सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली को बड़ी सौगातों का ऐलान किया. इसमें सबसे बड़ी सौगात मुनक नहर और यमुना किनारे की परियोजनाओं को लेकर रही. रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि मुनक नहर के पास 5,000 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क के साथ ही यहां एक भव्य छठ घाट भी विकसित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पर्व मना सकें.
इसके अलावा दिल्ली के शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई देश की पहली हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन का शुभारंभ किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गुप्ता ने बताया कि शालीमार बाग में नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं, और पूरे दिल्ली में 44,000 नई लाइटें लगाकर रोशनी और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.
उधर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों को राहत पहुंचाने और प्रदेश को जल्द पटरी पर लाने के लिए कई बड़े कदमों का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में मिट्टी और रेत को साफ करने का काम शुरू करेगी. यह अभियान 2300 गांवों में चलाया जाएगा, जहां प्रत्येक गांव में सरकार की ओर से सफाई अभियान संचालित होगा.
सीएम मान ने बताया कि मरे हुए जानवरों को दफनाने, गांवों में फॉगिंग कराने और बीमारियों से बचाव के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. उन्होंने भरोसा जताया कि 25 सितंबर तक सफाई और राहत का काम पूरा कर लिया जाएगा ताकि समय पर अगली फसलों की बुआई हो सके. 15 अक्टूबर तक सभी कार्य पूरे कर दिए जाएंगे.
September 13, 2025 19:22 IST
PM मोदी की मां के AI वीडियो के मामले में कांग्रेस के खिलाफ FIR दर्ज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां की एआई वीडियो के मामले में शनिवार को कांग्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. एफआईआर में कांग्रेस और कांग्रेस आईटी सेल का नाम दिया गया है. बीजेपी की शिकायत पर दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में कांग्रेस के खिलाफ यह केस फाइल किया गया है. पिछले दिनों इस वीडियो को लेकर काफी विवाद हुआ था. बीजेपी ने कांग्रेस पर इस वीडियो को लेकर करारा प्रहार किया था.
September 13, 2025 18:32 IST
झारखंड के धनबाद में कोयला संयंत्र में 100 फुट ऊंचा भंडारगृह ढहा, फंसे हुए मजदूर को बचाया गया
झारखंड के धनबाद जिले में ‘भारत कोकिंग कोल लिमिटेड’ (बीसीसीएल) के कमांड क्षेत्र में थोक सामग्रियों के भंडारण के लिए बनाया गया 100 फुट ऊंचा भंडार गृह ढह गया. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मलबे में फंसे एक श्रमिक को बचा लिया गया है. बाघमारा अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि बाघमारा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल ब्लॉक-2 क्षेत्र के मधुबन वाशरी में शुक्रवार देर रात यह हादसा हुआ था. बीसीसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
September 13, 2025 13:55 IST
दिल्ली में ताज पैलेस होटल को मिली बम की धमकी
दिल्ली के मशहूर ताज पैलेस होटल में शनिवार को अचानक बम की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक होटल मैनेजमेंट को एक मेल मिला था, जिसमें बम रखे होने की बात कही गई थी. इसके बाद तुरंत पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और पूरे होटल परिसर की गहन तलाशी ली.
कई घंटे की जांच-पड़ताल के बाद सुरक्षा एजेंसियों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस ने इस धमकी को हो़क्स कॉल (झूठी सूचना) घोषित कर दिया है.
September 13, 2025 12:46 IST
बाढ़ राहत के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किए बड़े ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों को राहत पहुंचाने और प्रदेश को जल्द पटरी पर लाने के लिए कई बड़े कदमों का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में मिट्टी और रेत को साफ करने का काम शुरू करेगी. यह अभियान 2300 गांवों में चलाया जाएगा, जहां प्रत्येक गांव में सरकार की ओर से सफाई अभियान संचालित होगा.
सीएम मान ने बताया कि मरे हुए जानवरों को दफनाने, गांवों में फॉगिंग कराने और बीमारियों से बचाव के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. उन्होंने भरोसा जताया कि 25 सितंबर तक सफाई और राहत का काम पूरा कर लिया जाएगा ताकि समय पर अगली फसलों की बुआई हो सके. 15 अक्टूबर तक सभी कार्य पूरे कर दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इस मिशन में कोई भी NGO या संस्था सहयोग करना चाहे तो उसका स्वागत है. इसके तहत 2300 गांवों में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे और सरकार 550 एंबुलेंस उपलब्ध कराएगी. फिलहाल 713 गांवों में पशुओं के प्रभावित होने की जानकारी है, जहां सफाई का काम जारी है. किसानों को चारे की सफाई के लिए पोटाश भी दिया जाएगा.
