Live now
Last Updated:September 02, 2025, 08:57 IST
Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार को बड़ी सौगात देंगे, वहीं सेमीकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन शुरू का शुभारंभ करेंगे. दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली दंगा मामले में गिरफ्तार उमर खालिद, शरजील...और पढ़ें

दिल्ली हाईकोर्ट आज मुख्य आरोपियों उमर खालिद, शरजील इमाम, खालिद सैफी और सात अन्य की जमानत याचिकाओं पर आदेश सुनाएगा.
आज का दिन देश के लिए कई मायनों में बेहद अहम साबित होने वाला है. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करेंगे, तो वहीं देश की टेक्नोलॉजी क्षमता को नई उड़ान देने वाले सेमीकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे.
दूसरी ओर, सुप्रीम कोर्ट में आज एक महत्वपूर्ण संवैधानिक मुद्दे पर सुनवाई होगी. दरअसल राष्ट्रपति और राज्यपालों के लिए विधेयक को मंजूरी देने की समयसीमा तय किए जाने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट ने 14 सवाल पूछे है, जिस पर शीर्ष अदालत आज दूसरे पक्ष की दलीलें सुनेगी.
उधर मुंबई में चल रहे मराठा आंदोलन पर आज दोपहर 3 बजे बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. दिल्ली दंगा साजिश केस में भी बड़ा फैसला आ सकता है. दिल्ली हाईकोर्ट आज मुख्य आरोपियों उमर खालिद, शरजील इमाम, खालिद सैफी और सात अन्य की जमानत याचिकाओं पर आदेश सुनाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 02, 2025, 08:57 IST