ISI की 'S1 यूनिट' का कच्चा चिट्ठा; भारत के खिलाफ 25 साल की साजिश हुआ डीकोड!

8 hours ago

Last Updated:November 09, 2025, 12:11 IST

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की सबसे सिक्रेट यूनिट को डिकोड कर दिया है. इस यूनिट का काम भारत में दहशत फैलाने वाले आतंकवादियों को तैयार करना होता है. इस यूनिट को हेड करते हैं सेना के बड़े पद से रिटायर दो जवान.

ISI की 'S1 यूनिट' का कच्चा चिट्ठा; भारत के खिलाफ 25 साल की साजिश हुआ डीकोड!कैसे पाक फौज के जवान आतंकवादियों को ट्रेनिंग देते हैं.

नई दिल्ली: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) हमेशा भारत के खिलाफ साजिश रचती रही है. आईएसआई की गुप्त यूनिट भारत के खिलाफ दहशतगर्द को ट्रेन करती है. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने रविवार को इसकी सबसे खतरनाक और गुप्त यूनिट ‘S1’ का राज बेपर्दा कर दिया है.

दरअसल, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इसे डीकोड कर ISI की रीढ़ की हड्डी का पोल खोल दिया है. आईएसआई की ये वही यूनिट है जो भारत को अपना नंबर वन टारगेट मानती है. भारत में मानकर 1993 मुंबई बम ब्लास्ट से लेकर पहलगाम हमले तक की साजिशें रचती रही. न्यूज़18 इंडिया को मिले विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, ‘S1’ यानी ‘सब वर्शन वन’ ISI की यूनिट है.

गाजी वन’ और ‘गाजी टू

25 साल पहले (2000 के आसपास) बनाई गई, जो ड्रग्स तस्करी से फंडिंग कर हिज्बुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों को ट्रेनिंग देती है. इसका हेडक्वार्टर इस्लामाबाद में है. इसके लीडरश रिटायर्ड पाक आर्मी कर्नल रैंक के दो अफसर करते हैं, जिनका कोडनेम- ‘गाजी वन’ और ‘गाजी टू’.

हुलिया कैसा होता

सूत्र बताते हैं कि S1 के ट्रेनर लंबे बाल, सलवार-कुर्ता पहनकर ‘तंजीम उस्ताद’ कोडवर्ड से पाक कैंपों में घुसते हैं. वे IED-बम बनाने, हथियार चलाने और ब्लास्ट की ट्रेनिंग देते हैं. ट्रेनिंग लेने वाले आतंकियों को भी पता नहीं कि ट्रेनर ISI से संबंधित हैं. यूनिट के सदस्यों के पास भारत के हर कोने के नक्शे हैं. फंडिंग ड्रग्स से आती है. हेरोइन तस्करी से करोड़ों जुटाए जाते हैं, जो दुबई के खातों से पाकिस्तान पहुंचते हैं. 2021-22 में फारूक अहमद नायकू जैसे आरोपी ने 2 करोड़ से ज्यादा श्रीनगर के बैंक खातों में जमा करवाए थे, जो हिज्बुल तक पहुंचे.

हावाला से आतंकियों तक पहुंचते हैं पैसे

यह खुलासा हवालामनी, कश्मीर हमलों और 2022 के 6.9 लाख हवालामनी बरामदगी से जुड़ा है. भारतीय एजेंसियों ने S1 को पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि यह कश्मीर में ड्रग्स-आतंक का जाल बुनती है. सूत्रों का कहना है कि S1 ने 1993 मुंबई ब्लास्ट से पहलगाम तक साजिशें रचीं. अब पाक कनेक्शन की तह खोदी जा रही. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी, ‘यह यूनिट सक्रिय है, कश्मीर में खतरा बरकरार है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

November 09, 2025, 12:11 IST

homenation

ISI की 'S1 यूनिट' का कच्चा चिट्ठा; भारत के खिलाफ 25 साल की साजिश हुआ डीकोड!

Read Full Article at Source