Last Updated:July 02, 2025, 16:26 IST
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जब वह कांग्रेस में थे, तो उन्होंने आपातकाल लगाने के खिलाफ और अनुच्छेद 370 को हटाने के पक्ष में बात की थी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.(Image:PTI)
नई दिल्ली. केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस में कोई भी खुश नहीं है. उन्होंने शशि थरूर पर हमला करने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. थरूर उस बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे जो पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का नजरिया पेश करने के लिए अमेरिका गया था. CNN-News18 के साथ एक विशेष इंटरव्यू में सिंधिया ने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस में कोई भी खुश है. मुझे नहीं लगता कि भारत के लोग कांग्रेस से खुश हैं. मुझे लगता है कि कांग्रेस के केवल कुछ नेता ही खुद से खुश हैं. यही वह पहेली है जिसका सामना आज कांग्रेस कर रही है. मैं अपना मामला यहीं खत्म करता हूं.’
राहुल गांधी पर भी निशाना
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, क्योंकि उन्होंने विदेशी धरती पर भारत की आलोचना की है. सिंधिया ने सीएनएन-न्यूज18 से उलटा पूछा कि ‘कौन देशभक्त इस देश से बाहर जाकर देश को नीचा दिखाएगा? जब एक सरकार ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की हो और ऑपरेशन सिंदूर के तहत इतनी कड़ी कार्रवाई की हो…’ उन्होंने सरकार की रणनीति पर सवाल उठाने और पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों को उठाने के लिए कांग्रेस की भी आलोचना की.
कांग्रेस केवल सत्ता के लिए प्रतिबद्ध
कांग्रेस पर हमला करते हुए सिंधिया ने कहा कि ‘कांग्रेस केवल एक ही बात के लिए प्रतिबद्ध है- इसी तरह वह सत्ता हासिल करने में सक्षम होगी. अगर यही उसका लक्ष्य है, तो इसका मतलब आलोचना ही है. भले ही वह देश की आलोचना कर रही हो. पहले कांग्रेस ने कहा था कि बालाकोट और सर्जिकल स्ट्राइक कभी नहीं हुई. आपने सबूत मांगे. अब जब ऐसा हुआ है, तो आप इसे एक बार के लिए कबूल करते हैं. लेकिन अब आप सवाल करते हैं कि पहलगाम हमला क्यों हुआ.’ सिंधिया ने सीधे ऑपरेशन सिन्दूर और सरकार के रुख को सामने रखते हुए कहा कि ‘विचित्र स्थिति है कांग्रेस पार्टी की. देश को नीचा दिखाने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ता. पीएम ने साफ कहा है कि गोली वहां से चलेगी, तो यहां से गोला चलेगा. हम तभी रुके जब पाकिस्तान शांति की भीख मांगने आया.’
‘खड़गे के बयान से स्तब्ध हूं’
सिंधिया ने सीएनएन-न्यूज18 से कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हालिया बयान से स्तब्ध हैं. जिसमें उन्होंने कहा था कि कर्नाटक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के चेहरे का फैसला हाईकमान करेगा. सिंधिया ने कहा कि ‘हाईकमान कौन है जो कांग्रेस अध्यक्ष से बड़ा है? भारत के लोग इसका जवाब चाहते हैं.’ इसके साथ ही भाजपा आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर ‘संविधान हत्या दिवस’ मना रही है, जिस पर कांग्रेस ने कहा है कि 50 साल पुरानी घटना को अनावश्यक रूप से उछाला जा रहा है. इस आलोचना का जवाब देते हुए, मंत्री सिंधिया ने कहा कि ‘जब सच्चाई सामने आती है, तो दुख होता है. जब मैं कांग्रेस में था, तो मैंने आपातकाल लागू करने के खिलाफ़ बात की थी. जब मैं कांग्रेस में था, तो मैंने अनुच्छेद 370 को हटाने के पक्ष में बात की थी. क्योंकि, मेरे लिए, यह राष्ट्र पहले है. आपातकाल हमारे इतिहास का सबसे काला अध्याय है. उसकी जयंती नहीं, उसकी बरसी हमने मनाई है. किसी में भी इसे फिर से लागू करने की हिम्मत या सोच नहीं होनी चाहिए.’
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi