अपने पैर पर कुल्‍हाड़ी मारने की ठाने बैठी है कांग्रेस, तीसरी बार दोहराई गलती

13 hours ago

Last Updated:July 02, 2025, 22:39 IST

Congress Wrong Flag Controversy: कांग्रेस बार-बार सेल्‍फ गोल वाले काम कर रही है, जिससे लोगों के बीच गलत संदेश जा रहा है. भले ही बाद में देश का गलत नक्‍शा सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करने के लिए कांग्रेस माफी...और पढ़ें

अपने पैर पर कुल्‍हाड़ी मारने की ठाने बैठी है कांग्रेस, तीसरी बार दोहराई गलती

कांग्रेस ने गलती के लिए माफी मांगी. (News18)

हाइलाइट्स

केरल कांग्रेस ने भारत का गलत नक्‍शा एक्‍स पर पोस्‍ट किया.इससे पहले भी दो बार कांग्रेस देश का गलत नक्‍शा पोस्‍ट कर चुकी है.बीजेपी ने बवाल काटा तो कांग्रेस पार्टी ने इसपर माफी मांगी.

Congress Wrong Flag Controversy: कांग्रेस एक बार फिर भारत के नक्शे से छेड़छाड़ को लेकर विवादों में घिर गई है. इस बार मामला केरल कांग्रेस का है, जिसने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ऐसा भारत का मैप शेयर किया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के हिस्से पाकिस्तान और चीन के नक्‍शे में द‍िखा द‍िए गए. विवाद बढ़ते ही कांग्रेस ने पोस्ट डिलीट कर दिया और माफी मांग ली, लेकिन तब तक भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया. भाजपा ने मौका देखते ही हमला कर द‍िया. लिखा, ये गलती नहीं, पैटर्न है.

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने X पर लिखा, “यह चौंकाने वाला है लेकिन आश्चर्यजनक नहीं. कांग्रेस का यह कोई पहली बार नहीं है. कर्नाटक, तमिलनाडु और अब केरल हर जगह कांग्रेस की इकाइयों ने भारत का विकृत नक्शा साझा किया है. क्या अब यह कांग्रेस की आधिकारिक लाइन है? क्या यह अपने आकाओं को खुश करने के लिए भारत की जमीन सौंपने की नीति है?” भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस अपनी टुकड़े-टुकड़े मानसिकता से बाज नहीं आ रही. क्या ये वही कांग्रेस है जो PoK पर एक शब्द नहीं बोलती?”

पहले भी आ चुका है कांग्रेस का विवादों में नाम

यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस भारत के नक्शे को लेकर विवादों में फंसी हो. हाल ही में कर्नाटक कांग्रेस और तमिलनाडु कांग्रेस की सोशल मीडिया इकाइयों ने भी ऐसे पोस्ट किए थे जिनमें भारत की संप्रभुता से समझौता झलकता था. इससे पहले कांग्रेस नेता अजोय कुमार के सिक्किम को लेकर विवादित बयान पर भी पार्टी बैकफुट पर आ चुकी है. अब केरल कांग्रेस के इस नक्शे ने कांग्रेस की सोशल मीडिया रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

कांग्रेस की सफाई बेअसर

केरल कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “नक्शे को अनजाने में इस्तेमाल किया गया, हमें खेद है, लेकिन भाजपा इसे रणनीतिक सोच का हिस्सा बता रही है. अब सवाल ये है कि क्या बार-बार भारत की एकता और भूगोल को लेकर लापरवाही केवल इत्तेफाक है या फिर कांग्रेस के अंदर कुछ ऐसा चल रहा है जिसे बार-बार गलती कह कर नहीं छिपाया जा सकता?

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

homenation

अपने पैर पर कुल्‍हाड़ी मारने की ठाने बैठी है कांग्रेस, तीसरी बार दोहराई गलती

Read Full Article at Source