LIVE: आवारा कुत्तों के मामले पर SC नाराज, सभी राज्यों से 3 नवंबर तक मांगा जवाब

3 hours ago

आवारा कुत्तों के बढ़ते मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. कोर्ट ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान अदालत ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि, ‘कोर्ट के आदेश के बाद अब तक जवाब क्यों नहीं दाखिल किया गया?’ कोर्ट ने केंद्र शासित प्रदेशों को भी नोटिस जारी कर जल्द जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

वहीं चुनाव आयोग आज देशभर में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर बड़ा ऐलान करने वाला है. चुनाव आयोग आज शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है, जिसमें SIR अभियान को लेकर तारीख की घोषणा का अनुमान है. माना जा रहा है कि UP, MP समेत 10 से 15 राज्यों में SIR की घोषणा हो सकती है.

उधर राजधानी दिल्ली में देर रात दो अलग-अलग इलाकों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. राजौरी गार्डन में पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी. उधर आस्था कुंज इलाके में ATS टीम और फरार बदमाश तेजा उर्फ भरत के बीच मुठभेड़ हुई. आरोपी मर्डर केस में फरार था और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के एक पार्क में छिपा हुआ था. पुलिस ने सरेंडर करने को कहा तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिए. जवाबी कार्रवाई में तेजा के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

October 27, 2025 12:56 IST

गेटवे ऑफ इंडिया को गेट ऑफ वर्ल्ड में बदलने का विचार... मैरीटाइम समिट में अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘…ये पल जो है वो इंडिया का मैरीटाइम मूवमेंट है. जहां से ये गेटवे ऑफ इंडिया गेट ऑफ वर्ल्ड में बदलने का विचार मंथन इस समिट के अंदर होने वाला है. पिछले दशक में मैरीटाइम समिट ने ये सिद्ध कर दिया है कि मैरीटाइम इकोनॉमी में हमने जो गहरे संरचनात्मक सुधार किए हैं इसके आधार पर भारत अब एक उभरती हुई सशक्त ताकत बनकर विश्व के मैरीटाइम नक्शे पर आज बड़े दमखम के साथ खड़ा है…’

October 27, 2025 12:23 IST

युद्ध हमारे दरवाजे पर भी दस्तक दे रहा था... पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय रक्षा विनिर्माण सोसायटी (SIDM) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘हाल ही में पहलगाम हमले के बाद, जिस तरह से हमने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, उसके बाद स्थितियां कुछ ऐसी बनी थीं, कि युद्ध हमारे दरवाजे पर भी दस्तक दे रहा था. हमारी सेनाएं किसी भी स्थिति में अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन मैं बस यह कहना चाहता हूं, कि दुनिया में शांति और नियम-कानून में अनिश्चितता बढ़ गई है. इसलिए उस अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए, हमें हर डोमेन को, सावधानी से विश्लेषण करते हुए, अपने कदम उठाने होंगे…’

October 27, 2025 11:43 IST

'पूरे देश में लोग परेशान...' डिजिटल अरेस्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, CBI को सौंपी जांच

डिजिटल अरेस्ट से जुड़े मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई हुई. अदालत ने मामले पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर पूरे देश में लोग परेशान हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही.’

सॉलिसिटर जनरल (SG) ने अदालत को बताया कि इस मामले पर उनकी एक विस्तृत बैठक हुई है और केंद्र सरकार जल्द ठोस कदम उठाने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) को सौंप दी है.

October 27, 2025 10:55 IST

आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, सभी राज्यों से 3 नवंबर तक मांगा जवाब

आवारा कुत्तों के बढ़ते मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. कोर्ट ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया है.

सुनवाई के दौरान अदालत ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि, ‘कोर्ट के आदेश के बाद अब तक जवाब क्यों नहीं दाखिल किया गया?’ कोर्ट ने केंद्र शासित प्रदेशों को भी नोटिस जारी कर जल्द जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को भी फटकार लगाई, यह कहते हुए कि इस गंभीर मुद्दे पर केंद्र को स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए.

वहीं, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और एमसीडी दिल्ली ने अपनी ओर से जवाब दाखिल कर दिया है. सुनवाई के दौरान एक एनजीओ ने कोर्ट को बताया कि वह इस मामले में पार्टी बनना चाहता है, जिसके लिए उसने रजिस्ट्री में आवश्यक शुल्क जमा करा दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि आवारा कुत्तों से जुड़ी घटनाओं पर राज्यों को जवाबदेही से नहीं बचा जा सकता, और इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी.

October 27, 2025 10:36 IST

BSF को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई 5 किलो हेरोइन बरामद

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को एक बड़ी सफलता मिली है. बीएसएफ ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भेजी गई 5.3 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये आंकी गई है.

सूत्रों के अनुसार, यह बरामदगी जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में बीएसएफ और पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई. बीएसएफ के जवानों ने आज सुबह करीब 6 बजे भारतीय सीमा में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मंडराते हुए देखा. तुरंत अलर्ट जारी किया गया और इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान जवानों को दो संदिग्ध पैकेट मिले. जब इनकी जांच की गई, तो इनमें से 5.3 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई.

बीएसएफ के DIG ने बताया कि यह बरामदगी पाकिस्तान की ओर से भारत में नशे की खेप पहुंचाने की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करने में महत्वपूर्ण साबित हुई है. उन्होंने कहा, ‘हमारे जवानों की सतर्कता के कारण पाकिस्तान की एक और साजिश नाकाम हो गई है.’

October 27, 2025 09:53 IST

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी छठ की शुभकामनाएं, आज ढलते सूर्य को अर्घ्य देंगे श्रद्धालु

आस्था, श्रद्धा और लोकसंस्कृति के प्रतीक छठ महापर्व पर देशभर में उत्साह और भक्ति का माहौल है. इस पावन अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छठ महापर्व के अवसर पर आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिये कहा, “महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूं. यह त्योहार सूर्य देव और छठी मईया की उपासना करने तथा मां प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. मेरी मंगलकामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करें तथा हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करे.’

October 27, 2025 09:29 IST

कंगना रनौत की आज बठिंडा कोर्ट में पेशी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज बठिंडा की JMIC कोर्ट में पेश होंगी. यह पेशी दादी मोहिंदर कौर की ओर से दायर मानहानि मामले के सिलसिले में होगी. जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर को कंगना रनौत के वकील ने कोर्ट में एक अर्जी दायर कर 27 अक्टूबर दोपहर 2 बजे पेश होने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दी थी.

यह मामला उस समय का है जब किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने एक ट्वीट में बुजुर्ग महिला किसान की तुलना शाहीन बाग की बिलकिस बानो से की थी, जिसके बाद बठिंडा की मोहिंदर कौर ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था.

कंगना की पेशी को देखते हुए बठिंडा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो.

Read Full Article at Source