INDIA-इजराइल ही नहीं बड़े देश भी... हफिज सईद के बहाने किसपर निशाना साध रहा पाक

12 hours ago

Last Updated:May 02, 2025, 12:31 IST

Hafiz Saeed Video: कुख्यात आतंकवादी सरगना हाफिज सईद का एक वीडियो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने फिर किया जारी किया है. वह वीडियो में कहता दिख रहा है, 'भारत और इजराइल समेत दुनिया के कई बड़े देश पाकिस्तान की एटमी मि...और पढ़ें

INDIA-इजराइल ही नहीं बड़े देश भी... हफिज सईद के बहाने किसपर निशाना साध रहा पाक

भारत के साथ और किसको धमकी दे रहा हाफिज सईद.

हाइलाइट्स

हाफिज सईद ने भारत और सहयोगियों को धमकी दी.पाकिस्तान ने हाफिज सईद का वीडियो जारी किया.वीडियो का मकसद आतंकवादी संगठनों में जोश भरना है.

Hafiz Saeed Video: पहलगाम हमले के बाद एक बार फिर से आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का सरगना हाफिज सईद फिर से चर्चा में है. इस चर्चा के पीछे खुद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई है. पहलगाम हमले के बात से हाफिज सईद के वीडियो लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के जुड़े लोगों द्वारा जारी किए जा रहे हैं. आईएसआई ने एक बार फिर से हाफिज सईद का वीडियो जारी किया है. इसमें वह भारत और उसके मित्र देशों को धमकी देते हुए दिख रहा है.

अपने नए वीडियो में हाफिज सईद भारत और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते नजर आ रहा है. अपने वीडियो में वह कह रहा है कि आज यहूदियों, ईसाइयों और हिंदुओं सहित पूरी दुनिया पाकिस्तान को टारगेट कर रही है. आपको बता दें कि एटमी ताकत वाला पाकिस्तान ने दुनिया में बड़ी-बड़ी जंगें लड़कर कई सुपर पावर को शिकस्त दी. पाकिस्तान की मिसाइल टेक्नोलॉजी के दायरे में सिर्फ इंडिया और इजराइल ही नहीं.. विश्व के बड़े देश भी हैं. पाकिस्तान अपने एटमी मिसाइलों का रेंज भारत को मदद करने वाले देशों तक बढ़ा दिया है.

भारत और उसके सहयोगियों को धमकी
भारत के खुफिया एजेंसियों का मानना है कि इस तरह के पुराने वीडियो जारी करने के पीछे पाकिस्तान का अपना एक मकसद है. ऐसे वीडियो के जरिए भारत और उसका साथ दे रहे सहयोगी देशों को अपने एटम बम की चेतावनी दे रहा है. यानी वह आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ दे रहे देश को धमकाना चाहता है. दूसरी तरफ ऐसे वीडियो का मकसद आतंकवादी संगठनों में जोश भरना है. आतंकवादी संगठन लश्कर पहलगाम में हुए अटैक के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है. ऐसे में जब हाफिज सईद के पुराने जोश भरे वीडियो दिखाकर पाकिस्तानी साबित करना चाहता है कि उसके पास अभी हाफिज जिंदा है.

कहां है हाफिज सईद
कहने के लिए तो हाफिज सईद पाकिस्तान की जेल में बताया जाता है, जबकि सच्चाई उसके उलट है. हाफिज कभी जेल में रहता ही नहीं. वह हमेशा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के सेफ हाउस में पाकिस्तान सेना के कमांडो और अपने विश्वासपात्र सहयोगियों के साथ रहता है. जहां से वह भारत के खिलाफ लगातार आतंकवादी साजिशों को रचने में लगा रहता है. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह वीडियो आने वाले समय में पाकिस्तान को उल्टा पड़ सकते हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

INDIA-इजराइल ही नहीं बड़े देश भी... हफिज सईद के बहाने किसपर निशाना साध रहा पाक

Read Full Article at Source