UPSC परीक्षा आज, इतने बजे पहुंच जाएं सेंटर, देरी पर नहीं मिलेगी एंट्री

8 hours ago

नई दिल्ली (UPSC Prelims 2025 Exam Timings). आज, 25 मई 2025 को देशभर के लाखों युवा यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा देंगे. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 परीक्षा में पास होने वालों को ही मेंस परीक्षा देने का मौका मिलेगा. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में रात से मौसम खराब है. इस स्थिति में उम्मीदवारों को समय से पहले केंद्र पहुंचने की सलाह दी जाती है.

देर रात हुई बारिश की वजह से जलभराव और ट्रैफिक की समस्या आज आम रहेगी. यूपीएससी परीक्षा केंद्र पर 1 मिनट की भी देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी (UPSC Exam Time). इसलिए टाइम लेकर घर से निकलें. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 परीक्षा से कुछ घंटे पहले कोई भी नया टॉपिक पढ़ने की भूल न करें (UPSC CSE Prelims 2025). अपना मन शांत रखें और सभी डॉक्यूमेंट्स को क्रॉस चेक करके परीक्षा देने जाएं.

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की फाइनल तैयारी कैसे करें?

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी या रिवीजन के लिए अब बिल्कुल भी वक्त नहीं बचा है. लास्ट मोमेंट पर मन शांत रखें और मेंटल हेल्थ पर फोकस करें. स्ट्रेस में रहेंगे तो सवालों के जवाब याद करने में दिक्कत होगी.

1- तनाव से बचें. गहरी सांस लें और पॉजिटिव सोच रखें: “मैंने अच्छी तैयारी की है, मैं सफल हो जाऊंगा/ जाऊंगी.”

2- परीक्षा को मॉक टेस्ट की तरह लें; ओवरथिंकिंग से बचें.

UPSC Exam Timing: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2025 टाइमिंग

यूपीएससी सीएसई 2025 परीक्षा देने जा रहे हैं तो समय का खास ख्याल रखें. जरा भी देरी होने पर आपको एंट्री से रोका जा सकता है.

पेपर I (GS): सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक.
पेपर II (CSAT): दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक.
रिपोर्टिंग टाइम: परीक्षा शुरू होने से कम से कम 60 मिनट पहले (सुबह 8:00-8:30 बजे और दोपहर 1:00-1:30 बजे) पहुंच जाएं.
गेट बंद होने का समय: हर सत्र शुरू होने से 30 मिनट पहले (सुबह 9:00 बजे और दोपहर 2:00 बजे). देर से पहुंचने पर एंट्री नहीं मिलेगी.
सलाह: ट्रैफिक, मौसम या अन्य समस्याओं को ध्यान में रखकर 1-1.5 घंटे पहले केंद्र पहुंचें.

यह भी पढ़ें- पिता आर्मी अफसर, बेटी IAF की स्क्वाड्रन लीडर, अब बॉलीवुड में दे रही ट्रेनिंग

यूपीएससी परीक्षा केंद्र में क्या लेकर जाएं?

ई-एडमिट कार्ड: स्पष्ट फोटो और डिटेल्स के साथ हार्ड कॉपी. डिजिटल कॉपी मान्य नहीं. कम से कम दो प्रतियां लें.

फोटो पहचान पत्र: आधार, पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस (एडमिट कार्ड में उल्लिखित नंबर के साथ).

फोटोग्राफ: अगर एडमिट कार्ड की फोटो स्पष्ट नहीं है तो नाम और तारीख के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो प्रति सत्र लाएं.

काला बॉलपॉइंट पेन: OMR शीट और अटेंडेंस के लिए. एक्सट्रा पेन लेकर जाएं.

वैकल्पिक वस्तुएं (Optional Items):
पानी की पारदर्शी बोतल: बिना लेबल वाली. कुछ केंद्रों पर पानी उपलब्ध हो सकता है. इसलिए पहले चेक कर लें.

एनालॉग घड़ी: टाइम मैनेजमेंट के लिए. डिजिटल या स्मार्टवॉच बैन हैं.

पारदर्शी राइटिंग पैड/क्लिपबोर्ड: बिना लेखन या चिह्न के.

फेस मास्क: स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए.

यूपीएससी परीक्षा केंद्र में इन चीजों की है मनाही

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण: मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन या कोई प्रोग्रामेबल डिवाइस.

आभूषण: अत्यधिक गहने, अंगूठी या बड़े सामान न पहनें.

खाद्य पदार्थ: स्नैक्स या खाद्य सामग्री बैन.

अध्ययन सामग्री: किताबें, नोट्स या लिखित सामग्री.

बैग: बड़े बैग या सामान न लेकर जाएं.

अन्य: व्हाइटनर, हाईलाइटर, रंगीन पेन/पेंसिल.

यह भी पढ़ें- वाह! ‘ये है मोहब्बतें’ की रूही ने किया कमाल, चौंका देगा 12वीं का रिजल्ट

परीक्षा केंद्र के लिए गाइडलाइंस

ड्रेस कोड: कोई औपचारिक ड्रेस कोड नहीं, लेकिन सादे, आरामदायक कपड़े पहनें. पुरुषों के लिए स्मार्ट कैजुअल या फॉर्मल, महिलाओं के लिए सलवार कमीज, साड़ी या साधारण वेस्टर्न कपड़े. बड़े प्रिंट, स्लोगन या भारी जेब वाले कपड़े न पहनें. आरामदायक जूते/चप्पल चुनें.

निरीक्षक के निर्देश: इनविजिलेटर के निर्देशों का पालन करें.

शांत रहें: यूपीएससी परीक्षा के दौरान बातचीत या अनुचित व्यवहार से बचें.

सुरक्षा जांच: फ्रिस्किंग और बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए समय दें.

यूपीएससी परीक्षा केंद्र के अंदर क्या करें?

टाइम मैनेजमेंट: GS पेपर में 2 घंटे में 100 प्रश्न और CSAT में 80 प्रश्न हल करने हैं. पहले उन प्रश्नों को हल करें, जिन्हें लेकर आप 100 प्रतिशत श्योर हैं.

निगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटते हैं. इसलिए अनुमान सोच-समझकर लगाएं. अगर कोई सवाल समझ में नहीं आ रहा है तो उसे छोड़ दें.

चेक करें प्रश्न पत्र और OMR शीट: यूपीएससी पेपर या ओएमआर शीट में कोई भी गलती होने पर इनविजिलेटर को तुरंत सूचित करें.

यूपीएससी परीक्षा के बाद क्या करें?

यूपीएससी पेपर 2 के तुरंत बाद उत्तर कुंजी चेक न करें. पहले थोड़ी देर आराम करें, फिर विश्वसनीय संस्थानों की उत्तर कुंजी देखें.

यह भी पढ़ें- AI के टॉप 7 कोर्स, 12वीं पास करते ही मिल जाएगा एडमिशन, एक्सपर्ट ने दी सलाह

Read Full Article at Source