NEET के लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, UG-PG वालों के लिए अहम है आज का दिन

13 hours ago

Last Updated:July 21, 2025, 09:05 IST

NEET 2025 : नीट यूजी और पीजी अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन काफी अहम है. जहां नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है, वहीं नीट पीजी की सिटी इंटिमेशन स्लिप भी आज ही आएगी.

NEET के लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, UG-PG वालों के लिए अहम है आज का दिन

NEET 2025 : नीट यूजी और पीजी अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन खास है

हाइलाइट्स

नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है.नीट पीजी एग्जाम सिटी स्लिप आज से डाउनलोड कर सकते हैं.नीट पीजी परीक्षा 03 अगस्त 2025 को होगी.

नई दिल्ली (NEET 2025 ). एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग जैसे मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है. यह न केवल सरकारी और निजी कॉलेजों में 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए, बल्कि AIIMS, JIPMER, BHU और AMU जैसे टॉप संस्थानों में भी एडमिशन का रास्ता खोलती है. नीट यूजी और पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया में उम्मीदवारों को उनकी रैंक और प्राथमिकताओं के आधार पर सीट आवंटित की जाती है.

आज, 21 जुलाई 2025 नीट यूजी और पीजी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी तारीख है. आज नीट यूजी की राउंड 1 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं, दूसरी तरफ आज ही नीट पीजी 2025 की सिटी इंटिमेशन स्लिप भी जारी की जाएगी. नीट पीजी एडमिट कार्ड 31 जुलाई 2025 को जारी किए जाएंगे. नीट यूजी काउंसलिंग 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर और नीट पीजी से जुड़ी खबरें nbe.edu.in और natboard.edu.in पर चेक कर सकते हैं.

नीट यूजी 2025 काउंसलिंग

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने आज से नीट यूजी 2025 की राउंड 1 काउंसलिंग शुरू कर दी है. यह काउंसलिंग 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों, डीम्ड यूनिवर्सिटीज़, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ (AMU, बीएचयू, डीयू), एम्स, JIPMER और ESIC कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और AYUSH कोर्सेज के लिए आयोजित की जा रही है. रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग 21 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगी, सीट आवंटन परिणाम 31 जुलाई को घोषित होगा और उम्मीदवारों को 1 से 6 अगस्त तक मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.

काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. उम्मीदवारों को mcc.nic.in पर रजिस्टर करना होगा. यह प्रक्रिया चार राउंड में होगी: राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड. नीट यूजी 2025 के 22.7 लाख उम्मीदवारों में से कट-ऑफ अंक प्राप्त करने वाले ही इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान डिजिटल कॉपी और संस्थान में रिपोर्टिंग के समय मूल दस्तावेज़ और उनकी सत्यापित फोटोकॉपी जमा करनी होंगी.

नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड नीट यूजी 2025 रिजल्ट/रैंक लेटर 10वीं कक्षा का मार्कशीट और सर्टिफिकेट 12वीं कक्षा का मार्कशीट और सर्टिफिकेट: फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश में न्यूनतम अंक (सामान्य: 50%, SC/ST/OBC: 40%, PwD: 45%) आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक पहचान पत्र 8 पासपोर्ट साइज फोटो (3 महीने से पुरानी नहीं होनी चाहिए), सफेद बैकग्राउंड के साथ कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू): एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल/EWS/PwD उम्मीदवारों के लिए मान्यता प्राप्त अथॉरिटी द्वारा जारी सर्टिफिकेट प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर राष्ट्रीयता सर्टिफिकेट (NRI/OCI के लिए) अन्य दस्तावेज़ (यदि लागू): CW (सैन्य) कोटा या अन्य विशेष श्रेणियों के लिए संबंधित सर्टिफिकेट.

नीट पीजी 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स (NBEMS) आज नीट पीजी 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करेगा. यह स्लिप उम्मीदवारों को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी गई है. इसमें परीक्षा केंद्र का शहर बताया गया है. स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को natboard.edu.in या nbe.edu.in पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा. नीट पीजी 2025 एडमिट कार्ड 31 जुलाई को जारी होगा. उसमें परीक्षा केंद्र का पता और अन्य डिटेल्स होंगी.

नीट पीजी 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप कैसे डाउनलोड करें?

नीट पीजी 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यह स्लिप 21 जुलाई 2025 को रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजी गई है और ऑनलाइन डाउनलोड के लिए भी उपलब्ध है.

NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर विजिट करें. होमपेज पर ‘NEET PG 2025 Exam City Intimation Slip’ या इसी तरह का अन्य लिंक ढूंढें. यह लिंक आमतौर पर ‘Latest Updates’ या ‘Candidate Login’ सेक्शन में होता है. आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. वहां अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करें (जो नीट पीजी 2025 रजिस्ट्रेशन के समय बनाए गए थे). अगर मांगा जाए तो स्क्रीन पर दिखाई देने वाला सिक्योरिटी कोड भी दर्ज करें. लॉगिन करने के बाद नीट पीजी सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी. स्लिप में दिए गए परीक्षा शहर की जानकारी चेक कर लें. ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करके PDF फॉर्मेट में स्लिप डाउनलोड करें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट निकाल लें. NBEMS ने सिटी इंटिमेशन स्लिप की जानकारी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजी है. अपना इनबॉक्स और स्पैम/जंक फोल्डर चेक कर लें.
सिटी इंटिमेशन स्लिप केवल परीक्षा शहर की जानकारी देती है, न कि सटीक केंद्र का पता. केंद्र की डिटेल 31 जुलाई 2025 को जारी होने वाले एडमिट कार्ड में होगी. नीट पीजी सिटी स्लिप में उम्मीदवार का नाम, आवेदन संख्या और परीक्षा शहर का नाम होगा. अगर स्लिप डाउनलोड करने में समस्या हो तो NBEMS हेल्पडेस्क फोन नंबर 011-61068900 या ईमेल आईडी helpdesknbeexam@natboard.edu.in पर संपर्क करें. रजिस्ट्रेशन के समय मिले यूजर आईडी और पासवर्ड सेव करके रखें. अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो वेबसाइट पर ‘Forgot Password’ विकल्प का इस्तेमाल करें.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

NEET के लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, UG-PG वालों के लिए अहम है आज का दिन

Read Full Article at Source