September 13, 2025 11:51 IST
मुनक नहर के पास सड़क, यमुना किनारे नया छठ घाट... सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली को दी सौगात
दिल्ली के शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई देश की पहली हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन का शुभारंभ किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गुप्ता ने मंच से संबोधन करते हुए क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं.
रेखा गुप्ता ने कहा, ‘यह वैन शालीमार बाग के लिए एक बड़ी सौगात है, जो बिजली आपूर्ति में रुकावटों को कम करेगी. आने वाले समय में यह व्यवस्था पूरे दिल्ली में लागू होगी.’
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में क्षेत्र के लिए कई अन्य परियोजनाओं का भी ऐलान किया. उन्होंने बताया कि शालीमार बाग में नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं, और पूरे दिल्ली में 44,000 नई लाइटें लगाकर रोशनी और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा, मुनक नहर के पास 5,000 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़क का निर्माण शुरू होने जा रहा है, जहां एक नया छठ घाट भी बनेगा.
गुप्ता ने कहा, ‘मुनक नहर हादसे के पीड़ित परिवारों को मदद दी गई है, और अब दिल्ली सरकार नहर की देखरेख, बैरिकेडिंग और साफ-सफाई की जिम्मेदारी लेगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.’
September 13, 2025 10:42 IST
दिल्ली पुलिस ने मथुरा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, भारी मात्रा में असलहा बरामद
दिल्ली के नॉर्थ जिले की सराय रोहिल्ला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मथुरा में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस की इस छापेमारी में 14 पिस्तौल, एक मुस्केट गन और भारी मात्रा में असलहा बनाने का कच्चा माल बरामद किया गया है.
पुलिस ने बताया कि यह फैक्ट्री मथुरा के अनैर्दा गढ़ी गांव में चल रही थी, जहां से आरोपी शिव चरण को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान मौके से 350 से अधिक देसी हथियार बनाने का सामान भी जब्त किया गया है.
September 13, 2025 10:12 IST
नासिक में घर में घुसकर महिला से लूटपाट, CCTV में कैद हुई वारदात
नासिक से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. पंचवटी इलाके में दो अज्ञात युवक घर में घुसकर एक महिला से लूटपाट करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.
फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों आरोपी महिला के घर में घुसे और उसकी सोने की चैन छीनकर मौके से फरार हो गए. अचानक हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यहां देखें वीडियो
September 13, 2025 09:28 IST
'पूरे देश ने फिल्म को नकार दिया...' बंगाल फाइल्स की पहली स्क्रीनिंग पर बोले टीएमसी नेता
कोलकाता में आज ‘द बंगाल फाइल्स’ की पहली स्क्रीनिंग होने जा रही है. फिल्म का फोकस 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे, नोआखली के दंगों और विभाजन की विभीषिका पर है, जिसे अग्निहोत्री ने हिंदू नरसंहार के रूप में पेश किया है. उनकी फिल्म को लेकर शुरू हुई बहस ने सियासी रंग ले लिया है. TMC नेता कुणाल घोष ने फिल्म को खारिज करते हुए कहा, ‘पूरे देश ने इस फिल्म को नकार दिया है. अगर दो-चार लोग इसे घर पर या कहीं और देख भी लें, तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यह प्रोपेगेंडा है, जिसे बंगाल की जनता स्वीकार नहीं करेगी.’
September 13, 2025 09:26 IST
अमित शाह जा रहे गुजरात, बीजेपी ने तेज की तैयारियां
गृह मंत्री अमित शाह आज देर शाम गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचने वाले हैं. अमित शाह के दौरे से पहले गुजरात बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. अमित शाह का यह दौरा राज्य की विकास परियोजनाओं को गति देने और आगामी चुनावी तैयारियों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. रविवार को वे गांधीनगर और अहमदाबाद में तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इनमें विकास परियोजनाओं के उद्घाटन, जनसभाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात शामिल हो सकती है.