US Reaction on India vs Pak: चुप्पी नहीं होनी चाहिए... भारत-पाकिस्तान जंग के बीच अमेरिका ने जारी किया बयान, आतंकवाद पर कह दी ये बात

8 hours ago

US on India Pakistan War​:  भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव जारी है. दोनों देश आपस में एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. वहीं इस बीच अब अमेरिका के विदेश मंत्री मार्क रुबियो का ध्यान यह सुनिश्चित करने में लगा है कि यह संघर्ष बिल्कुल भी आगे न बढ़े. इस बात की जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस की ओर से की गई है. ब्रूस ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका शांति स्थापित करने और मौजूदा हालात को कम करने के लिए भारत-पाक दोनों देशों के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं. 

'यह और नहीं बढ़ना चाहिए...' 
ब्रूस ने कहा,' विदेश मंत्री का फोकस इस बात पर है कि यह और नहीं बढ़ना चाहिए. यह दशकों से एक मुद्दा रहा है और आतंकवादी हमले के बाद पिछले कुछ हफ्तों में हमने जो देखा है. यह आश्चर्यजनक तो नहीं लेकिन बेहद निराशाजनक था. यह और नहीं बढ़ना चाहिए. फंडामेंटल तौर पर बातचीत बेहद जरूरी थी. बातचीत होनी चाहिए, चुप्पी नहीं होनी चाहिए. अमेरिका पिछले दो दिनों में इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के कई नेताओं के साथ बातचीत में एकदम केंद्र पर था.   

ये भी पढ़ें- PAK से जंग के बीच भारत के सपोर्ट में आया ये पड़ोसी देश, बोला- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में...

भारत-पाक के साथ संपर्क में है रुबियो 
ब्रूस ने बताया कि रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ रसे बातचीत कर दोनों देशों से संयम रखने और हिंसा को खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा,' विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज सुबह पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से बातचीत की.  दोनों कॉल में विदेश मंत्री ने तुरंत तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया और हिंसा को खत्म करने का आह्वान किया. उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया और कम्यूनिकेशन में सुधार के लिए लगातार कोशिशों को प्रोत्साहित किया.'    

ये भी पढ़ें- भारत के 3 मिलिट्री बेस पर पाकिस्तान का नाकाम अटैक, एक झटके में भारतीय सेना से मिला मुंहतोड़ जवाब

पहलगाम अटैक पर जांच की मांग कर रहा पाक 
ब्रूस के मुताबिक पाकिस्तान के 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी को लेकर स्वतंत्र जांच की मांग की चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा,' इस बात पर चर्चा चल रही है कि पाकिस्तान आतंकवादी हमले के संबंध में स्वतंत्र जांच चाहता है. हम चाहते हैं कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाए और हम इस दिशा में किए जाने वाले किसी भी प्रयास का समर्थन करते हैं. हम भारत और पाकिस्तान से इस मामले में जिम्मेदारी के साथ समाधान की दिशा में काम करने का आग्रह करते हैं.' उन्होंने कहा,' हम यह भी कहना चाहते हैं कि इस मामले में अभी जो बात मायने रखती है वह यह है कि फोन कॉल हुई और हम दोनों सरकारों के साथ कई स्तरों पर संपर्क में हैं. हम इस बात पर चर्चा नहीं करेंगे कि क्या बातचीत हुई या हमने क्या संदेश दिया.'  

Read Full Article at Source