों को छिपाने के लिए वक्फ बिल लेकर आई है.

Waqf Amendment Bill LIVE: भाजपा अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाई है- अखिलेश यादव

Waqf Amendment Bill LIVE: दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है लेकिन वह अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है अब तक. इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आपके यहां तो आपको पांच लोगों को अध्यक्ष चुनना है. हमें तो करोड़ों कार्यकर्ताओं में चुनना है.

Waqf Amendment Bill LIVE: अखिलेश यादव ने वक्फ बिल पर अपना भाषण शुरू किया

Waqf Amendment Bill LIVE: रविशंकर प्रसाद के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपना भाषण शुरू किया.

Waqf Amendment Bill LIVE: मुतवल्ली ट्रस्ट के मैनेजर, मालिक नहीं- रविशंकर प्रसाद

Waqf Amendment Bill LIVE: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं विपक्ष की बात सुन रहा था, कह रहे थे. वक्फ बिल में संशोधन होना चाहिए, लेकिन नहीं भी होना चाहिए. ये कैसे हो सकता है. जब भी संविधान की बात आती है तो आजकल एक लाल किताब चल रही है. हम संविधान की हरी किताब लेकर आए हैं. संविधान में लिखा है कि महिलाओं के विकास के लिए सरकार कानून बनाया जा सकता है. संविधान की दुहाई का जवाब में संविधान से ही दे रहा हूं. महिलाओं के लिए संशोधन किया जा रहा है तो यह बिल असंवैधानिक कैसे है? मैं बिहार से आता हूं, वहां बहुत सारे पिछड़े मुसलमान हैं. यूपी में भी हैं. उन्हें वक्फ के मैनेजमेंट का मौका नहीं मिलता. इस बिल में इसका जिक्र है कि वक्फ में पिछड़े मुसलमानों को जगह दी जाएगी तो इन्हें परेशानी क्यों है?

वक्फ में परिवर्तन मौलिक अधिकारों के धारा 15 के तहत ही की जा रही है. वक्फ के मायने क्या हैं? वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है, यह सिर्फ वैधानिक संस्था है. मुतवल्ली को सिर्फ मैनेजर बोलते हैं. एक किताब है मुस्लिम लॉ पर. इसका एक पैराग्राफ है- मुतवल्ली के पास वक्फ की प्रॉपर्टी का अधिकार नहीं है, उसका सिर्फ मैनेजर हैं. वे ट्रस्ट के मालिक नहीं हैं.

Parliament Waqf Bill LIVE: आपको दिक्कत क्या है? सदन में विपक्ष के आरोपों पर रविशंकर प्रसाद

Parliament Waqf Bill LIVE: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि धारा 15 में लिखा है कि महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. साथ ही पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए जिन्हें हम पसमांदा समाज कहते हैं उन्हें कुछ नहीं मिलता था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि उनको जगह दी जाएगी. फिर दिक्कत क्या है? अगर वक्फ की जमीन हड़पी जा रहा है तो कुछ तो करना पड़ेगा. वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है. आज इस कानून से जमात के लोगों के लिए कुछ अच्छा होगा तो क्या दिक्कत है? दिल से ये लोग चाहते है कुछ अच्छा हो, लेकिन राजनीति इनको पीछे खींच रही है.

Parliament Waqf Bill LIVE: रविशंकर प्रसाद बोले- यह गरीब मुस्लिमों के कल्याण के लिए लाया गया बिल

Parliament Waqf Bill LIVE: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के भाषण के बाद सत्ता पक्ष की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वह जिस राज्य बिहार से आते हैं तो वहां बहुत बड़ी संख्या में गरीब मुस्लिम रहते हैं. उनके कल्याण के लिए सरकार यह बिल लाई है. इससे गरीब मुस्लिमों का कल्याण होगा.

गौरव गोगोई - इस बिल से संविधान को कमज़ोर करने की कोशिश हो रही है

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि इस बिल से संविधान को कमज़ोर करने की कोशिश हो रही है. आज सरकार को हमें अपने धर्म का सर्टिफिकेट देना पड़ेगा.

