Last Updated:June 22, 2025, 13:26 IST
UPSC ESE Prelims Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार upsc.gov.in पर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

UPSC ESE Prelims Result 2025: इसमें सफल उम्मीादवार मेंस परीक्षा देंगे
हाइलाइट्स
यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स रिजल्ट जारी.upsc.gov.in पर चेक करें सरकारी रिजल्ट.इसमें सफल उम्मीदवार मेंस परीक्षा देंगे.नई दिल्ली (UPSC ESE Prelims Result 2025). संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन (ईएसई) 2025 प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर दिया है. भारत सरकार के विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों में ग्रुप ए और बी पदों पर नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं. यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अगस्त में मेंस परीक्षा देने के पात्र माने जाएंगे.
यूपीएससी ईएसई परीक्षा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में 457 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी. यूपीएससी ईएसई 2025 प्रीलिम्स परीक्षा 8 जून 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर दो शिफ्ट में हुई थी. अब सरकारी रिजल्ट जारी होने के बाद इसमें सफल उम्मीदवार मेंस परीक्षा की तैयारी में जुट सकते हैं. यूपीएससी मेंस परीक्षा 10 अगस्त 2025 को होगी. फिर उसके बाद यूपीएससी ईएसई इंटरव्यू होगा.
यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
यूपीएससी ईएसई 2025 प्रीलिम्स रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में upsc.gov.in पर उपलब्ध है. इसे नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं:
1- यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें.
2- होमपेज पर ‘Examinations’ टैब में जाकर ‘Active Examinations’ पर क्लिक करें.
3- वहां ‘Engineering Services (Preliminary) Examination, 2025’ के लिए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
4- सरकारी रिजल्ट पीडीएफ में उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे. इसे डाउनलोड कर लें.
5- Ctrl+F का इस्तेमाल करके अपना रोल नंबर सर्च करें. अगर आपका नंबर लिस्ट में है तो आप यूपीएससी ईएसई मेंस के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं.
6- फ्यूचर रेफरेंस के लिए यूपीएससी रिजल्ट पीडीएफ का प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- महंगी है MBBS की पढ़ाई, लोन लेना है तो समझ लीजिए पूरा हिसाब-किताब
यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स रिजल्ट के बाद आगे क्या होगा?
यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स रिजल्ट में पास होने वाले कैंडिडेट्स 10 अगस्त 2025 को मेंस परीक्षा देंगे. यूपीएससी ईएसई मेंस 2025 में दो डिस्क्रिप्टिव पेपर होंगे, प्रत्येक 300 अंक का. ये पेपर उम्मीदवार के चुने हुए इंजीनियरिंग विषय पर आधारित होंगे. मेंस क्वॉलिफाई करने के बाद उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाएगा, जो 200 अंकों का होगा. यूपीएससी इंटरव्यू अक्टूबर या नवंबर 2025 में होने की संभावना है. इसके लिए उम्मीदवारों को डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भरना होगा, जो यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
यूपीएससी ईएसई परीक्षा के बाद कहां नौकरी मिलेगी?
यूपीएससी ईएसई मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के बाद संघ लोक सेवा आयोग अंतिम मेरिट लिस्ट जारी करेगा. यह प्रीलिम्स (500 अंक), मेंस (600 अंक) और इंटरव्यू (200 अंक) के कुल अंकों पर आधारित होगी. अंतिम रिजल्ट सितंबर-अक्टूबर 2025 में आने की उम्मीद है. सफल उम्मीदवारों को सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में सरकारी नौकरी मिलेगी. सफल उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मेंस की तैयारी तुरंत शुरू कर दें.
यूपीएससी ईएसई मेंस की तैयारी कैसे करें?
पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र, मॉक टेस्ट और यूपीएससी ईएसई मेंस सिलेबस पर फोकस करें. यूपीएससी डीएएफ भरते समय सभी डॉक्यूमेंट्स (जैसे आयु, शैक्षणिक योग्यता और श्रेणी प्रमाणपत्र) तैयार रखें. यूपीएससी की वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें. मेहनत और सही रणनीति के साथ आप सरकारी नौकरी का अपना सपना साकार कर सकते हैं. यूपीएससी ईएसई इंटरव्यू में कम्युनिकेशन स्किल्स, लीडरशिप क्वॉलिटी और तकनीकी ज्ञान की जांच होती है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें