LIVE: बंगाल में आफत का तीसरा दिन, स्‍कूल-कॉलेज बंद, अभी तक 10 की मौत

5 days ago

Last Updated:September 24, 2025, 08:59 IST

IMD Weather Today: दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में नया सिस्‍टम डेवलप होने की वजह से पूर्वी भारत में जोरदार बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिम बंगाल और राजधानी कोलकाता के लिए ताजा अपडेट जारी किया है.

 बंगाल में आफत का तीसरा दिन, स्‍कूल-कॉलेज बंद, अभी तक 10 की मौतIMD ने पश्चिम बंगाल और कोलकाता में 26 सितंबर 2025 तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. (पीटीआई/फाइल)

IMD Weather Today: मानसून की वापसी की प्रक्रिया भले ही शुरू हो चुकी है, लेकिन पूर्वी भारत के कई राज्‍यों में अभी भी मूसलाधार बारिश हो रही है. तेज बरसात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सड़क से लेकर रेलवे यार्ड तक पानी में डूब चुके है. दुर्गा पूजा का मजा किरकिरा हो गया है. मौसम वभिाग ने कई प्रभावित राज्‍यों के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक 26 सितंबर 2025 तक कोलकाता वासियों को भारी से बहुत भारी बारिश से छुटकारा मिलने वाला नहीं है. प्रकृति के प्रकोप और हालात को देखते हुए सरकार ने स्‍कूल-कॉलेज बंद करने की घोषणा की है. बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्‍यों में तेज बरिश की संभावना है. इसका असर बिहार और झारखंड जैसे प्रदेशों पर भी पड़ने की संभावना है.

कोलकाता में रातभर हुई तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया. हालात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में स्कूलों में दुर्गा पूजा की छुट्टियां पहले ही घोषित कर दी गई हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसे ध्‍यान में रखते हुए 24-25 सितंबर को स्कूल और कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया गया है. कोलकाता और दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में मंगलवार रात हुई तेज बारिश ने लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त कर दी. सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे बस-टैक्सी और अन्य सार्वजनिक परिवहन लगभग ठप हो गए. जलभराव और उफान लगे नालों के कारण शहर में कई रोजमर्रा की गतिविधियां प्रभावित हुईं. स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने सरकारी स्कूल और कॉलेजों में दुर्गा पूजा की छुट्टियों की तारीख पहले से घोषित कर दी है. राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने द्वीट किया, ‘राज्य में अभूतपूर्व आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है. मौजूदा स्थिति में हमारे छात्रों को राहत देने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री की सलाह को ध्यान में रखते हुए, कल और परसों यानी 24 और 25 सितंबर 2025 को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.’

गांगेय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव में, आज 23 सितंबर को गांगेय पश्चिम बंगाल, 26 तारीख तक ओडिशा, 26 और 27 सितंबर 2025 को तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। pic.twitter.com/yGtjmKOPdY

IMD ने बताई मूसलाधार बरिश की वजह

कोलकाता के कुछ हिस्सों में कुछ ही घंटों में 330 मिमी से ज्यादा बारिश हुई, जबकि शहर और उसके उपनगरों के ज्यादातर हिस्सों में औसतन 250 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. मंगलवार को कोलकाता में भारी मूसलाधार बारिश के कारण हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई, जिसके कारण कम से कम 30 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और कई अन्य में काफी देरी हुई. आईएमडी ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार तक दक्षिण बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक और नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

रेलवे यार्ड में घुसा पानी

मूसलाधार बारिश के कारण हावड़ा यार्ड और सियालदह यार्ड जैसे विभिन्न यार्डों में जलजमाव हो गया है. इसका असर ट्रेन सेवाओं पर पड़ा है. ईस्‍टर्न रेलवे के CPRO दिप्‍तीमॉय दत्‍ता ने बताया कि हमलोग सामान्य सेवाओं को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कई स्थानों पर पंप तैनात कर रहे हैं, लेकिन निचले इलाकों से सटे होने के कारण पानी वापस बह रहा है. हावड़ा डिविजन में उपनगरीय ट्रेनों को बहुत कम रद्द किया गया है. उन्‍होंने बताया कि केवल 22 स्थानीय ट्रेनों को रद्द किया गया है. सियालदह डिवीजन में उत्तर और मेनलाइन खंड में सामान्य ट्रेन सेवाएं भी फिर से शुरू कर दी गई हैं. केवल सियालदह और बालीगंज के बीच सियालदह-दक्षिण खंड में ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू नहीं हुई हैं. बालीगंज से आगे सेवाएं चल रही हैं. सर्कुलर रेलवे खंड में चूंकि जलजमाव अधिक गंभीर है, इसलिए सर्कुलर रेलवे सेवाएं फिलहाल नहीं चल रही हैं.

मुंबई में बारिश की चेतावनी

महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में लगातार बारिश की संभावना है, विशेष रूप से सप्ताह की शुरुआत और अंत में. फिलाल मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकारियों ने नागरिकों से भारी बारिश और गरज के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है. निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है और परिवहन सेवाओं में व्यवधान हो सकता है. निवासियों को स्थानीय मौसम अपडेट और सुरक्षा सलाह का पालन करने की सलाह दी गई है. यह पूर्वानुमान महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र के साथ मानसून की गतिशील प्रकृति को उजागर करता है, जिससे मौसम से संबंधित व्यवधानों की आशंका में सतर्कता और तैयारी की आवश्यकता पर जोर दिया गया है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 24, 2025, 05:48 IST

homenation

LIVE: बंगाल में आफत का तीसरा दिन, स्‍कूल-कॉलेज बंद, अभी तक 10 की मौत

Read Full Article at Source