Trending GK: जिस शहर में गए हैं पीएम मोदी, वहां है दुनिया का सबसे चौड़ा चौराहा

4 hours ago

Last Updated:July 04, 2025, 11:26 IST

General knowledge, GK Trending News: पोर्ट ऑफ स्‍पेन काफी चर्चा में है. यह त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी है. पीएम नरेन्‍द्र मोदी के दौरे के बाद यह सुर्खियों में है.आइए आपको बताते हैं इसकी खास बातें...

 जिस शहर में गए हैं पीएम मोदी, वहां है दुनिया का सबसे चौड़ा चौराहा

Port of Spain airport, General knowledge, GK Trending: पोर्ट ऑफ स्‍पेन की खास बातें.

हाइलाइट्स

चर्चा में है पोर्ट ऑफ स्पेन.1757 में राजधानी बना पोर्ट ऑफ स्पेन.देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बंदरगाह.

General knowledge, GK Trending News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा चर्चा में है.क्या आप जानते हैं कि इस छोटे से द्वीपीय देश की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन कितनी शानदार और खास है? ये कोई आम राजधानी नहीं, बल्कि एक ऐसा शहर है जहां इतिहास, संस्कृति, प्रकृति और व्यापार सब कुछ एक साथ देखने को मिलता है. इस बहाने आइए हम जानते हैं उस शहर से जुड़ी कुछ मजेदार और काम की बातें, जो आपको अगली बार किसी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में काम आ सकती हैं.

Where is Port of Spain: पोर्ट ऑफ स्पेन कहां है?

पोर्ट ऑफ स्पेन,त्रिनिदाद द्वीप के उत्तर-पश्चिम में बसा एक छोटा लेकिन बेहद महत्वपूर्ण शहर है.यह देश की राजधानी है और लगभग 1757 से राजधानी की भूमिका निभा रहा है. इसके चारों ओर समुद्र, हरियाली और इतिहास की झलक मिलती है.

Port of Spain News:देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बंदरगाह

यह शहर समुद्र के किनारे बसा होने के कारण देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बंदरगाह है.यहीं से तेल, गैस और अन्य सामान दुनिया भर में भेजे जाते हैं. यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर पियारको अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो अमेरिका,कनाडा, यूरोप और लैटिन अमेरिका से जुड़ा हुआ है.

Port of Spain City: दुनिया का सबसे चौड़ा चौराहा

शहर के बीचोबीच बना क्वींस पार्क सवाना एक बड़ा मैदान है, जिसे दुनिया का सबसे चौड़ा चौराहा भी कहा जाता है. इसके आसपास बने बॉटेनिकल गार्डन यानी वनस्पति उद्यान में 200 साल पुराने पौधे और दुर्लभ पेड़ आज भी मौजूद हैं.

कार्निवल: दुनियाभर में प्रसिद्ध

यहां का कार्निवल दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यह उत्सव रंग-बिरंगे कपड़े, नाच-गाने और स्टील पैन नामक संगीत वाद्य यंत्र के साथ मनाया जाता है, जो यहीं बना था. स्थानीय लोग इसे अपनी पहचान मानते हैं.

ब्रिटिश शैली की इमारतें

यहां ब्रिटिश शैली की इमारतें,चर्च,संग्रहालय और पुराने भवन हैं, जो इसकी समृद्ध विरासत की गवाही देते हैं.रेड हाउस,हॉली ट्रिनिटी गिरजाघर और मैग्निफिसेंट सेवन नामक सात ऐतिहासिक इमारतें आज भी सैलानियों का ध्यान खींचती हैं.

भारतीय मूल के 40 प्रतिशत लोग

त्रिनिदाद और टोबैगो में करीब 40 प्रतिशत लोग भारतीय मूल के हैं. वे उस समय आए थे जब अंग्रेज उन्हें काम के लिए ले गए थे. आज ये भारतीय मूल के लोग वहां के नेता, कलाकार, लेखक और शिक्षक बन चुके हैं.

Success Story: कबाड़ी वाले की बेटी ने रचा इतिहास, मिली 55 लाख की नौकरी

भारत के साथ संबंध

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जा रहा है.साथ ही व्यापार, संस्कृति, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भारत और इस देश के बीच सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. अब अगर कोई आपसे पूछे कि पोर्ट ऑफ स्पेन कहां है तो आप बता सकते हैं कि ये सिर्फ कोई साधारण शहर नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भारतीय जुड़ाव से भरा एक खूबसूरत केंद्र है.जहां से भारत और कैरेबियन देशों के रिश्ते और भी गहरे हो रहे हैं.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

homecareer

Trending GK: जिस शहर में गए हैं पीएम मोदी, वहां है दुनिया का सबसे चौड़ा चौराहा

Read Full Article at Source