Waqf Bill LIVE: गौरव गोगोई: रिजिजू ने सदन को गुमराह किया

Waqf Bill LIVE: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने भाषण में सदन को गुमराह किया है. उनकी सरकार समाज और देश को बांटना चाहती है. इस पर किरेन रिजिजू ने कहा कि गौरव गोगोई बताएं कि मैंने सदन को कहां गुमराह किया. आप बेबुनियाद आरोप नहीं लगा सकते है. इससे पहले रिजिजू ने कहा कि मेरी हिम्मत को तो सराहो, मेरे हमराही बनो. मैंने एक शमा जलाई है हवाओं के खिलाफ.

Waqf Bill LIVE: कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की

Waqf Bill LIVE: किरेन रिजिजू ने अपना भाषण खत्म किया. अब विपक्ष की ओर से कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की. गोगोई ने कहा कि रिजिजू के भाषण के दौरान विपक्ष की ओर कोई प्वाइंट पर ऑर्डर उठाने नहीं दिया गया.

Parliament Waqf Bill LIVE: किसी मुस्लिम की नागरिकी छीनी गई क्या? विपक्ष माफी मांगे

Parliament Waqf Bill LIVE: संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि यह विधेयक प्रोस्पेक्टिव है. यानी भविष्योन्मुखी है. यह रेट्रोस्पेक्टिव नहीं है. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि आप सीएए पर गुमराह करते थे. क्या किसी मुस्लिम की नागरिकता छीनी गई? क्या आप झूठ बोलने के लिए माफ़ी मांगेंगे? आप फिर से गुमराह कर रहे हैं. हम मुस्लिम महिलाओं और बच्चों को उनका हक देकर बड़े सुधार ला रहे हैं. हमने यह स्वीकार कर लिया है कि यदि सरकारी भूमि पर विवाद उत्पन्न होता है तो कलेक्टर से ऊपर का अधिकारी निर्णय लेगा.

Parliament Waqf Bill LIVE: किरेन रिजिजू ने जदयू की मांग मानी, वक्फ बोर्ड कानून प्रोस्पेक्टिव, रेट्रोस्पेक्टिव नहीं

Parliament Waqf Bill LIVE:  संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल प्रोस्पेक्टिव है. यह रेट्रोस्पेटिव नहीं है. इस तरह उन्होंने जदयू की बड़ी मांग मान ली है. जदयू बार-बार कहती रही है कि इस कानून को रेट्रोस्पेक्टिव न बनाया जाए.

Parliament Waqf Bill LIVE: वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम कैसे आएंगे

Parliament Waqf Bill LIVE: वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम कैसे आएंगे. इस बारे में किरेन रिजिजू कहा कि जैसे हम एक नागरिक सासंद चुनकर आए हैं. वक्फ बोर्ड भी एक ट्रस्ट है और कोई कैसे कह सकता है कि उसमें दूसरे धर्म के लोग नहीं आएंगे.

Parliament Waqf Bill LIVE: वक्फ बोर्ड विधेयक का नाम 'उम्मीद' रखा गया है

Parliament Waqf Bill LIVE: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का नाम अब ‘उम्मीद’ रखा गया है. इसमें संसदीय समिति के कई सुझावों को शामिल किया है. यह कहना गलत है कि संसदीय सिमित के सुझाव को नहीं माना गया है. गरीब मुस्लिम लोग कह रहे हैं कि इस बिल को जल्दी पास करना चाहिए.

Parliament Waqf Bill LIVE: दुनिया भर में वक्फ संपत्ति भारत में सबसे ज्यादा

Parliament Waqf Bill LIVE: किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ निजी संपत्ति है…रेलवे या सेना की संपत्ति से इसकी तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि ये सार्वजनिक संपत्ति हैं. वक्फ संपत्ति का इस्तेमाल गरीब मुसलमानों के उत्थान के लिए क्यों नहीं किया जा रहा है? अगर मोदी सरकार उनके लिए कुछ कर रही है तो आप इस पर आपत्ति क्यों कर रहे हैं?

Read Full Article at Source