Last Updated:July 08, 2025, 11:46 IST
India-US Trade Deal : भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अभी तक भले ही फाइनल नहीं हो पाई है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने 14 देशों पर नया टैरिफ ठोक दिया है. इसमें सबसे ज्यादा टैरिफ भारत के पड़ोसी देश म्यामार पर ल...और पढ़ें

ट्रंप ने भारत से ट्रेड डील जल्द फाइनल होने का दावा किया है.
हाइलाइट्स
भारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द फाइनल हो सकती हैट्रंप ने सोशल मीडिया पर ट्रेड डील का संकेत दियाअमेरिका ने 14 देशों पर नया टैरिफ लगायानई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से लगाए गए टैरिफ को लागू करने की डेडलाइन आ चुकी है. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित सभी देशों को 9 जुलाई तक की मोहलत दी थी. अप्रैल में टैरिफ का ऐलान होने के बाद से ही भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की कोशिशें शुरू कर दी थी. वॉशिंगटन में लंबी बातचीत करके लौटे भारतीय दल ने भी ट्रेड डील पर अंतरिम सहमति बनने का दावा किया था. आज सभी की निगाहें अमेरिका पर ही टिकी हैं. इससे पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर बड़ा इशारा कर दिया है.
ट्रंप ने भारत से ट्रेड डील जल्द फाइनल होने का दावा किया है.
ट्रंप ने एक तरफ तो जापान और दक्षिण कोरिया सहित 14 देशों पर नया टैरिफ लगा दिया तो दूसरी ओर भारत के साथ ट्रेड डील लगभग फाइनल होने का संकेत दे डाला. उन्होंने कहा, ‘हम भारत के साथ डील पूरी करने के काफी करीब हैं. हमने यूके के साथ डील की है, हमने चीन के साथ भी व्यापार समझौता पूरा किया है, जल्द ही एक और पूरा करेंगे. आगे हम यह नहीं सोचते कि और भी डील पूरी करेंगे. लिहाजा बाकी देशों को सिर्फ एक लेटर भेजकर टैरिफ लगाने की सूचना देंगे.’
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह लेटर जापान के पीएम को भेजा है.
ट्रंप बोले- लेटर भेजना शुरू
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम बाकी देशों को पत्र भेजकर बता रहे हैं कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा. उनमें से कुछ को इसे स्वीकार करने में दिक्कत हो सकती है तो हम कुछ एडजस्ट कर लेंगे. हम किसी के साथ भी गलत नहीं करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर उन्होंने लेटर की कॉपी भी पोस्ट की है. इसमें बताया है कि किस देश को कितना टैरिफ देना होगा. इस लेटर में उन देशों के नाम हैं, जिनके साथ अमेरिका कोई व्यापार समझौता नहीं चल रहा है.
ट्रंप के लेटर में खुली धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने लेटर में देशों को खुली धमकी दी है. उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को भेजे पत्र में लिखा, ‘अगर किसी कारणवश आप टैरिफ बढ़ाने की सोच रहे हैं तो इतना जरूर समझ लीजिएगा कि आपकी ओर से जो भी टैरिफ बढ़ाया जाएगा, उसमें यह 25 फीसदी जोड़कर हम लगाएंगे. ऐसा ही पत्र दुनिया के अन्य देशों को भी भेजा गया है, जिन पर अमेरिका टैरिफ लगाना चाहता है.’
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi