Last Updated:December 04, 2025, 11:06 IST
Today Live Updates: बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत याचिका पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने खारिज की. गुजरात ATS ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बिक्रम सिंह मजीठिया पटियाला की नई नाभा जेल में बंद हैं. (फाइल फोटो)
शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. आय से अधिक संपत्ति (DA) मामले में दाखिल उनकी जमानत याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
उधर गुजरात ATS ने एक बड़े जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं, जिन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नौसेना को नौसेना दिवस पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘इंडियन नेवी के सभी लोगों को नेवी डे की बधाई. हमारी नेवी बहुत हिम्मत और पक्के इरादे की पहचान है. वे हमारे किनारों की सुरक्षा करते हैं और हमारे समुद्री हितों को बनाए रखते हैं.’
December 4, 202511:06 IST
बड़ी मुसीबत में इंडिगो, आज भी कई उड़ानें रद्द
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस समय बड़ी मुसीबत में घिरी हुई है. कहीं तकनीकी वजह, तो कहीं क्रू मेंबर्स की कमी से इंडिगो की 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं. मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में 42, मुंबई में 33, दिल्ली में 38, अहमदाबाद में 25, इंदौर में 11, हैदराबाद में 19, सूरत में 8 और कोलकाता में 10 सहित कई एयरोपोर्ट से बीते दो दिन में कंपनी की 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं. पढ़ें विस्तार से खबर…
December 4, 202510:59 IST
'हमारे समुद्री हितों की रक्षक...' नौसेना दिवस पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘इंडियन नेवी के सभी लोगों को नेवी डे की बधाई. हमारी नेवी बहुत हिम्मत और पक्के इरादे की पहचान है. वे हमारे किनारों की सुरक्षा करते हैं और हमारे समुद्री हितों को बनाए रखते हैं. हाल के सालों में, हमारी नेवी ने आत्मनिर्भरता और मॉडर्नाइज़ेशन पर ध्यान दिया है. इससे हमारे सुरक्षा तंत्र को मज़बूती मिली है. मैं इस साल की दिवाली कभी नहीं भूल सकता, जो मैंने INS विक्रांत पर नेवी के लोगों के साथ बिताई. इंडियन नेवी को उनके आगे के कामों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’
December 4, 202510:41 IST
गुजरात से ISI के 2 जासूस गिरफ्तार, एक था आर्मी में सूबेदार
गुजरात ATS ने एक बड़े जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं, जिन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है.
सूत्रों के मुताबिक, महिला आरोपी को दमन से और पुरुष आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया गया है. दोनों काफी समय से पाकिस्तान के संपर्क में थे और लगातार संवेदनशील जानकारियां साझा कर रहे थे.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार पुरुष आरोपी एके सिंह भारतीय सेना में सूबेदार रह चुका है. यह भी सामने आया है कि वह पाकिस्तानी हैंडलर्स को न सिर्फ महत्वपूर्ण जानकारी देता था, बल्कि उनकी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन्स में भी मदद करता था.
गुजरात ATS का मानना है कि आरोपी एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं, जिनकी गतिविधियां सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा थीं. दोनों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि उनके संपर्क में और कौन-कौन लोग थे तथा कितनी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाई गई है.
December 4, 202510:36 IST
बिक्रम मजीठिया को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, आय से अधिक संपत्ति मामले में नहीं मिली बेल
शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. आय से अधिक संपत्ति मामले में दाखिल उनकी जमानत याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
मजीठिया ने इस केस में राहत मिलने की उम्मीद से हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन कोर्ट ने दलीलों को स्वीकार नहीं किया और स्पष्ट रूप से कहा कि इस चरण में उन्हें बेल देने का कोई आधार नहीं बनता.
क्या है मामला?
मजीठिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा मामला दर्ज है, जिसमें उन पर कथित तौर पर अपनी घोषित आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, निवेश करने और बेहिसाबी धन का उपयोग करने के आरोप हैं. जांच एजेंसियां लंबे समय से उनकी संपत्तियों और वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 04, 2025, 10:34 IST

44 minutes ago
