Rain Alert: 9 जिलों में 48 घंटों तक मूसलाधार बारिश, IMD की आ गई चेतावनी, हड्डियां गलाने वाली होगी प्रचंड ठंड

1 day ago

Last Updated:January 06, 2026, 15:00 IST

मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का आलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का ये अलर्ट बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति से बने मौसमी प्रणाली के आधार पर है. मौसम विभाग ने बताया कि जहां एक तरफ उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड है, तो दूसरी और तामिलनाडु में भी गलाने वाली ठंड पड़ रही है. हालांकि, कड़ाके की ठंड के बीच मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है.

9 जिलों में 48 घंटों तक मूसलाधार बारिश, IMD की ने प्रचंड ठंड की वार्निंगमौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है. (फोटो-पीटीआई)

Rainfall Alert: मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को सुधार के बाद बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु के जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि हाल के दिनों में हल्की बारिश हुई हैं, इसकी वजह से कई इलाकों में कड़ाके की ठंडी पड़ रही है. इन सबके बीच मौसम विभाग ने डेल्टा और उत्तरी तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के सेंट्रल हिस्सों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बाद अब एक नया मौसमी प्रणाली बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि लो-प्रेशर एरिया में बदल गया है. ऐसा उम्मीद है कि कि यह सिस्टम अगले 24 घंटों में एक और मजबूत होकर डीप लो-प्रेशर एरिया बनाएगा, जिससे तमिलनाडु और आस-पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर बारिश की संभावना बढ़ जाएगी.

9 जिलों में बारिश होगी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तमिलनाडु के 9 जिलों में और बंगाल की खाड़ी में गिर रहीं नदियों के मुहाने वाले भागों में 9 जनवरी से से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 48 घंटों तक लगातार बारिश होने की संभावना है. जिन जिलों पर सबसे ज्यादा असर पड़ने की उम्मीद है, उनमें मायिलादुथुराई, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, तंजावुर, पुदुकोट्टई और रामनाथपुरम शामिल हैं. इनके अलावे विल्लुपुरम, कुड्डालोर के साथ-साथ मायिलादुथुराई, तिरुवरूर, नागपट्टिनम और तंजावुर जिलों में 10 जनवरी को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि जैसे-जैसे यह मौसम प्रणाली बंगाल की खाड़ी के ऊपर आगे बढ़ेगी और मजबूत होगी, तटीय और अंदरूनी जिलों में लगातार बारिश हो सकती है.

इन तटीय इलाकों में होगी बारिश

आईएमडी की ओर से यह भी बताया गया कि बुधवार को तमिलनाडु के तटीय जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, जो कि सबसे ज्यादा बारिश वाले दिनों से पहले होगी. इसके अलावा, मंगलवार और बुधवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी में सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की उम्मीद है, जिससे सड़क और रेल यात्रा प्रभावित हो सकती है.

कई इलाकों में पाला गिरने का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि नीलगिरी और कोडाइकनाल इलाकों में कुछ जगहों के लिए पाला पड़ने की चेतावनी जारी की गई है. इन इलाकों में रात और सुबह के समय न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आने की संभावना है. आईएमडी ने जिला प्रशासन, किसानों, मछुआरों और संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और आधिकारिक सलाह मानने का आग्रह किया है, क्योंकि अगले कुछ दिनों में मौसम की स्थिति बदलती रहने की उम्मीद है.

(IANS से इनपुट्स)

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 06, 2026, 15:00 IST

homenation

9 जिलों में 48 घंटों तक मूसलाधार बारिश, IMD की ने प्रचंड ठंड की वार्निंग

Read Full Article at Source