Video: 'सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा पावरफुल हैं दिल्ली हाईकोर्ट के जज'

2 days ago

Last Updated:September 12, 2025, 12:17 IST

 'सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा पावरफुल हैं दिल्ली हाईकोर्ट के जज'सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस विक्रमनाथ ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट शीर्ष अदालत से ज्यादा पावरफुल है.

Supreme Court Judge Video: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रमनाथ का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में जस्टिस विक्रमनाथ मजाक-मजाक में यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि दिल्ली हाईकोर्ट के जज सुप्रीम कोर्ट के जज से ज्यादा पावरफुल होते हैं. वीडियो से ऐसा लग रहा है कि वह जजों और वकीलों के किसी कार्यक्रम में शरीक हुए हैं. इस दौरान मंच से अपने संबोधन में वह ऐसी टिप्पणी करते हुए सुने जा सकते हैं.

दरअसल, उन्होंने इसको लेकर एक घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक दिन दोपहर में वह अपनी फैमिली के साथ हयात होटल में लंच करने गए थे. वहां पर ड्राइवर ने उनकी कार पार्क की और वह लंच करने चले गए. फिर जब वह लौट कर आए तो उन्होंने ड्राइवर से बोला कि कार लाओ. लेकिन, वह गाड़ी नहीं ला सका. ड्राइवर ने जस्टिस विक्रमनाथ से कहा कि उनकी कार के सामने एक दूसरी कार खड़ी है. वह गाड़ी हटा नहीं रहे हैं. फिर जस्टिस विक्रमनाथ ने कहा कि तुम सुप्रीम कोर्ट के जज के ड्राइवर हो और कार नहीं हटवा पा रहे हो. फिर मैंने पूछा कि यह किसकी कार है. तो ड्राइवर ने बताया कि दूसरी गाड़ी दिल्ली हाईकोर्ट के जज की थी. फिर उन्होंने कहा कि अब इंतजार करते हैं. थोड़ी देर में तीन-चार जज साहब फैमिली के साथ आए तो उन्होंने उनको नमस्कार किया. फिर पूछा कि आपकी इजाजत हो तो मैं चलूं? इसके बाद कार हटी और वह लौट पाए.

देखें वीडियो

View this post on Instagram

इसी घटना का जिक्र करते हुए जस्टिस विक्रमनाथ ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा पावरफुल है. दिल्ली हाईकोर्ट के जज सुप्रीम कोर्ट के जजों के ज्यादा पावरफुल हैं. हालांकि जस्टिस विक्रमनाथ ने यह बात हल्के-फुल्के अंदाज में कही लेकिन इसके मायने गहरे हैं. उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं. करीब 15 घंटे के भीतर इस वीडियो को 15 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि कोई जज बड़ा छोटा नहीं होता. न्यायपालिका में सब बराबर होते हैं. ऐसे तमाम कॉमेंट आए हैं. आप भी ये वीडियो देखिए… काफी मजेदार है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 12, 2025, 12:17 IST

homenation

Video: 'सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा पावरफुल हैं दिल्ली हाईकोर्ट के जज'

Read Full Article at Source