Last Updated:September 30, 2025, 12:14 IST

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई की मां डॉ. कमलताई गवई 5 अक्टूबर को अमरावती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी विजयादशमी समारोह में मुख्य अतिथि होंगी. यह आयोजन श्रीमती नरसम्मा महाविद्यालय मैदान किरण नगर में होगा. RSS का कहना है कि कमलताई को उनके सामाजिक कार्यों और विदर्भ में शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए निजी तौर पर आमंत्रित किया गया है. लेकिन, CJI के परिवार से जुड़ाव के कारण यह स्थानीय कार्यक्रम राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गया है. यह आयोजन 40 साल पुरानी गवई परिवार और RSS की मुलाकात की विरासत को भी जीवंत करता है.
डॉ. कमलताई श्री दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं और विदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षा विशेषज्ञ के रूप में जानी जाती हैं. RSS ने इस निमंत्रण को अपनी व्यापक सामाजिक पहुंच का हिस्सा बताया है. संगठन के बौद्धिक प्रकोष्ठ प्रज्ञा प्रवाह के प्रमुख जे. नंदकुमार इस समारोह में मुख्य भाषण देंगे. RSS का शताब्दी वर्ष एक लाख से अधिक हिंदू समाज सम्मेलनों, हजारों संगोष्ठियों और घर-घर संपर्क कार्यक्रमों के साथ भव्य स्तर पर मनाया जा रहा है. कमलताई जैसे सम्मानित व्यक्तियों को शामिल कर RSS अपने दायरे को पारंपरिक समर्थकों और राजनीतिक नेताओं से आगे बढ़ाना चाहता है. यह आयोजन ऐतिहासिक भी है. न्यूज 18 के दस्तावेजों के अनुसार 1981 में नागपुर में RSS के तृतीय वर्ष शिक्षण समापन समारोह में CJI के पिता आरएस गवई शामिल हुए थे. आरएस गवई पूर्व गवर्नर और रिपब्लिकन आंदोलन के दिग्गज नेता थे. वे सामाजिक असमानता और गुरुकुल व्यवस्था की आलोचना करते थे, लेकिन RSS के मंचों पर भी नजर आए.
1969 में उनकी एक तस्वीर वरिष्ठ RSS नेताओं के साथ एक बड़े आयोजन में बोलते हुए दर्ज है. यह दर्शाता है कि महाराष्ट्र में राजनीति, विचारधारा और सामाजिक धाराएं अक्सर अनपेक्षित रूप से एक-दूसरे से मिलती हैं. कमलताई का यह मंच चार दशक बाद उस विरासत को दोहराता है. उनके बड़े बेटे और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता राजेंद्र गवई ने कहा- हम अपनी मां के फैसले का समर्थन करेंगे. व्यक्तिगत और राजनीतिक संबंध अलग हैं. हम अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करते. कुछ खबरों में दावा किया गया कि कमलताई ने निमंत्रण ठुकरा दिया था, लेकिन स्थानीय आयोजकों ने न्यूज 18 से कहा कि कोई ऐसा पत्र नहीं है और कमलताई ने शामिल होने का वादा किया है. CJI बीआर गवई के पद के कारण यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है. उनके परिवार का RSS के साथ जुड़ाव न्यायपालिका और संगठन के बीच संतुलन को दर्शाता है. RSS का कहना है कि यह निमंत्रण केवल कमलताई के सामाजिक योगदान को सम्मान देने के लिए है, लेकिन इसका प्रतीकात्मक महत्व अनदेखा नहीं किया जा सकता.
यह आयोजन महाराष्ट्र की सामाजिक-राजनीतिक गतिशीलता को भी उजागर करता है, जहां विचारधाराएं एक-दूसरे से टकराती और मिलती हैं. यह विजयादशमी उत्सव, जो सामान्य रूप से स्थानीय होता, अब राष्ट्रीय महत्व का हो गया है. गवई परिवार की यह भागीदारी RSS के शताब्दी वर्ष को और खास बनाती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 30, 2025, 12:14 IST